Find the Latest Status about महामारी के वक्त from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, महामारी के वक्त.
नवनीत ठाकुर
वक्त की आगोश में खोए लम्हों की सदा दिन का उजाला काली रात में जब घुल सा जाता है, काले बालों पर सफेदी का रंग यूं धीरे-धीरे छाता है। दरख़्तों को देखता हूँ, जो कभी थे हरियाली की मिसाल, अब बिन पत्तों के खड़े हैं, वक्त का ये भी एक हाल। ग्रीष्म में जो राहगीरों को ठंडक पहुंचाते थे हर बार, आज वो सूखे ढेरों में बदल गए, जैसे वक्त ने की है मार। तब सोचता हूँ, तेरी खूबसूरती का क्या होगा अंजाम, इस वक्त के साये में, रहेगा क्या तेरा कोई नाम? वक्त की धार हर हुस्न को मिटा के जाती है, नई खुशबू के संग पुरानी यादों को दबा जाती है। वक्त की दराँती से कौन बच सका है यहाँ, किसे है खबर इस सफर की आखिरी मंजिल है कहां? पर एक उम्मीद है, जो तेरी बनाए रखेगी पहचान, जो तेरा नाम यूं ही रोशन करेगी, वो है तेरी संतान। ©नवनीत ठाकुर #वक्त के आगोश में खोए लम्हों की सदा
#वक्त के आगोश में खोए लम्हों की सदा
read moreDr. H(s)uman , Homoeopath
White एक वक़्त था जब मैं उससे वक़्त मांगा करती थी अब वक़्त ये है कि वो मुझे वक़्त दे भी दे तो वो एहसास ही नहीं है # वक्त वक्त की बात है । ©Dr. H(s)uman , Homoeopath #वक्त
neelu
White दिवाली के वक्त रामलीला तो बनती है.. मंथरा aur कैकेयी... में ज्यादा गलती किसकी थी.... ©neelu #sunset_time #दिवाली के #वक्त #रामलीला तो #बनती है desh bhakti shayari bhakti
#sunset_time #दिवाली के #वक्त #रामलीला तो #बनती है desh bhakti shayari bhakti
read moreRiyanka Alok Madeshiya
White ये वक्त जो..... ---------------- ये वक्त जो गुजर रहा है,,, हाथों से रेत की तरह फिसल रहा है, कसती हूँ ;मुट्ठी को जितना- उतनी तेजी से निकल रहा है, मन होकर विकल मेरा उससे ये याचना कर रहा है कि- थोड़ा- सा थम जाओ ना ;इतनी भी क्या जल्दी है! शेष तो अभी कहाँ,,,! कृत्यों की कतार अभी बहुत ही लम्बी है,,,! जीवन- पथ की ये सड़क अभी तो बहुत ही कच्ची है। खुश होना है; खुश करना है, जीवन के उद्देश्यों को पूरा करना है, मानव की इस आकाशगंगा का सूरज मुझको बना है। चलो! तुम थमो नहीं, लेकिन रफ्तार धीमी तो कर सकते हो,,, कार्यों को सिद्ध करने में सहयोग तो कर सकते हो। हौसले में तो है; कमी नहीं , चल भी रही हूंँ तेज ;लेकिन अपनों से थोड़ी सी अपनेपन की प्रतीक्षा है। आएगा वह दिन भी जब तुम- स्वयं को मुझमें पा कर इतराओगें, खुश हो जाओगे जब तुम; मेरे नाम से भी पुकारे जाओगे। थोड़ा- सा थम जाओ ना ;इतनी भी क्या जल्दी है! शेष तो अभी कहाँ,,,! कृत्यों की कतार अभी बहुत ही लम्बी है....! रियंका आलोक मदेशिया ©Riyanka Alok Madeshiya #वक्त
बाबा ब्राऊनबियर्ड
दीवारों में जब तक कान थे तब तक सब सही था । वो सुनती थी। जब से दरारे हुई है ... मसला भी तब से हुआ है। ✍️ ©बाबा ब्राऊनबियर्ड खैर एक वक्त के बाद अब दरार भी पुरलुत्फ है।
खैर एक वक्त के बाद अब दरार भी पुरलुत्फ है।
read moreANJANA MALI
White कैसा वक्त आया है खुशियां सब साथ मनाते हैं। न जाने क्यों दुख में हाथ छुड़ा लेते हैं। ©ANJANA MALI #sad_qoute वक्त
#sad_qoute वक्त
read more....
White वक्त कौन कहता है कि आज कल लोग केबल मेहगे तोहफों की ही कद्र करते हैं एक बार अपना वक्त देकर देखिए पता चल जायेगा ©.... #वक्त
Dr. Bhagwan Sahay Meena
White लोगों ने मुझे बताया कि वक्त बदल जाता है... फिर वक्त ने बताया कि लोग भी बदल जाते है... ©Dr. Bhagwan Sahay Meena #GoodMorning वक्त
#GoodMorning वक्त
read moreRubi kumari Pradhan
White वक्त ऐसा है कि बुरा वक्त जाता नहीं और अच्छा वक्त आता नहीं वक्त ऐसा है कि वक्त के साथ चल नहीं जाता वक्त हमारे लिए रूकता ©Rubi kumari Pradhan वक्त
वक्त
read moreChetna Vinay Tiwari
वक्त का स्वभाव है नापसंद उसे ठहराव है ना रुका है...ना रुकेगा... वो बढ़ा है...वो बढ़ेगा... "चेतना विनय" ©Chetna Vinay Tiwari #वक्त #प्यारभराप्रयास