Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अविभाजित संयुक्त हिन्दू परिवार Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अविभाजित संयुक्त हिन्दू परिवार from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अविभाजित संयुक्त हिन्दू परिवार.

Stories related to अविभाजित संयुक्त हिन्दू परिवार

VED PRAKASH 73

White यादें बनाई जा सकती हैं बेशर्ते आप परिवार 
के साथ रहते हुए भी फ़ोन या मेल चेक करते 
रहने की आदत छोड़ सकें बचपन इसलिए
 खूबसूरत था की आप वर्तमान क्षण में रहा 
करते थे... वेद प्रकाश

©VED PRAKASH 73 #परिवार

धाकड़ है हरियाणा

#अब हिन्दू -मुश्लिम में दोस्ती ना रही

read more

usFAUJI

परिवार, परिवार ही होता हैं #परिवार #Family #Relationships #Talking #usfauji #motivate

read more
एक बात बोलूं दोस्तों 
अगर परिवार में प्रेम से आपकी बात को कोई ना समझे 
तों गुस्सा या बुरा बोलने से कोई फ़ायदा नहीं होंगा।
बल्कि रिश्तों में दूरियां बढ़ेगी। और मान-सम्मान घटेगा।

इसलिए जितना संभव हों सकें 
अपनों से प्रेम से बोलों और उनका मान-सम्मान रखों।
क्योंकि परिवार, परिवार ही होता हैं।
जों जन्म और मृत्यु तक रहता है।
जय हिंद 🇮🇳🇮🇳

©usFAUJI परिवार, परिवार ही होता हैं #परिवार #Family #Relationships #Talking #usfauji #motivate

Parasram Arora

घर परिवार

read more
White पहले  थोड़ी कमाई से भी वृहद परिवार 
का भरन्न पोषणआराम हो जाता था 

लेकिन आज लूट खसोट वाली कमाई करने के बावजूद घर परिवार  मुश्किल से चल पाता है

©Parasram Arora घर परिवार

Ankur tiwari

तुम एक कतरा अगर बहाओगे 
हम समुद्र बहाकर रख देंगे 
गर छेड़ोगे हमको तो 
हम हाहाकार मचाकर रख देंगे 
गर चुप है तो मत समझो इसको 
कहीं हमारी खामोशी 
हम हिंदू हिंद के वासी हैं 
तुम्हारा अस्तित्व मिटाकर रख देंगे 
अंकुर तिवारी अंजान

©Ankur tiwari #हिन्दू

Dr.Meet (मीत)

परिवार टूटे हुए

read more

vikram suryavanshi

बेस्ट सुविचार&हिन्दू 🙏🏻🙏🏻🙏🏻 🅛︎🅘︎🅕︎🅔︎

read more

Dr. Bhagwan Sahay Meena

#good_night परिवार

read more
White अगर खुद के शौक से ज्यादा परिवार की खुशी की चिंता करते हो....
तो जिंदगी को समझ चुके हो तुम...

©Dr. Bhagwan Sahay Meena #good_night परिवार

Akriti Tiwari

परिवार पर कविता । कविता कोश

read more
White क्या होता है अपनों के न होने का दर्द?


अपनों के न होने का दर्द बयां करती हूं, 
जिंदगी में एक अच्छा दोस्त ना होने 
 के कारण दर्द बयां करती हूं l
अपनी जिंदगी पूरे मौज में जी रही थी l
कोई रोकने टोकने वाला नहीं था l
इसलिए दर्द और भटकती जा रही थी l


सुबह-सुबह उठकर जल्दी से जा रही थी,
अचानक आवाज आई, पीछे अपना 
जैकेट तो ,ले लो मुझे लगा मेरी 
मां बोल रही हैl किचन से जिसके 
हाथों में सन आता होगा l
क्या पता था? पीछे देखेगी 
तो वहां सिर्फ  सन्नाटा होगाl


जैन की आदत मेरी देर से  रोज देर 
से जगती हूंl सुबह में जागते थे, 
पापा मेरे उन्हीं के यादों में सोती हूं। 
एक दिन आवाज आई अरे जाग जा 
कितनी देर सोएगी तुम्हें वक्त का पता नहीं 
लगा यह आवाज पापा जी  का ही होगा 
मुझे क्या पता था? आंखें खोलकर देखूंगी तो
खुला सिर्फ दरवाजा होगा। 


प्रतिदिन सुबह-सुबह पूजा करके,घंटी बजती थी।
दादी मेरी, एक दिन सुन घंटी की आवाज 
को खुशी से झूम उठी बाहरआकर 
देखी मंदिर सूना पड़ा था।
जो घंटी की आवाज सुनी थी, 
वह तो स्कूल वाला था ।

किस भूलूं किस याद करूं, यही सोच लिए तड़प रही हूं। कभी मन तो कभी, पापा व परिजनों 
 को याद किए जा रहे हूं। किसी से नहीं 
कर सकती अपना दर्द बयां,
इसलिए सभी दर्द छुपा कर चली जा रही हूं।
चली जा रही हूं, चली जा रही हूं।

©Akriti Tiwari परिवार पर कविता । कविता कोश

KUMARI USHA AMBEDKAR

हिन्दू मुस्लिम की कुछ खास बात

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile