Nojoto: Largest Storytelling Platform
meenudalal2559
  • 174Stories
  • 27Followers
  • 2.5KLove
    1.3LacViews

Meenu Dalal@185

Adhoori khaawishe purre Hum..... lambi zindagi waqt Kam....✍️ @185🌍 ek lamhee me lakho lamhee jii liye...... hr lamhee me hr lamhaa jiii liye .... numaish nhi kisi bhi lamhee se..... k hr lamhee se kai naye lamhee chura liye......🤩

  • Popular
  • Latest
  • Video
f583a1d4df077551f817abfb1319375a

Meenu Dalal@185

महफूज़ रखी है दिल में हर याद तुम्हारी !!
सहेजकर रखी है आंखों में सूरत तुम्हारी !!
मैं पलटकर जमाना क्या देखूं !!
मैंने हर सांस गिरवी रखी है मोहब्बत में तुम्हारी !!

©Meenu Dalal@185
  #185
f583a1d4df077551f817abfb1319375a

Meenu Dalal@185

दो चार लफ्ज़ लिखकर रोज़ मिटा देती हूं
लगता है इश्क़ इस लिखावट से नाराज़ बैठा है !!
मोहब्बत बयां करते करते दर्द लिख देती हूं
लगता है इश्क़ इसी दगा का मारा बैठा है !!
पलकों तले आसुओं को छुपा देती हूं
लगता है इश्क़ इन बेपरवाहियों में लिपटा बैठा है !!
हुस्न-ए-आशिक़ी की कहानियां सुना देती हूं
लगता है इश्क़ इन जिस्मानी किस्सों से हारा बैठा है !!
हर सवाल पे बेजवाब सा मुस्कुरा देती हूं
लगता है इश्क़ इसी लहज़े से आवारा बन बैठा है !!
हर जख्म को एक ही मरहम देती हूं
लगता है इश्क़ इसी बेवफ़ाई से किनारा कर बैठा है !!
उल्फत को कुरबत की जंजीरे बांध देती हूं
लगता है इश्क़ इन्ही बेड़ियों में जकड़ा बैठा है !!
बिन बोले सब आंखों से बयां कर देती हूं
लगता है इश्क़ इसी ख़ामोशी को इश्क़ मान बैठा है !!

©Meenu Dalal@185
  #185
f583a1d4df077551f817abfb1319375a

Meenu Dalal@185

थम ना जाए ये वक्त
जरा रफतार तो तेज कर !!
मिल ना पाए जिन ख्वाबों से
उनसे मुलाक़ात का वक्त तो तय कर !!
अनमोल किस्से भी बन जायेंगे जिंदगी में
जरा कुछ खताएं तो हसीन कर !!
रूठी है तक़दीर तो क्या हुआ
सिद्दत से एक कोशिश तो मनाने की कर !!
इश्क की राहों पे निकले हो
अब जरा इंतजार की हदें तो पार कर !!
दर्द-ए-मोहब्बत के सिर्फ किस्से सुने है
अब इस कहानी में अपना किरदार तो अदा कर !!

©Meenu Dalal@185
  #185
f583a1d4df077551f817abfb1319375a

Meenu Dalal@185

आहिस्ता आहिस्ता कोई दिल के कोने में आ बैठा
एक ख़्वाब जैसे मेरी लकीरों को आजमाने आ बैठा
भूल बैठी मैं दुनियां की रंगते पल भर के ख्याल से 
वो किस्सा फिर से मेरी रूह पे गहरे निशां देने आ बैठा

©Meenu Dalal@185
  #185
f583a1d4df077551f817abfb1319375a

Meenu Dalal@185

बंद थी मुद्दतों से जो यादों की तिज़ोरी
उसको पल भर की आहट ने खोलकर रख दिया
पलटकर एक कदम भी नहीं देखा मैंने 
मगर हर याद को शायद मैंने फिर से जी लिया
किस किस तसवीर को ओझल करूं मैं दिल से
हर बेजान चीज़ ने भी उसकी झलक को आइना बना लिया
रू-ब-रू खुद से भी नहीं हो पाती अब ये नज़रे मेरी
एक सूरत ने मेरी आंखों को ऐसा बंधी बना लिया

©Meenu Dalal@185
  #185
f583a1d4df077551f817abfb1319375a

Meenu Dalal@185

यूं ना शराब को जीने का सहारा बनाते
अगर तुम हमारी ज़िंदगी में ठहर जाते
चल बसी हैं जीने की चाहतें इस दिल से
तुम होते तो ये दर्द रूह पे बोझ ना होते

काश के वक्त रहते कुछ मसले सुलझा लेते 
अब यूं ना हकीकत से भाग रहे होते
सुकून के लम्हे होते मेरी आंखों में भी
अगर तुम ना मुझे अकेले छोड़ कर जाते

 हम अंधेरों में भी रोशनी ढूंढ लेते 
अगर ये हाथ तुम्हारे हाथों में होते
कैसी तन्हाई छोड़ गए हो तुम मेरे दिल में
तुम होते तो ज़िंदगी के सब अरमां मुकम्मल होते

©Meenu Dalal@185
  #185
f583a1d4df077551f817abfb1319375a

Meenu Dalal@185

मेरी मौजूदगी जब तुम्हारे लिए 'थी' बन जाए....!!
समझ जाना अब मुझे सोचना भी तुम्हे तकलीफ देगा...!!

©Meenu Dalal@185
  #185
f583a1d4df077551f817abfb1319375a

Meenu Dalal@185

अंधेरी रात हो
कड़कड़ाती ठंड हो
आसमां में लाखों सितारें हो
ये ज़मी चांद की दीवानी हो
मेरे पास मेरी तन्हाई हो
किसी की यादों की गहराई हो
ठंडी हवा का झोंका हो
बीच मझधार में मेरी नौका हो
प्याली एक चाय की हो
खुमारी दिल में मौसम के मिजाज़ की हो
 मन में आते हजारों सपने हो
काश हर ख़्वाब एक दिन हकीकत हो
मैं चाहूं जिसे वो मेरे पास हो
दिल में ना कोई अधूरी प्यास हो
ख्वाइश ना कोई लावारिश हो
मेरी जुनूनियत ही मेरी तलाश हो
मर मिटने को तैयार हो
मेरी मोहब्बत तुझपे यूं निसार हो

©Meenu Dalal@185
  #185
f583a1d4df077551f817abfb1319375a

Meenu Dalal@185

इन वादियों में कई राज दफन हैं
कुछ हसीं तो कुछ दर्द समेटे हुए हैं
बह ही जाना है इनको बहाव के साथ 
ये लहरें फिर भी किनारे से मिलने की जिद्द में हैं

©Meenu Dalal@185
  #185
f583a1d4df077551f817abfb1319375a

Meenu Dalal@185

दास्तां-ए-मोहब्बत महज लफ्जों में कहां सिमटती है
पल पल कुरबत की तपीस में तपती है
लाखों चेहरे हैं ज़माने में देखने को
मगर एक सूरत पे ही ज़िंदगी ठहर जाती है

लम्हों में जो गुजर जाए वो यादें कहां होती है
दिन रात एक ही ख्याल को बुनती रहती है
सांसों को चैन तो मिल ही जाता है 
मगर रोज एक ही कहानी दोहरानी पड़ती है

©Meenu Dalal@185
  #185
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile