Nojoto: Largest Storytelling Platform
kaushalkumarjha9952
  • 99Stories
  • 5Followers
  • 3.2KLove
    1.6KViews

UNCLE彡RAVAN

  • Popular
  • Latest
  • Video
fedd798f12774feec73b251c76fb34fa

UNCLE彡RAVAN

White "तेरी नज़रों का गुनहगार"

तुमने जो न देखा, उसी से मर गया हूँ मैं,  
तेरी बेरुख़ी के साये में घर गया हूँ मैं।  
एक बार नज़र भर के देख लेती गर,  
शायद दर्द की गिरह से उबर गया हूँ मैं।  

तेरी नज़रों की तलाश में बेमकसद जी रहा,  
तेरी खामोशी के जवाब में ही सिसक रहा।  
खुदा से शिकायत नहीं, बस ये मलाल है,  
कि तेरा हर एक जिक्र मेरी सांसों में बेहाल है।  

अब ना आवाज़ है, ना उम्मीद का सहारा,  
बस तेरे ना देखने से ही, खुद को गंवा डाला।  
अगर कभी लौट कर आए तेरी एक नज़र,  
तो उस मिट्टी पर देखना, जहां मैं दफ़न हूँ मगर।

©UNCLE彡RAVAN #Sad_Status
fedd798f12774feec73b251c76fb34fa

UNCLE彡RAVAN

Unsplash अब ये दिसंबर भी दगाबाज़ निकला,
हर याद को फिर से बेआवाज़ निकला।
जिस सर्दी में चाहा था उसका सहारा,
वो मौसम भी अब सिर्फ अल्फ़ाज़ निकला।

चाय की वो महक, वो गर्मी के किस्से,
इस बार सब कुछ अधूरा सा निकला।
जो सोचा था मिलेगा सुकून इस सर्द में,
वो दिसंबर भी बस एक अंदाज़ निकला।

©UNCLE彡RAVAN #camping
fedd798f12774feec73b251c76fb34fa

UNCLE彡RAVAN

White इश्क़ किया है तो इज़हार भी कर डालो,
दिल की बातों को असर भी कर डालो।
छुप-छुप के ये मोहब्बत अधूरी न रहे,
अपने जज़्बातों को अब सरेआम कर डालो।

मोहब्बत वो है जो निगाहों में बसी रहे,
जो लफ़्ज़ों के बिना भी कहानी कहे।
गर दिल धड़कता है किसी के लिए,
तो उसे अपना ऐतबार भी कर डालो।

इश्क़ में खामोशी का कोई मोल नहीं,
गर चाहत है सच्ची, तो इज़हार भी कर डालो।

©UNCLE彡RAVAN #love_shayari
fedd798f12774feec73b251c76fb34fa

UNCLE彡RAVAN

White अगर वो मेरा होता तो पढ़ता मुझे,
हर खामोशी में ढूंढता, समझता मुझे।
आँखों की नमी में देखता हर सवाल,
दिल की धड़कन में पाता अपना जवाब।

मेरी बातों में उसे अपनी कहानी दिखती,
हर दर्द में उसे बस मेरी निशानी दिखती।
पर अफ़सोस, वो कभी मेरा हुआ ही नहीं,
वरना वो हर अल्फ़ाज़ में जीता मुझे।

अगर वो मेरा होता तो सुनता मुझे,
हर ख्वाब में, हर दुआ में चुनता मुझे।

©UNCLE彡RAVAN #GoodMorning
fedd798f12774feec73b251c76fb34fa

UNCLE彡RAVAN

"आज ज़मींदार के पास ज़मीन कम है,
और इंसान के पास इंसानियत।"

वक़्त की साज़िशों ने क्या खूब खेल खेला,
खेतों से मिट्टी छिनी, दिलों से रहम का मेला।
जमीनों की बंदिशें तंग होती गईं,
मगर इंसानियत की राहें तो कब की खोती गईं।

सोचता है हर शख्स दौलत में सब पा लूँगा,
पर अपने अंदर झांककर देखे, तो ख़ुद को कहाँ पाऊँगा।
ज़मींदार की ज़मीनें सिकुड़ गईं,
पर दिलों की दुनिया तो कब की उजड़ गईं।

अब कोई कर्ज़ चुकाए तो कोई रिश्ता,  
फिर भी इंसान बिखरा हुआ है, और इंसानियत लापता।

©UNCLE彡RAVAN
fedd798f12774feec73b251c76fb34fa

UNCLE彡RAVAN

चुप्पी की चीख़

हर सुबह वो इक नई मौत जीता था,
जिसका हर ख़्वाब साज़िशों में जलता था।
मुस्कुराहट भी उसकी कर्ज़-सी लगती थी,
और सांसों का हिसाब हर शाम होता था।

बेगम के अल्फ़ाज़ तीर बनकर चुभते रहे,
ख़ानदान के फ़ैसले ज़ंजीर बनकर कसते रहे।
रातों में दीवारों से गुफ़्तगू करता,
अपने ही अश्कों में खुद को दफ्न करता।

एक रोज़ थककर रस्सी से लिपट गया,
दुनिया से शिकवे का सलाम लिख गया।
चंद लफ़्ज़ों में छोड़ गया ये पैग़ाम,
मुझे इंसान समझते, तो क्या होता ये अंज़ाम?

©UNCLE彡RAVAN
fedd798f12774feec73b251c76fb34fa

UNCLE彡RAVAN

Unsplash अब कोई ज़हर भर काम नहीं आता,
दिल टूटे तो मरहम भी आराम नहीं आता।
जख्म इतने गहरे हैं कि सांसें थम सी गईं,
अब तो खुद से भी कोई पैगाम नहीं आता।

कभी उम्मीदों से सजी थी ये ज़िंदगी,
अब ख्वाबों का कोई नामो-निशान नहीं आता।
दिल की मिट्टी में दर्द की फसल उग आई है,
अब किसी बहार का इंतज़ार नहीं आता।"

©UNCLE彡RAVAN #lovelife
fedd798f12774feec73b251c76fb34fa

UNCLE彡RAVAN

Unsplash एक जनाज़े के खातिर पूरा ज़माना निकला,
जैसे हर दिल से कोई अफसाना निकला।
जो कल तक था भीड़ का हिस्सा वही,
आज तन्हाई में डूबा याराना निकला।

चेहरों पर नकाब थे, सबने पहचाना नहीं,
पर चुपके से हर राज़ पुराना निकला।
मिट्टी में मिल गया आज का सूरज,
बस खामोशी में एक तराना निकला।

©UNCLE彡RAVAN #traveling
fedd798f12774feec73b251c76fb34fa

UNCLE彡RAVAN

White कोई तरसता रहा फ़क़त दीदार को,
दिल बेचैन था बस एक पुकार को।
इश्क़ लिखता रहा खामोश दास्तां,
और तू उलझा रहा अपने किरदार को।

आँखों में थी तड़प, होठों पे खामोशी,
परवाह न थी तेरी कभी उस प्यार को।
आज भी कोई तरसता है फ़क़त दीदार को,
और तू भूल बैठा हर इंतजार को।

©UNCLE彡RAVAN #love_shayari
fedd798f12774feec73b251c76fb34fa

UNCLE彡RAVAN

White मुझसे पहले तुझे जिस शख़्स ने चाहा होगा,  
शायद अब भी ग़म दिल से लगा रखा होगा।  
तेरे नाम की मिठास उसकी साँसों में होगी,  
तेरी यादों का दिया अब तक जला रखा होगा।  

मैं तो बस तेरा हमसफर बनने आया था,  
पर किसी और ने तुझे ख़्वाबों में सजा रखा होगा।  
उसके अल्फ़ाज़ अब भी गूंजते होंगे तेरे दिल में,  
शायद उसने मोहब्बत का घर बना रखा होगा।  

मेरे हिस्से में तेरी मुस्कान के साये आए,  
पर उसके आँसुओं ने तुझे छुपा रखा होगा।  
मेरा इश्क़ भी उसी राह से गुज़रेगा,  
जहाँ उसने तेरे लिए दिल बहला रखा होगा।  

मगर आज तुझसे इतना कहना है,  
तेरे अतीत को मैंने भी अपना बना रखा होगा।  
तू चाहे जितने दर्द संभाल के रखे,  
मैंने हर ख़्वाब में तुझे दुआ रखा होगा।

©UNCLE彡RAVAN #good_night
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile