Nojoto: Largest Storytelling Platform
shayarbadnaam2588
  • 68Stories
  • 127Followers
  • 263Love
    0Views

SHAYAR BADNAAM

Artist

  • Popular
  • Latest
  • Video
f4f99c90ae951bb89637e14859a52912

SHAYAR BADNAAM

Hey, WhatsApp Messenger is a fast, simple and secure app that I use to message and call the people I care about. Get it for free at https://www.whatsapp.com/download/

Hey, WhatsApp Messenger is a fast, simple and secure app that I use to message and call the people I care about. Get it for free at https://www.whatsapp.com/download/

f4f99c90ae951bb89637e14859a52912

SHAYAR BADNAAM

फर्क नही अगर कुछ न चढ़ाया इस नवरात्रि
 माँ की थाली में
पर याद रहे 
 ना निकले माँ शब्द 
अब किसी भी गाली में #Happy Navratri

#Happy Navratri

f4f99c90ae951bb89637e14859a52912

SHAYAR BADNAAM

जिंदगी का एक पल काश कुछ इस कदर हो
मैं सों जाऊं थककर और सर उनकी गोद में हो
मेरे इन ख्वाबों में इतनी सच्चाई कहाँ
इस जिंदगी से मुझे अब कोई रुसवाई कहाँ

f4f99c90ae951bb89637e14859a52912

SHAYAR BADNAAM

बहुत याद आता है वो ज़माना
वो तुम्हारा हर-पल याद आना
तुम्हारी यादों का मेरी आँखों मे आंसू लाना
वो तुम्हे देखते ही मुस्कुराना
तुम्हे अपनी ज़िंदगी बनाना
सचमुच
बहुत याद आता है अब वो ज़माना

f4f99c90ae951bb89637e14859a52912

SHAYAR BADNAAM

बहुत कुछ सिखाया ज़िन्दगी ने 
जाने-अनजाने में
किताबों में तो वह दर्ज ही नही था
जो सबक सिखाया जमाने ने

f4f99c90ae951bb89637e14859a52912

SHAYAR BADNAAM

रात के अंधेरे कह गए चुपके से
अब तक वही आग जला रखी है
अरे
जिसे तुम्हारा चेहरा तक याद नही
तुमने दिल मे उसी की तस्वीर 
बना रखी है।

f4f99c90ae951bb89637e14859a52912

SHAYAR BADNAAM

उनकी एक मुस्कुराहट पर 
हम अपना होश गवां बैठे
अभी बस सम्भले ही थे 
की वो कमबख्त 
फिर से मुस्कुरा बैठे।

f4f99c90ae951bb89637e14859a52912

SHAYAR BADNAAM

भटकता हुआ ग़म यूँ  बेशर्मी से बोल आया
तुझे देख तन्हा 
आज मैं फिर तेरे पास चला आया

f4f99c90ae951bb89637e14859a52912

SHAYAR BADNAAM

होगा एक ख़ुबसूरत-सा जहां 
मरने के बाद भी
हम जियेंगे जिंदगी मरने के बाद भी

जिंदगी भर साथ निभाना था
किसे पता था आखिर एक दिन 
जिंदगी को ही छोड़ कर जाना था

तन्हा महसूस मत करना खुद को मेरी जान
मैं आऊंगा पोछने आसुंओ को तेरे
मरने के बाद भी

f4f99c90ae951bb89637e14859a52912

SHAYAR BADNAAM

दिल का अमीर
मुकद्दर का गरीब था
मिलना और मिलकर बिछड़ना मेरा नसीब था
चाह कर भी कुछ कर ना सका मैं
घर भी जलता रहा 
और समंदर भी करीब था

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile