Nojoto: Largest Storytelling Platform
vifabrication1062
  • 26Stories
  • 26Followers
  • 247Love
    1.2KViews

Priyanka patil

Life is hard but not impossible

  • Popular
  • Latest
  • Video
f28bc79420b7839cb061ae4ba3a09a41

Priyanka patil

डॉक्टर के मुताबिक, पेनिस में पूरी तरह से तनाव का आना दो चीजों पर निर्भर करता है एक मानसिक स्थिति और दूसरी शारीरिक स्थिति। विचारों से, ख्यालों से और स्पर्श यानी छूने से दिमाग में सेक्स का सेंटर उत्तेजित होता है जिससे पूरे बदन में खून का बहाव तेज होता है, और लिंग में कुछ ज्यादा बहाव होता है। नतीजन, उसमें उत्तेजना आती है।


लंबी-लंबी सांसें लेनी चाहिए

लंबी-लंबी सांसें लेनी चाहिए

यकीनन, इसके लिए सही हॉर्मोन और सही माहौल की जरूरत पड़ती है। इसका मतलब यह हुआ कि इस तंत्र प्रणाली में अगर कहीं भी गड़बड़ हुई तो लिंग के तनाव में कमी आ सकती है। खासतौर पर एक बार फेल हो जाने के बाद, दोबारा फेल हो जाऊंगा, यह डर आदमी के मन में घर कर जाता है और आइंदा जब भी वह सेक्स की कोशिश करता है तो उसके दिमाग में यह बात आ जाती है कि अगर मैं नहीं कर पाया तो। ऐसे नेगेटिव ख्याल आएं तो उस वक्त आदमी को लंबी-लंबी सांसें लेनी चाहिए।


छुटकारा पाने के लिए करें ऐसा

छुटकारा पाने के लिए करें ऐसा

अगर पुरुष के पेनिस में एक अवस्था में सही उत्तेजना आती हो (उदाहरण के लिए सुबह के समय, पेशाब करते वक्त, नींद में या मास्टरबेशन के वक्त) पर दूसरी अवस्था में उत्तेजना न आती हो तो समस्या मानसिक होती है शारीरिक नहीं। अगर समस्या शारीरिक होगी तो तनाव की कमी हर अवस्था में महसूस होगी। जब भी नेगेटिव ख्याल मन में आएं, उस वक्त एंग्जाइटी या तनाव पैदा हो जाता है जिससे छुटकारा पाने के लिए धीरे-धीरे लंबी सांसें लेना एक उपाय है। इससे किसी भी प्रकार की एंग्जाइटी कई बार अपने आप कम हो जाती है।

खास दवाएं भी उपलब्ध हैं

खास दवाएं भी उपलब्ध हैं

अगर एंग्जाइटी ज्यादा हो तो कुछ खास दवाएं भी उपलब्ध हैं। ऐंटी-एंग्जाइटी दवाएं, कभी-कभार थोड़े समय के लिए सेक्स से पहले ली जा सकती हैं। नेगेटिव विचारों को खत्म करने में ये कभी-कभी सहायक हो सकती हैं। दूसरा, खून के बहाव की कमी की वजह से अगर आपकी समस्या है तो उससे फौरन छुटकारा पाने के लिए देसी वायग्रा या वायग्रा 50 व 100 मिलीग्राम की मात्रा में ली जा सकती है।

नोट: वायग्रा, देसी वायग्रा या टेस्टेस्टोरॉन हॉर्मोन अपने डॉक्टर की सलाह से ही लें।

24 घंटे में एक बार
वायग्रा को सेक्स से एक घंटा पहले खाली पेट लें। इसका असर एक घंटे में शुरू होकर 4-6 घंटे तक रहता है। इसे 24 घंटे में एक ही बार लिया जा सकता है। यह दवा कई बार एंग्जाइटी वालों में यानी डर या चिंता से आई हुई तनावहीनता या तनाव कम होने में भी काफी फायदा कर सकती है।

जांच करा लेनी चाहिए
एक-दो बार सेक्स करने के बाद आहिस्ता-आहिस्ता ये दवाएं कम कर सकते हैं। 4-5 सेक्स के बाद तो शायद आपको इनकी जरूरत ही न पड़े। अगर आपकी उम्र 60-65 साल से ऊपर है तो आपका टेस्टेस्टोरॉन हॉर्मोन लेवल बढ़ाने से भी यह समस्या दूर हो सकती है। इसके लिए पहले जांच करा लेनी चाहिए कि आपके इस हॉर्मोन में कमी है या नहीं।

​टेस्टेस्टोरॉन जरूरी
टेस्टेस्टोरॉन के लेवल की जांच सही तरीके से होनी चाहिए। सुबह के समय खाली पेट 15 मिनट के अंतर पर तीन बार खून का सैम्पल लिया जाता है। जैसे नौ बजे, सवा नौ बजे और साढ़े नौ बजे। फिर इन तीनों सैम्पलों को मिक्स करने के बाद ही इसकी जांच करवाइए क्योंकि टेस्टेस्टोरॉन में हर 15 मिनट में उतार-चढ़ाव होता है। अगर इसमें कमी आ जाए तो भी लिंंग में तनाव में कमी आ सकती है।

उड़द की दाल खाएं
अगर टेस्टेस्टोरॉन में कमी आ जाए तो भी तनाव में कमी आ सकती है। इसका इलाज पहले आप नेचरल तरीके से करने की कोशिश करें। उड़द की दाल हफ्ते में दो बार गाय के घी में लहसुन का तड़का देकर लीजिए। साथ, ही योग में सूर्य नमस्कार क्रिया भी हॉर्मोन के नियंत्रण में सहायक हो सकती है।

दवाएं भी ले सकते हैं
अगर, इससे फायदा न हो तो आप टेस्टेस्टोरॉन या पुरुष हॉर्मोन की दवाएं भी ले सकते हैं। बाजार में कृत्रिम या सिंथेटिक टेस्टेस्टोरॉन उपलब्ध हैं। उसे लिया जा सकता है और उससे यह कमी पूरी हो सकती है, साथ-साथ लिंग के तनाव में इजाफा हो सकता है।

नोट: अगर आदमी की उम्र 45 वर्ष से ऊपर है तो सिंथेटिक हॉर्मोन की दवा लेने से पहले प्रोस्टेट (पौरुष ग्रंथि) की जांच-पड़ताल करवाना बहुत ही आवश्यक है।

सेक्स के लिए भी अच्छा आयुर्वेद
आयुर्वेद से भी इसमें फायदा हो सकता है लेकिन आयुर्वेद में व्यक्ति का वात, पित्त या कफ दोष देखकर उसे समझकर उसको संतुलन में लाया जाता है। लेकिन इसमें इलाज लंबे समय तक चल सकता है। आयुर्वेद में बताया गया है कि जो पूरे शरीर के लिए अच्छा वह सेक्स के लिए भी अच्छा होता है।

    
टाइमलेसनेस - जब समय का वजूद पूरी तरह खत्म हो जाता है |
अगला लेख
फोरस्किन के नीचे एक छोटी-सी गांठ पड़ गई है, क्या करना चाहिए?

©Priyanka patil
  health tips

health tips #विचार

f28bc79420b7839cb061ae4ba3a09a41

Priyanka patil

इसे सुनें
🔱#महाकाल 🔱 के चेले 🔱 है 🙏 #कोन से 🙏 अकेले है 🙏: हम तो महाकाल के दीवाने हैं क्या आप भी 🔱#महाकाल 🔱 के चेले 🔱 है 🙏 कोन से 🙏 अकेले है 🙏. हम भी महाकाल के भक्त हैं. आप मानोगे नहीं, भगवान भोलेनाथ हमारे हर कष्ट और दूर किए हैं.

©Priyanka patil
  mahakal ka divana

mahakal ka divana #शायरी #कोन

f28bc79420b7839cb061ae4ba3a09a41

Priyanka patil

तुम बहुत पसंद हो मुझे वजह,
मत पूछना मालूम नहीं मुझे 💚🌹

©Priyanka patil
  i
f28bc79420b7839cb061ae4ba3a09a41

Priyanka patil

लिंग को मोटा करने के 16 उपाय – Ling Ko Mota Karne Ke 16 Gharelu Nuskhe
नियमित रूप से व्यायाम करें
धूम्रपान बंद करें
पेट की चर्बी कम करें
पैल्विक मांसपेशियों का व्यायाम
मेडिटेशन करें
विटामिन ए का सेवन करें
विटामिन बी का सेवन करें
विटामिन डी का सेवन करें

©Priyanka patil
  heath tips

heath tips #विचार

f28bc79420b7839cb061ae4ba3a09a41

Priyanka patil

सांस लेने से तेरी याद आती है,
सांस नहीं लेता तो जान भी जाती है,
कह दू कैसे की इस सांस से जिंदा हूं मै,
ये सांस भी तो तेरी याद के बाद ही आती है।

©Priyanka patil
  love
f28bc79420b7839cb061ae4ba3a09a41

Priyanka patil

सच जान लो अलग होने से पहले,
सुन लो मेरी भी अपनी सुनने से पहले,
सोच लेना मुझे भुलने से पहले,
रोई है बहुत ये आंखे मुस्कुराने से पहले।

©Priyanka patil
  teri yaade

teri yaade #शायरी

f28bc79420b7839cb061ae4ba3a09a41

Priyanka patil

nice
f28bc79420b7839cb061ae4ba3a09a41

Priyanka patil

उसकी मोहब्बत लाख छुपाई ज़माने से मैंने,मगर आँखों में तेरे अक्स को छुपा न सका। कभी तुम आ जाओ ख्यालों में और मुस्कुरा दूँ मैं, इसे गर इश्क़ कहते हैं तो हाँ मुझे इश्क़ है तुमसे। मोहब्बत क्या है चलो दो लफ़्ज़ों में बताते हैं, तेरा मजबूर करना और मेरा मजबूर हो जाना।

©Vi fabrication


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile