Nojoto: Largest Storytelling Platform
adityamohapatra6554
  • 890Stories
  • 2Followers
  • 0Love
    20.6KViews

Aditya Mohapatra

  • Popular
  • Latest
  • Video
f9a5f9806c87a03c7c653996093d62c3

Aditya Mohapatra

Mohabaat Agar Sirf Chehre Se Ho
Toh Unki Tasvir Phone Se Meeta kar abhi bhul jayee hum,
Unki gali me kabhi kadam na rakhe aur unki seheer bhi chhod jayee hum .
Par jab Ishq ho unki baton se Ishq ho unki awaaz se
Ishq Ho Chat Karte Waqt Unke Paas Hone Ke Ahsaas Se
Toh Phir Kon Sa Tarika Apnaye Hum
Aye Khuda Usey Kaise Bhul Jaaye Hum.

f9a5f9806c87a03c7c653996093d62c3

Aditya Mohapatra

तेरे जाने के बाद
टूटे ख़्वाबों को जोड़ना मैंने सीख लिया है
तेरे यूँ सताने के बाद
अपनी ख़्वाहिशों को तोड़ना मैंने सीख लिया है
खुद के दायरें में रखता हूँ खुद को
अब बेवजह की नज़दीकियों को
छोड़ना मैंने सीख लिया है..

f9a5f9806c87a03c7c653996093d62c3

Aditya Mohapatra

रख सको तो एक निशानी हूं मैं
खो दो तो सिर्फ एक कहानी हूं मैं
रोक ना पाए जिसको ये सारी दुनिया
वो एक बूंद आंख का पानी हूं मैं....

सबको प्यार देने की आदत हैं हमें
अपनी अलग पहचान बनाने की आदत हैं हमें
कितना भी गहरा जख्म दे कोई
उतना ही ज्यादा मुस्कुराने की आदत हैं हमें...

इस अजनबी दुनिया में अकेला ख़्वाब हूं मैं
सवालों से खफा छोटा सा जवाब हूं मैं
जो समझ ना सके मुझे उनके लिए कौन
जो समझ गए उनके लिए खुली किताब हूं मैं....

आंख से देखोगे तो खुश पाओगे
दिल से पूछोगे तो दर्द का सैलाब हूं मैं
अगर रख सको तो एक निशानी हूं मैं
खो दो तो सिर्फ एक कहानी हूं मैं....

f9a5f9806c87a03c7c653996093d62c3

Aditya Mohapatra

तुम्हें मुस्कुराते हुए देखना
मेरी आदत सी हो गयी है
तेरी ये मोहब्बत भी
अब इबादत सी हो गई
इन बेचैन मेरी आँखों की
तू राहत सी हो गई है
हर बार ही दीदार
अब ये चाहत सी हो गई है..

f9a5f9806c87a03c7c653996093d62c3

Aditya Mohapatra

यादों का घर है
ख़्वाबों का शहर है
हक़ीक़त की दुनियाँ से हम बेख़बर हैं
ये वफ़ा ये मोहब्बत तुम्हीं को मुबारक़
हमारी नज़र में ये दोनों ज़हर है..

f9a5f9806c87a03c7c653996093d62c3

Aditya Mohapatra

सोचा ना था की
ऐसा कुछ हो जाएगा
जिसे सँभाला था इतनी सिद्दत से
वही मुझसे खो जाएगा
ये हँसता मुस्कुराता चेहरा भी रो जायेगा
ये जो आज मुझे कहता है अपना कल
किसी गैर का हो जायेगा..

f9a5f9806c87a03c7c653996093d62c3

Aditya Mohapatra

मन था ढेर सारी बातें करूं,
जो तुमसे कहनी थी
कुछ पूछना भी था,
कुछ जानना भी था,
कुछ बातें बचा रखी थी,
सुरमई शाम के लिए सोचा था कुछ मन की कहेंगे..
दो कप चाय और हाथों में हाथ होगा,
यह बारिश का मौसम और ठंडी हवा के झोंको के साथ मुझे निहारना और तारीफ करना और मेरा यूं शर्माना ।
कुछ इस तरह मन में होता कि कभी तो होता जब हम ढेर सारी बातें करते जो तुमसे कहनी थी ।

f9a5f9806c87a03c7c653996093d62c3

Aditya Mohapatra

हजारों ख्वाहिशे  दिल में लिए
ख्वाबो की जमीन पर कदम रखा था

मगर ख्वाहिशे तो ख्वाहिशे थी
उन्होंने पूरा होने का कब दम भर रखा था

शीशे के कुछ सुनहरे ख्वाब देखे थे
शीशे को तो टूटकर ही बिखरना था

नादान थी खुली आँखों से ख्वाब देखे
उन टुकड़ो को मेरी आँखों में ही जो चुभना था

बेवजह नहीं है ये अश्क बह रहे
चुभेगें टूकड़े तो मेरी आँखों को नम होना ही था..

f9a5f9806c87a03c7c653996093d62c3

Aditya Mohapatra

दूर बैठे हो ख़ामोश हमसे
तुम्हारी ये ख़ामोशी अच्छी तो नहीं
अकेले हम ही निभाते हैं वफ़ा-ए-मोहब्बत
तुम्हारी ये कंजूसी अच्छी तो नहीं..

f9a5f9806c87a03c7c653996093d62c3

Aditya Mohapatra

एकांत में तो
मै ज्यादा तर ख़ुद के ही साथ होती हूं. खुद के उलझन परेशानियां..
इन सब में ही फसी रहती हूं !

हा बीच बीच में तुम्हारी याद भी आता है,
कमी भी मेहसूस होने लगा तो
तब खुद ही खुद को
संभाल लेता हूं..

पर मुश्किल तब सबसे ज्यादा होता है खुद को संभालना..
जब हजारों लोगों की भीड़ में मुझे तुम्हारी कमी मेहसूस होता है ।।

पर कुछ नहीं..
तब कहीं शांत बैठ खुद को ये समझाता हूं.
की तुम असल में दूर नहीं हो
यही हो मेरे पास मेरे दिल में मेरे रूह में समाए हुए हो !

और फ़िर ये तुम्हारे मेरे साथ होने का एहसास
हमेशा मुझे अन्दर से मुस्कराने की वजह देती है
और एक सुकून दे जाती है !!

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile