Find the Latest Status about मिला दे from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मिला दे.
neelu
White अगर हम लोगों को सहारे नहीं दे पा रहे हैं तो क्या यह सही नहीं होगा कि हम उनको किनारे दे दे ©neelu #GoodMorning #अगर हम #लोगों को #सहारे #नहीं दे पा रहे हैं तो #क्या यह सही #नहीं #होगा कि हम #उनको #किनारे दे दे
RB BABLU
White मैं तुझे वहाँ से भी मांग लूं... कोई बता दे किस्मत के फैसले कहां होते हैं !! ©RB BABLU #Sad_Status कोई बता दे
#Sad_Status कोई बता दे
read moreranjit Kumar rathour
, 5ए वक्त इतनी जल्दी क्या हैं थोड़ा रुक जाया कर ज़ब तक होश सम्हालता हुँ देर हो जाती हैं पता नहीं तू जल्दी मे हैं या फिर मैं धीमा हुँ चलो कोई बात नहीं क्या हुआ जो तू आगे निकल गया थोड़ी देर से सही आऊंगा मैं लेकिन वक्त तो दे जिससे खुद क़ो सम्हाल पाऊं हां सम्हाल पाऊ ©ranjit Kumar rathour थोड़ा वक्त तो दे
थोड़ा वक्त तो दे
read moresumeet raj
White मिला था एक दिल जो दे दिया तुमको, हजारों भी होते तो तेरे लिए होते। ©sumeet raj #love_shayari #मिला था एक दिल जो दे दिया तुमको, हजारों भी होते तो तेरे लिए होते। #foryou #sumeetraj #sumeetworld
#love_shayari #मिला था एक दिल जो दे दिया तुमको, हजारों भी होते तो तेरे लिए होते। #foryou #sumeetraj #sumeetworld
read moreRohan Roy
White क्षमा मिला और ज्ञान मिला, तब मुझ में एक इंसान मिला। जब ढूंढा सब कुछ दुनिया में, फिर खुद में वह संसार मिला। है अभिमान अगर अब जिंदा तो, इसे खुद से अपने दूर करो। जिस भ्रम को तुमने पाला है, यह जीवन निगलने वाला है। पत्तों के बिखरते दुनिया में, जीवन का बिखरना आम है। जिस पेड़ से फल नहीं मिलता, पेड़ों का बिखर जाना सरेआम है। ©Rohan Roy क्षमा मिला और ज्ञान मिला, तब मुझ में एक इंसान मिला। | #RohanRoy | #dailymotivation | #inspirdaily | #motivation_for_life | #rohanroymotivat
क्षमा मिला और ज्ञान मिला, तब मुझ में एक इंसान मिला। | #RohanRoy | #dailymotivation | #inspirdaily | #motivation_for_life | rohanroymotivat
read moreShashi Bhushan Mishra
जाते-जाते जीवनभर की ख़ुशी भरी सौगात दे गया, वो मेरे सपने में आकर सबसे सुंदर रात दे गया, उसकी बातों में सुकून था अपनापन का आलम था, अंधियारे की घोर निशा में दीपक बनकर मात दे गया, अब भी उसकी बातें मन में पंछी सा कलरव करती, भाव शून्य से जीवन में भी प्रेमपूर्ण ज़ज़्बात दे गया, पायल की छम-छम कानों में मधुर रागिनी सी घोले, मेरे हिस्से में आकर वो मुझको भी औक़ात दे गया, साँसों के झूले पर रिमझिम सी फुहार मदमस्त पवन, ऐसे में आकर निर्मोही कपटी मन को घात दे गया, ज़रा ठहर कर पूछो ख़ुद से अपनी असली चाहत को, दीन-धर्म, ईमान, शांति सब ख़ुद में सारी बात दे गया, कैसे कहूँ मुकद्दर मेरे साथ नहीं चलता 'गुंजन', हर पल साथ रहा दामन में पूरी कायनात दे गया, ---शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' प्रयागराज उ॰प्र॰ ©Shashi Bhushan Mishra #ख़ुशी भरी सौगात दे गया#
#ख़ुशी भरी सौगात दे गया#
read more