Nojoto: Largest Storytelling Platform
shashisaini2241
  • 61Stories
  • 160Followers
  • 746Love
    5.3KViews

Shashi Saini

जमाना चाहेगा तुम्हे हराना छिपाना पर तुम चांद ना भी बन सको तो जुगनू की तरह चमकते रहना ❤ poetry lover and some time write something. beacouse I love writing and lerning poetry and sayri,s..... 💞💞

  • Popular
  • Latest
  • Video
f2169c8be90b7ed68c31879c8c11437a

Shashi Saini

White साथ
.......................... 
तुझे सोचूं फिर एक बात लिखूँ
 जज्बात लिखूं या हालात लिखूँ
तुझे साथ लिखूँ 
या तेरे साथ की वजाहत लिखूं
तुझे याद लिखूँ
यह दोस्ती की सौगात लिखूँ
तेरे साथ वाली ठिठोलियां लिखूं
या बेवकूफी भरी बातें लिखूँ
तुझे बेबाक लिखूं 
या आजाद लिखूं
तुझे नेहमत लिखूं 
या फरियाद लिखूं
तुझे लिख तो दूं मैं वजह भी 
बता तेरी कौनसी बात लिखूँ
❤💐🌹🌺😍

©Shashi Saini
  #Shiva #साथ
f2169c8be90b7ed68c31879c8c11437a

Shashi Saini

White किसी को नफ़रत है मुझसे
और कोई प्यार कर बैठा

किसी को यक़ीन नहीं मुझपे
और कोई एतबार कर बैठा है

कितनी अज़ीब है न ये दुनिया
कोई मिलना भी नहीं चाहता

और कोई इंतजार कर बैठा.......
❤️‍🔥🥀✍️

©Shashi Saini
  #Sad_Status
f2169c8be90b7ed68c31879c8c11437a

Shashi Saini

White उम्र गुजर गयी साहब
 नखरे दिखाने की 
जिम्मेदारीयों की बेडियों ने 
कुछ इस कदर ज़कडा है 
जैसे अमरबेल ने 
नीम को 😔

©Shashi Saini
  #Sad_Status
f2169c8be90b7ed68c31879c8c11437a

Shashi Saini

आज फिर दिल उदास है मेरा 
आज फिर किसी अपने ने ही 
दिल दुखाया है 😏

©Shashi Saini
  #dhoop 
#
f2169c8be90b7ed68c31879c8c11437a

Shashi Saini

White सोच छोटी और रुतबे हजार रखते है, 
ना जाने कुछ लोग 
 क्यू ये बार-बार करते है ,
 नजाकत छोड़ कर 
शरमो-हया कि 
 संस्कार अपनों के 
क्यू तार-तार करते है, 
 तुम्हारी तो बस सोच होती है
पूंछो उस अबला से जो बेगुनाह 
होकर भी गुनाहगार होती है। 😔

©Shashi Saini
  #good_night_images
f2169c8be90b7ed68c31879c8c11437a

Shashi Saini

White ये रूबरु कौन है मेरे 
जो मुझसी दिखती है 
शायद ख़्वाहिशें है मेरी 
वक्त की गुज़ारिशों तले 
जो दब सी गई थी,

©Shashi Saini
  #short_shyari 
#hunarbaaz 
ख़्वाहिशें

#short_shyari #hunarbaaz ख़्वाहिशें

f2169c8be90b7ed68c31879c8c11437a

Shashi Saini

जब भी तेरे ख़्वाब आते हैं 
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

मुस्कुराहट के सैलाब लाते हैं 
जब भी तेरे ख़्वाब आते हैं 

दिल के तार खिलखिँलाते हैं 
जब भी तेरे ख़्वाब आते हैं  

नींदो में बेचैन कर जाते हैं 
जब भी तेरे ख़्वाब आते हैं 

कुछ खुशियाँ कुछ आँसू दे जाते हैं 
जब भी तेरे ख़्वाब आते हैं 

हम खुद से तेरे हो जाते हैं 
जब भी तेरे ख़्वाब आते हैं जब भी तेरे ख़्वाब आते हैं ❣️
,,,,,,  ,


#together  #hunarbaaz

जब भी तेरे ख़्वाब आते हैं ❣️ ,,,,,, , #together #hunarbaaz

f2169c8be90b7ed68c31879c8c11437a

Shashi Saini

White एक खत लिखा है मैंने इश्क़ के नाम 
  खत लिखा है बेनाम सा, 
रहता है कोई मेरे दिल में रूह में 
   बनके  अंजान सा, 
जिसका होना मुझमें लगता है मुझे 
  मुझसे बसी  हुई मेरी जान सा , 
जिसे चाहूँ मै बताना जोर जोर से 
महसूस करती हूँ जिसे मेरी शान सा, 
सांसे लेना भी बेमानी लगे उस बिन 
ये दिल अब मेरा नहीं रहा बेईमान सा 
एक खत लिखा है मैनें इश्क़ के नाम 
खत लिखा है बेनाम सा ।❤

©Shashi Saini
  #flowers  खत
f2169c8be90b7ed68c31879c8c11437a

Shashi Saini

तुमने हि सिखाई है ये बेईमानी दुनिया भर कि, 
तुम पहली  चीज हो जिसे मैने खुद से भी 
छिपाया है। 😍

©Shashi Saini
  #sadak  बेईमानी

#sadak बेईमानी

f2169c8be90b7ed68c31879c8c11437a

Shashi Saini

White जरुरी नहीं इश्क़ सालों , महिनों, और दिनों का हो 
पल भर का इश्क़ ही काफी है जिंदगी गुजारने के लिए ❤

©Shashi Saini
  #flowers  इश्क़

#flowers इश्क़

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile