Nojoto: Largest Storytelling Platform
riyazulhaqueansa6502
  • 15Stories
  • 61Followers
  • 89Love
    0Views

Riyazulhaque Ansari

assistant teacher

  • Popular
  • Latest
  • Video
f46ce1935f29ea2d780772db263e77dd

Riyazulhaque Ansari

ज़रा सा नर्म क्या किया, मैंने ,रुख अपना।
वो खुद को,शेर समझ बैठे।


आ गए गर तुम शिकंजे में,जान जाओगे।
कितनी बड़ी भूल कर बैठे। ABC

ABC

f46ce1935f29ea2d780772db263e77dd

Riyazulhaque Ansari

अनसुलझे हो,सुलझाना मेरी फितरत में है।
तुमको चाहता हूं,तू तो मेरी हर धड़कन में है।
भूल जाऊं तुझे,ये उम्मीद ना रखना ,मुझसे।
आके देख ले तू,दर्द कितना तड़पन में है।। #मोहब्बत
f46ce1935f29ea2d780772db263e77dd

Riyazulhaque Ansari

बैठ के इंतेजार में उनके साहिल पे।
ना जाने कितना वक़्त गुजार दिया।
आए वो मिलने मुझसे मगर।
दिल को मेरे झकझोर दिया।
देख के उनके हालात मैं इस तरह।
तड़प उठा पानी बिन मछली की तरह।
जानना चाहा जो मैं उनसे उनके हालात।
हाथ रख के होंठो को सिल दिया।। sahil- नदी का किनारा

sahil- नदी का किनारा

f46ce1935f29ea2d780772db263e77dd

Riyazulhaque Ansari

गर उनसे जरा सी मुलाक़ात हो जाती।
आंखों से सही पर बात हो जाती।
देख के उनको हुस्न को नज़रे झुका लेता।
उनके छूने s ही पानी शराब हो जाती।। मन

मन

f46ce1935f29ea2d780772db263e77dd

Riyazulhaque Ansari

गुलाब tu hai gulab,main Hun पंखुड़ी।
मै तुझसे जुड़ा,तू है मुझसे जुड़ी।
तू है गुलाब....
दोनों कब हैं,अलग हुए
सिर्फ एक बार हैं जीवन में मिले
साथ देते देते हो जाते फना
दूसरों का सजाने नया शमा.. 
तू है गुलाब मै हूं पंखुड़ी...।। #गुलाब #तू#मैं
f46ce1935f29ea2d780772db263e77dd

Riyazulhaque Ansari

मैंने तेरे लिए मैंने तेरे लिए,तुमने मेरे लिए।
गम को छोड़ा,खुशी के लिए।
मिले थे जिस मोड़ पे पहली दफा।
जिंदगी कुर्बान उस खुशी के लिए...
मैंने तेरे लिए...........
मोहब्बत थी तभी तो मिले हम।
इनायत थी तभी तो जुड़े हम।
होंगे ना जुदा कभी ये वादा रहा।
मै बना तेरे लिए,तू बना मेरे लिए...
मैंने तेरे लिए..... #tereliye #मैं
f46ce1935f29ea2d780772db263e77dd

Riyazulhaque Ansari

घर के दीवार में,एक झरोखा रहने दो.
आती है सुबह ताज़ी हवा, रहने दो.
दिख जाता है बाहर का मंज़र इस झरोखे से।
अमन पसंद है मेरा शहर, मंजर यही रहने दो।।
संग संग गुजारे है हमने रात दिन यहां.
आए हैं मुश्किल में काम यहां.
ना मिटाओ ये गुलशन,गुलशन यही रहने दो।
मोहब्बत भरा शहर है मेरा,यही मोहब्बत रहने दो।। मेरा शहर#मोहब्बत वाला

मेरा शहरमोहब्बत वाला

f46ce1935f29ea2d780772db263e77dd

Riyazulhaque Ansari

सिखाती है हमें रोज नई सुबह
जिंदगी को अलग तरीके से जीने की कला
सुबह से मितली हमें नया ताकत,नई ऊर्जा
नई सुबह से ही तो नया एहसास मिलता है
गुलशन में तभी तो फूल खिलता है।
सुबह की वो लालिमा देती नया स्फूर्ति।
जिससे होती है हमारी पूर्ति।
वातावरण का नया अध्याय जुड़ जाता है
जब आसमान में सुबह नया सूरज निकल आता है।
मिलता है सबको अपने को ढालने का मौका।
खिलता है तब कहीं जाकर एक गुंचा। #Morning #नई सुबह

#Morning #नई सुबह

f46ce1935f29ea2d780772db263e77dd

Riyazulhaque Ansari

मां
मां तो जिंदगी है,मां एक निशानी है।
मां तो जन्नत है,सारी दुनिया दीवानी है।
मां सपना है, मां हकीकत है।
मां की बदौलत ए जिंदगी है।
मां दिल का सुकून,आंखो का नूर है।
मां के ही दम से तो सारा जहां है।
मां के क़दमों तले,सबकी जन्नत है।
मां तो मां है,मां का कोई मिसाल नहीं।
मां से ही तो हम है,हम से मां नहीं 
मां के आगे तो खुदा भी झुक गया।
क़दमों के नीचे,जन्नत रख दिया।
मां पे ये मेरी जां कुर्बान हैं।
मां नहीं तो जिंदगी सुनसान है।। मां#जिंदगी#जन्नत

मांजिंदगीजन्नत

f46ce1935f29ea2d780772db263e77dd

Riyazulhaque Ansari

रास्ता

एक सुनसान रास्ता।
तेरा और मेरा रास्ता।
सबका अलग जहां है।
ये तेरा,वो मेरा रास्ता।
इंसान हैं देखने मै लगता है।
शैतान हैं सोचने में लगता है।
इनका उनका,किसी का क्या वास्ता
एक सुनसान रास्ता.......
कठिन है डगर सभी जानते हैं।
मौत सच है सभी मानते हैं।
वक़्त के हाथों सबका हाल खस्ता।
एक सुनसान रास्ता.....
ये तेरा,वो मेरा रास्ता..... #रास्ता
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile