Find the Latest Status about नई टैबलेट from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, नई टैबलेट.
Ajita Bansal
White नया दिन है एक नई सौगात, सपनों की राह में हो हर बात। सूरज की किरण से हो रोशनी, हर दिल में बस जाए उम्मीदों की सही। जीवन की राह पर कदम बढ़ाओ, हार से डरकर कभी ना रुक जाओ। जो भी है कठिन, वो भी आसान होगा, हर दिन में नया उजाला होगा। सपने तुम अब सच करोगे, धैर्य से आगे बढ़ते जाओगे। हर सुबह को गले लगाओ, नए जोश के साथ जिंदगी को सजाओ। ©Ajita Bansal #good_night नया दिन है एक नई सौगात,
#good_night नया दिन है एक नई सौगात,
read moreParasram Arora
White शबनमी ताज़ी सुबह उसे आज फिर से अच्छी लगने लगी हैँ लगता हैँ आज उसे शायद जीने की कोई नई वजह मिल गई हो ©Parasram Arora जीने की नई वजह
जीने की नई वजह
read moreParasram Arora
White तुमने अपनी हर नई चाल मुझे बर्बाद करने के लिए चली है जो दोस्त बचपन से मेरे साथ थे. आज भी मेरे साथ है उन्हें मेरा दुश्मन बनाने की कोशिश तुम्हारी कभी कामयाब नही होंगी ©Parasram Arora नई चाल
नई चाल
read moreShishpal Chauhan
White रात का अंधेरा कभी तो छंटेगा, एक नई सुबह नया सूरज उगेगा। दुखों का बादल जरूर हटेगा, एक दिन खुशियों के पंख लगेगा। खुशहाल जीवन आगे बढ़ेगा, सोया मानव जरूर जागेगा। देख प्रकृति को सब हर्षाएँगे, हर किसी के चेहरे पर मुस्कान देख पाएंगे। ©Shishpal Chauhan #नई सुबह
#नई सुबह
read moreParasram Arora
White इस दुनिया मे कुछ दर्द ऐसे भी है. जिनकी पीड़ा आदमी को ख़ुशी भी दे सकती है क्योकि हर नया दर्द आकर पुराने दर्द को भीतर से बाहर कर देता है इसीलिए हर आदमी कोई न कोई दर्द अपनी जेब मे जरूर रखता है ताकि वो वक्त जरूरत काम आये ©Parasram Arora दर्द की नई किस्म
दर्द की नई किस्म
read moreVIIKAS KUMAR
प्रेगाबैनील-एम टैबलेट एसआर के लाभ न्यूरोपैथिक दर्द का इलाज प्रेगाबैनील-एम 75 एसआर टैबलेट, दवाओं का एक मिश्रण है जिसका इस्तेमाल डायबिटीज, शिंगल्स या स्पाइनल कॉर्ड की चोट के कारण नसों में हुए नुकसान से होने वाले लंबे समय तक रहने वाले (पुराने) दर्द का इलाज करने के लिए किया जाता है. यह दर्द और उससे जुड़े लक्षणों जैसे कि मूड में बदलावों, नींद की समस्याओं और थकान को कम करता है. इस दवा का एक सक्रिय तत्व प्रेगाबालिन, क्षतिग्रस्त नसों और मस्तिष्क के माध्यम से आने वाले दर्द के संकेतों को रोककर काम करता है. इसमें न्यूट्रीशनल सप्लीमेंट भी होते हैं जो नर्व कंडक्शन को बेहतर बनाते हैं. प्रेगाबैनील-एम 75 एसआर टैबलेट को नियमित रूप से लेने से आपके शारीरिक और सामाजिक कामकाज और समग्र जीवन गुणवत्ता में सुधार होगा. ©VIIKAS KUMAR प्रेगाबैनील-एम टैबलेट एसआर
प्रेगाबैनील-एम टैबलेट एसआर
read moreshaanvi
White रात की तन्हाइयों पर ना जा, फिर कल एक नई सुबह आने वाली है, उसका इंतजार कर, थोड़ा और सहन कर, क्योंकि जिंदगी में हर रात के बाद, एक नई सुबह की किरणें आती हैं। तेरी आँखों में आँसू होंगे, पर तू मुस्कराना सीख ले, तू फिर से खड़ा होगा, तू फिर से चलेगा, तेरी जिंदगी की राहों में, एक नया मौका आएगा। तू अपने सपनों को पूरा करेगा, तू अपने लक्ष्यों को प्राप्त करेगा, बस तू हार ना मान, और अपने जीवन को जीना सीख ले। ©shaanvi # नई दिशाएं ✍️👍
# नई दिशाएं ✍️👍
read more