Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser9043922684
  • 8Stories
  • 18Followers
  • 45Love
    0Views

बैरागी विवेक

i started writing poetry when i was 13 and i'm still writing but only when i feel any moment or deep pain.

  • Popular
  • Latest
  • Video
f5124c2c0a869c2c532cfec395d5fe9d

बैरागी विवेक

साथ तेरा जो छूट गया मैं शोर में तन्हा रहता हूं
इक कली खिली जो मुरझाई
मैं हरदम दिल से कहता हूं
तू याद ना कर उन लम्हों को जो साथ में उसके गुज़रे थे
तू याद ना कर उन वादों को जो तुझसे किया वो करते थे
तू देख ज़रा उन सपनों को जो टूट के ऐसे बिखर गए
ज़रा याद तो कर उन खाबों को जो टूट के भी हैं निखर गए
ये शोर सताएगा तुझको जब तक तू तन्हा रोएगा
बस रख तू हौसला सबर तो कर
क्यू ऐसे तुम हो सिहर गए #शोर #shor
f5124c2c0a869c2c532cfec395d5fe9d

बैरागी विवेक

कल्पना की डोर थामे चल रहा हूं सांस थामे
मर चुका हूं मैं या फिर से जी उठा हूं कल्पना में।
आंसूओं की बूंदों को भी रोक पाया मैं नहीं
शब्द लाखों बिलखते थे बोल पाया मैं नहीं।
जिस क़दर तन्हाइयों में मैं हूं सिमटा आज भी
कल्पना में हूं मैं जिंदा आज भी हूं राज़ ही। #कल्पना
f5124c2c0a869c2c532cfec395d5fe9d

बैरागी विवेक

माना मेरी खताएं थी लेकिन ये प्यार अधूरा क्यूं था
जान गया तुम तो हो बेवफा फिर भी चांद ये पूरा क्यूं था
दिल को अंधेरे में डुबोती 
आंखें तेरी बरस रही क्यू
दर्द पुराना बीत चुका फिर भी वो ज़ख्म भी हरा ही क्यू था
तुमको खुश करने की खातिर चला मैं अंगारों पे लेकिन
फिर भी  तुझ पर असर क्या होता 
प्यार मेरा बस मेरा जुनून था।
#onesidedlove #लेकिन #onesidedlove
f5124c2c0a869c2c532cfec395d5fe9d

बैरागी विवेक

आज उसका जन्मदिन है जिसके बिना मैं मर रहा हूं तिल तिल कर,
उसकी यादों में खोया रहता हूं,छुरियां चलती हैं इस दिल पर,
माना मैंने दिल दुखाया था उसका,
मगर अब काबू में मेरे जज्बात नहीं है
उसे भुला कर जीना मैं सीख जाऊं
शायद दिल के मेरे हालात नहीं है।
I miss you, and I'm sorry for every mistakes I've made
I'm sorry for every tear that flow from your cheeks. and at last I really miss you.I wanna be with you as we were before.

♾♨️🎉🎂🎁HAPPY BIRTHDAY🎁🎂🎉♨️♾

 #sad #birthday
f5124c2c0a869c2c532cfec395d5fe9d

बैरागी विवेक

मील के पत्थर अनोखे ,हैं अडिग ठहरे हुए से
ताकते हैं राहें उनकी,जो भी हैं गुज़रे हुए से
लोग मंज़िल तक की दूरी,को उन्हीं पर देखते हैं
सोचते हैं ना कभी,ये राहें उनकी जोहते हैं
ये अडिग हैं, ना हिलेंगे लौटकर शायद मिलेंगे
राहों में जब हों अंधेरे ,दिखते ना हों जब सवेरे
ये मिलेंगे ज्योति लेकर,कोई ना हो साथ तेरे 
ये चलेंगे साथी बन कर,डर लगे जो रास्तों की दूरियों से ऐ पथिक
पास जा कर पूछ ले उनसे तुझे वो वहीं मिलेंगे
मील के पत्थर अनोखे ,हैं अडिग ठहरे हुए से
ताकते हैं राहें उनकी,जो भी हैं गुज़रे हुए से। मील के पत्थर #milestones #raaste #andhera

मील के पत्थर #MileStones #raaste #andhera

f5124c2c0a869c2c532cfec395d5fe9d

बैरागी विवेक

हर तरफ चांद की चांदनी है
हर तरफ रौशनी हीरौशनी है
फिर भी मैं तनहा अकेला हूं
शायद किस्मत को मुझसे ही दुश्मनी है
अंधेरा है दिल में मेरे 
तड़पन रहती शाम सवेरे
कालिंदी के घने है पहरे
आकर मेरे दिल पर ठहरे
पीपल की उस सूखी डाल पर
बैठा चातक चीख रहा है
दूर से जलते घरोंदो को वो
भरी आंखों से देख रहा है
लुट गया जो संसार था उसका
बच्चे उसके प्यार वो उसका
अंधेरे ने लाखों ऐसे घरों को ऐसे फूंक दिया है
कालिंदी को भी उसने ही ये विकराल सा रूप दिया है
दूर खड़े परबत का चेहरा भी क्यू भयावह दिखता है
मैं हूं बैठा दूर कहीं मेरा सेहमा दिल ये लिखता है
चित्तकरें हैं चार दिशा से मुझको क्यू ये डरा रही हैं
रक्त मेरा है सूख रहा देखूं जब रात के पहरे को
काश समझ पाता मैं शीतल  श्यामल निशा (रात) के चेहरे को
लोग कसीदें पढ़ते हैं ये चांद नहीं है प्यार मेरा
देख घनेरी तमी (रात) का पहरा
जीना हुआ दुश्वार मेरा कालिंदी(रात) #darkpoetry #dark

कालिंदी(रात) #darkpoetry #Dark #कविता

f5124c2c0a869c2c532cfec395d5fe9d

बैरागी विवेक

खुशी के हो या गम के हो, 
हर दिन को सुखी कर देते हैं
हम ना जाने क्यू समझ ना पाए,
कष्ट वो कितना सहते हैं
ये चाहते हैं ना कुछ हमसे, 
बस सारी खुशियां देते हैं
पिता वही तो होते हैं,
हमें संभाला हमें दिखाई 
दुनिया और हर रास्ते
उतना कम है जितना भी  
हम करें पिता के वास्ते
ये शोहरत और ये दौलत
ये हैं इनकी ही बदौलत
दर्द भरे आलम को भी 
जो खुशियों से भर देते है
पिता वही तो होते हैं
पिता वही तो होते हैं
           -विवेक मिश्रा #father #pita #पिता #पापा
f5124c2c0a869c2c532cfec395d5fe9d

बैरागी विवेक

वो मेरे शहर की लड़की है
जो हंसे तो जैसे फूल खिले
चुप हो तो तारे छिप जाएं
उसके बालों का संदल ले
चंदन भी ऐसे इतराए
खुशी ही उसकी दुनियां मेरी
आज जो मुझपे भड़की है
वो मेरे शहर की लड़की है।
वो मेरे शहर की लड़की है। #ShaharKiLadki 
it was my first try on this app so plz tell me if it goes through your heart.

#ShaharKiLadki it was my first try on this app so plz tell me if it goes through your heart. #कविता


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile