Find the Latest Status about discretionary leave to remain entitlements 10 from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, discretionary leave to remain entitlements 10.
Anil gupta(Storyteller)
"बिछड़ना कुदरत का नियम है, हर मिलन में एक दूरी छुपी है। जैसे सूरज रात को छोड़ देता है, ताकि एक नई सुबह को अपनाया जा सके। हर सफर में एक मोड़ आता है, जहां दो रास्ते अलग होते हैं। लेकिन यही तो जीवन का सच है, कभी आना, कभी जाना, यही तो रिश्तों का नियम है।" ©Anil gupta(Storyteller) #Leave
Savitri Parveen Kumar
मिला हैं तूं मुझको खुदा का करम हैं ,मगर दिल को क्यों आज झूठा भरम हैं , चला जाएगा एक दिन छोड़ मुझको कहेगा ये दिल बिछड़ना क़ुदरत का नियम हैं ©Savitri Parveen Kumar #Leave
Savitri Parveen Kumar
मिला हैं तूं मुझको ख़ुदा का करम हैं ,मगर दिल को क्यों आज झूठा भरम हैं, चला जाएगा एक दिन छोड़ मुझको, कहेगा ये दिल बिछड़ना क़ुदरत का नियम हैं ©Savitri Parveen Kumar #Leave
Ajay Bhan Patel
एक लड़की और एक लड़के की अधूरी प्रेम कहानी एक लड़की की स्टोरी जो अपने ब्वॉयफ्रेंड से बहुत प्यार करती थी की उसके ब्वॉयफ्रेंड की शादी हो गई थी गर्लफ्रेंड को पहले ही बताया था की मेरी शादी कही और हो रही है और बहुत मजबूरी में कर रहा हूं शादी के बाद लड़के ने बात करना बंद कर दिया इसलिए की लड़का उसको धोखा नहीं देना चाहता था ओ भी बहुत प्यार करता था उस लड़की को लड़की उसके कॉल के इन्तजार में थी कब कभी तो कॉल और एसएमएस आयेगा लेकिन जब नही आया ओ उसके दोस्तों से उसका नम्बर लेकर बहुत दिनो बाद कॉल की उधर से भी कॉल रिसीव होता है तो लड़की कहती है की नही है कोई शिकवा शिकायत तुमसे की तुम आबाद हुए मेरा दिल तोड़ के खैरियत तो आपने अपनी कभी सुनाई नही तो बस इतना ही बता दीजिए खुश तो हैं आप वहां जहां हैं आप मुझे छोड़के लड़का जवाब देता है बिछड़े तुमसे तो ऐसा लगा कोई दिल से ले गया खुशियां निचोड़के आए हुए रिश्ते को उस दिन इनकार न कर पाए हम और खैरियत भी तुम्हें सुनाते तो बताते क्या यही कि मर रहे हैं तुम्हारी याद में किसी के साथ ... ©Ajay Bhan Patel #Leave quotes on love
#Leave quotes on love
read more