Nojoto: Largest Storytelling Platform
anushkatripathi6533
  • 19Stories
  • 1Followers
  • 596Love
    50.8KViews

Anushka Tripathi

  • Popular
  • Latest
  • Video
ff261f42202efc9b222002614c8d92d4

Anushka Tripathi

#poetryunplugged #poems #Poetry
ff261f42202efc9b222002614c8d92d4

Anushka Tripathi

शिक्षक ही शिक्षा सिखलाते
पगडंडी पर राह बनाते
अज्ञान शिष्य के जीवन में
ज्ञानों का हैं दीप जलाते
शिक्षक शिक्षा का अर्थ बताते
 और समाज में गर्व बढ़ाते 
अपने  जीवन के अनुभव से
अपने शिष्यों को समझाते 
शिक्षक ही विश्वास जगाते
हर कठिन राह को पार कराते 
बेशक शिष्य परीक्षा देता
लेकिन परिणामों तक शिक्षक ले जाते !!!!

©Anushka Tripathi #teachers_day #शिक्षकदिवस #Teachersday
ff261f42202efc9b222002614c8d92d4

Anushka Tripathi

White पिता सिर्फ  शब्द नहीं अहसास है
ये कुदरत का तोहफा है
जो सबसे खास है
 अनुशासन की एक कड़ी है
जो सिर्फ पिता से जुड़ी है
पिता बच्चों के लिए
सब कर जाता है
यहां तक कि अपनी किस्मत 
से भी वो एक बार लड़ जाता है
पिता जीने का सलीका सिखाता है
दुनिया वाकई में कैसी है
ये हमें पिता ही बताता है
पिता वर्तमान की हकीकत नहीं
हमें भविष्य के सच से रूबरू करवाता है
पिता ही वो इंसान है
जो हमें सही मायनों में
जीना सिखाता है !!!!

©Anushka Tripathi #fathers_day #डैडी #पापा ❤️
ff261f42202efc9b222002614c8d92d4

Anushka Tripathi

#चुनाव #सरकार

चुनाव सरकार

ff261f42202efc9b222002614c8d92d4

Anushka Tripathi

White त्रेता , द्वापर की बात अलग थी
अब ये कलयुग की बारी है
यहां अपने ही अजनबी हैं
ये कैसी लाचारी है
काम पड़े तो खून के रिश्ते
ही सबसे पहले दूर हुए
जिसको कहते हरदम अपना
वो इतने मजबूर हुए
खुशी में शामिल सब होते
बस गम में कोई साथ नहीं
फिर कैसे अपने हैं ये
क्या अपनो में होती बात यही
 दो आंसू तो गैरों के भी 
पराए के दुख में बह जाते हैं
ये अपने कैसे हैं जो
केवल शोक जताने आते हैं !!!!

©Anushka Tripathi #Night
ff261f42202efc9b222002614c8d92d4

Anushka Tripathi

ओ स्त्री तुम वो कीर्तिमान हो
जो मिसाल बन जाए
यकीन नही हो 
तो देख लो
पुरानी वीर गाथाएं 
अपना हक मत मांगो इस
पुरुष प्रधान समाज से
चाहो तुम तो इसे छीन के रख लो 
अपने काबिलियत के अंदाज से
लाचार , बेचारी बनना छोड़ो
अब इस कलयुग के संसार में
ना न्याय मिला है त्रेता में 
और द्वापर में भी है लाचारी
नारी के आत्म सम्मान की
रक्षा ना कर सके कोई 
वीर पुरुष बलशाली
तो इस घोर कलयुग में 
ना आस किसी से लगाओ
अपने हक की रक्षा करने
अब तुम खुद चंडी बन जाओ !!!!

©Anushka Tripathi
  #womanpower #Women #Women_Special
ff261f42202efc9b222002614c8d92d4

Anushka Tripathi

heart ये सोच कर चले थे हम
एक नई राह पर
बस्ते के बोझ से छुटकारा मिले
बस यही चाह पर
जिंदगी आगे हसीन होगी
आने वाले सालों में
अब नहीं लगना पड़ेगा
यूं स्कूल की प्रार्थना भरी कतारों में
नए दोस्त नई मंजिल मिलने का सफर
सुहाना सा होगा आगे का डगर
लेकिन  गलतफहमियों के पिटारे हमारे
सारे धरे रह गए
अहसास हुआ है अब शायद हम
बहुत कुछ जिंदगी में खो के चले गए
जिंदगी ने मिलवाया नए लोगों से बेशक हमें
लेकिन हम उन्हीं पुराने दोस्तों में
अपनी खुशियां दूंढते चले गए !!!!

©Anushka Tripathi #स्कूल
ff261f42202efc9b222002614c8d92d4

Anushka Tripathi

Jai shree ram माना प्रतीक्षा थी वर्षों की
संघर्ष बहुत ही व्यापक था
रघुनायक की अगमानी में
मार्ग बहुत ही बाधक था
सरयू के तट सूखे थे
पंछी के कलरव रूखे थे
वर्षो की कठिन तपस्या से
आज वो शुभ दिन आया है
अब वो नगरी राम की
मुस्काई चारों ओर है
सजी है दुल्हन से ज्यादा
हर ओर बस राम नाम का शोर है
रघुनायक का वनवास अब
हमेशा के लिए खत्म हुआ
वर्षों के बाद आज
दिवाली जैसा माहौल है
प्रभु की अगमानी में
आज दीप जल 
चहुं ओर हैं !!!!

©Anushka Tripathi #JaiShreeRam
ff261f42202efc9b222002614c8d92d4

Anushka Tripathi

#chunav
ff261f42202efc9b222002614c8d92d4

Anushka Tripathi

#चुनाव #जनमत #भारत
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile