Find the Latest Status about उद्देश्य का अर्थ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, उद्देश्य का अर्थ.
Kalpana Tomar
तुम शब्द हो, मैं अर्थ हूं, अन्यथा मैं व्यर्थ हूं। तुम जो सिद्ध कर चुके, मैं वो अकाट्य तर्क हूं। तुम सजग रहे सदा, ये देख मैं सतर्क हूं। तुम ठान लो, जो कर सको, मैं भी अभी समर्थ हूं। जो मुझे आदेश दो, उस हेतु ही तदर्थ हूं। अगर तुमने छल किया, तो मैं महा अनर्थ हूं। ©Kalpana Tomar मैं शब्द तुम अर्थ #nojohindi #nojolife #nojolove #nojoto_poetry
मैं शब्द तुम अर्थ #nojohindi #nojolife #nojolove #nojoto_poetry
read moreDrjagriti
White सब कुछ व्यर्थ है फिर भी जीवन के बहुत गहरे अर्थ है। ©Drjagriti #अर्थ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी
#अर्थ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी
read moreSrinivas
नेतृत्व का असली अर्थ है जब बिना नाम, बिना पद के भी जनता की भलाई की जाए। ©Srinivas नेतृत्व का असली अर्थ है जब बिना नाम, बिना पद के भी जनता की भलाई की जाए।
नेतृत्व का असली अर्थ है जब बिना नाम, बिना पद के भी जनता की भलाई की जाए।
read moreANATH SHAYAR
भरोसा का अर्थ है मां #follow #motivationकीआग #Motivational #Youtubeshorts #Youtube #youtubeShort
read moreParasram Arora
White माना कि हम अपनी भावनाओं और विचारों को कविता या ग़ज़ल की शक्ल मे ज़ाहिर करते है और उससे हमें ख़ुशी का अहसास भी होता है लेकिन उन रचनाओं का औचित्य और उदेश्य तब सही साबित होता है ज़ब वे रचनाएँ ज़माने भर को खुश रखने मे सफल हो जाय ©Parasram Arora औचित्य और उद्देश्य
औचित्य और उद्देश्य
read moreperson
गौतम बुद्ध ने एक बात कही थी इस पृथ्वी और / धरती पर इंसान का जन्म किसी उद्देश्य हुआ हैं हर इंसान के पीछे इस धरती / पृथ्वी के संतुलन और मकसद छुपा होता हैं इस सृष्टि पृथ्वी धरती 🌎 पर जन्म लेने वाले हर व्यक्ति का कोई ना कोई उद्देश्य और मकसद होता हैं ©person 🙏गौतम बुद्ध ने एक बात कही थी इस पृथ्वी और / धरती पर इंसान का जन्म किसी उद्देश्य हुआ हैं हर इंसान के पीछे इस धरती / पृथ्वी के संतुलन और मकस
🙏गौतम बुद्ध ने एक बात कही थी इस पृथ्वी और / धरती पर इंसान का जन्म किसी उद्देश्य हुआ हैं हर इंसान के पीछे इस धरती / पृथ्वी के संतुलन और मकस
read moreusFAUJI
ज़िन्दगी का सामान्य सा उद्देश्य है भाई का साथ, माता-पिता का आशीर्वाद, बिना पाप का भाव , मेहनत का काम, अपने-पराए सबको राम-राम, आगे बढ़ते रहना, संघर्षों से लड़ते रहना , मंजिल ऊंची है रास्ता कठिन है फिर भी चलतें रहना। शरीर दान का ,कर्म मान का जीवन है ईमान का। भारत माता में जन्म लिया , भारत माता में ही समा जाना है। 🇮🇳जय हिंद 🇮🇳 ©usFAUJI ज़िन्दगी का सामान्य सा उद्देश्य - #Life #usfauji #motive #motivate #Nojoto Shiv Narayan Saxena R. Ojha Rakhee ki kalam se Vishalkumar "
Lõkêsh
नजारे , नजरो के सामने कई नजर आते है , कमबख्त नजर बस तेरी नजर को तरस जाती है । ऐसी लगी नजर जमाने की , तेरी याद तो आती है , लेकिन तू नजर नहीं आती है । ©Lõkêsh नजर , शब्द एक अर्थ अनेक 😂
नजर , शब्द एक अर्थ अनेक 😂
read more