Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser2685862852
  • 1.5KStories
  • 2Followers
  • 0Love
    0Views

अशोक अजनबी

  • Popular
  • Latest
  • Video
fc25fe1361c5e5238e8fb98ee5302de3

अशोक अजनबी

वक़्त की तह में छुपा रह गया आदमी 
अपने ही ग़म में दबा रह गया आदमी .. 

                    इन दिनों हर रात देर से लौटता था वो 
                    मायावी जंगल में फँसा रह गया आदमी .. 

पैर इतने ऊपर उठे कि टिक नहीं पाये 
लगी जब पलटने हवा बह गया आदमी .. 

                    सुना है कई दिनों से उसे देखा ही नहीं 
                    अपना मुँह छिपाने कहाँ रह गया आदमी .. 

तेज़ लहरों में फँस के छटपटाया बहुत 
तूफ़ाँ में ना जाने कहाँ बह गया आदमी ..  #azadghazal
fc25fe1361c5e5238e8fb98ee5302de3

अशोक अजनबी

Success and failure are temporary 
what lies in between .. 
living through these phases 
and learning 
the true lesson of life  #inspirationalquotes
fc25fe1361c5e5238e8fb98ee5302de3

अशोक अजनबी

सुबह सुबह टहलते हुए मैंने देखा 
दिन कोहरा ओढ़ कर ऊँघ रहा था 
अचानक कहीं से लालिमा उभरी 
शनैः शनैः स्याही को निगलने लगी 
एक लिफ़ाफ़े में उंगलियाँ डाल कर 
किसी ने लाल गोला बाहर खींचा 
माँ के माथे की गोल बिंदी के जैसा 
हल्की सी गर्मी का अहसास हुआ 
कोहरा घबरा कर सिमटने लग गया 
पंछी उर्जावान होकर उड़ने लग गए 
मैंने एक लंबी और गहरी साँस ली 
जीवन में एक दिन और जुड़ गया था 
कुछ चुनौतियाँ अपने साथ लेकर ...  #morningpoetry
fc25fe1361c5e5238e8fb98ee5302de3

अशोक अजनबी

अब आलू की इच्छा है 
कि उसे 
सेब कह कर बुलाऐं 
अब अगर ऐसा कहा तो 
कच्चा चबाना पड़ेगा न ... 
😛😛😛  #cinemagraph
fc25fe1361c5e5238e8fb98ee5302de3

अशोक अजनबी

पहले चिराग़ घिसने पर जिन्न बाहर आता था 
अब हम मोबाईल रगड़ कर इन्टरनेट में क़ैद होते जा रहे हैं 
🧞‍♂️🧞‍♂️🧞‍♂️📱📱📱

दुनिया गोल है न .. 
🌍🌍🌍  #cinemagraph
fc25fe1361c5e5238e8fb98ee5302de3

अशोक अजनबी

पहले दिमाग़ में तोलिए 
फिर अपना मुँह खोलिए 
शब्द ही फैलाते प्यार हैं 
शब्द ही करते प्रहार हैं 
शब्द आपका चेहरा है 
शब्द बाँधते सेहरा है 
शब्द आपको उठाता है 
शब्द ही कभी गिराता है 
जो बात समझ पाता है 
वही यहाँ टिक पाता है 
इसीलिए दो बार सोचिए 
फिर अपना मुँह खोलिए  #poetry

poetry

fc25fe1361c5e5238e8fb98ee5302de3

अशोक अजनबी

विदेशी कपड़े, 
विदेशी भाषा, 
विदेशी खाना 
और 
विदेशी गाना ... 
फिर भी कहते हैं 
आज़ाद हैं हम ... 
🤨🤨🤨 #ironyoflife
fc25fe1361c5e5238e8fb98ee5302de3

अशोक अजनबी

हर जगह भीड़ ही भीड़ है 
इन्सानों की, गाड़ियों की, 
दुकानों की , मकानों की, 
घर से बाहर पाँव रखते ही 
एक सैलाब नज़र आता है 
मानो सब कुछ तैर रहा हो 
भीड़ के लपलपाते समुद्र में 
जानवर अब अकेले पड़ गए 
भटक कर शहर आ जाते हैं 
दूसरी तरफ़ इकठ्ठे हो कर 
मनुष्य जंगल घूमने जाते हैं 
अकेले मनुष्यों को निगल कर 
भीड़ आकार बढ़ाती जा रही है 
धीरे धीरे हम वजूद खो रहे हैं 
सब कुछ ठीक वैसा करते हैं 
जैसा कि भीड़ को पसन्द है 
भीड़ निरन्तर बढ़ती जा रही है 
जीवन कोने में धँसने लगा है  #philosophyoflife
fc25fe1361c5e5238e8fb98ee5302de3

अशोक अजनबी

कोई घर आकर शिकायत करता है 
कहीं जाने पर शिकायत मिलती है 
संभवतः ये झूठा अपनापन है अथवा 
अपेक्षाऐं आवश्यकता से अधिक हैं 
शिकायत के रूप में उपेक्षा मिलती है 
या दूसरों की अच्छाई गिनवा के तुलना 
सभी को दूसरों से बहुत सी उम्मीदें हैं 
भूल जाते हैं दूसरे भी उम्मीद रखते हैं 
सद्व्यवहार और मिलनसारिता की 
यदि किसी से सिर्फ़ शिकायत ही हो 
फिर मिलने या बात करने का औचित्य 
हम क्यों नहीं सोचते ख़ुशकिस्मती से 
आज के दौर में चार लोग ऐसे भी हैं 
साथ में बैठकर मन की बातें करते हैं 
परन्तु हम लोग ऐसे ढीठ बन चुके हैं 
स्वागत नहीं केवल शिकायत करते हैं  #freeverse
fc25fe1361c5e5238e8fb98ee5302de3

अशोक अजनबी

ऐ दुनिया मुझसे अब सवाल पूछना बंद कर दे 
मैं कहाँ तुझसे जवाब की कोई उमीद रखता हूँ  #shayari

shayari

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile