Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कतरे दरिया Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कतरे दरिया from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कतरे दरिया.

    LatestPopularVideo

Jitender Kumar

#GoodMorning इतनी मुद्दत बा'द मिले हो किन सोचों में गुम फिरते हो इतने ख़ाइफ़ क्यूँ रहते हो हर आहट से डर जाते हो #shayri #shayrioftheday #urdupoetrylines #lafzo_ki_goonj #shayari_challenge #top_newser

read more
White इतनी मुद्दत बा'द मिले हो
किन सोचों में गुम फिरते हो

इतने ख़ाइफ़ क्यूँ रहते हो
हर आहट से डर जाते हो

तेज़ हवा ने मुझ से पूछा
रेत पे क्या लिखते रहते हो

काश कोई हम से भी पूछे
रात गए तक क्यूँ जागे हो

में दरिया से भी डरता हूँ
तुम दरिया से भी गहरे हो

कौन सी बात है तुम में ऐसी
इतने अच्छे क्यूँ लगते हो

पीछे मुड़ कर क्यूँ देखा था
पत्थर बन कर क्या तकते हो

जाओ जीत का जश्न मनाओ
में झूटा हूँ तुम सच्चे हो

अपने शहर के सब लोगों से
मेरी ख़ातिर क्यूँ उलझे हो

कहने को रहते हो दिल में
फिर भी कितने दूर खड़े हो

रात हमें कुछ याद नहीं था
रात बहुत ही याद आए हो

हम से न पूछो हिज्र के क़िस्से
अपनी कहो अब तुम कैसे हो

'मोहसिन' तुम बदनाम बहुत हो
जैसे हो फिर भी अच्छे हो

मोहसिन

©Jitender Kumar #GoodMorning 

इतनी मुद्दत बा'द मिले हो
किन सोचों में गुम फिरते हो

इतने ख़ाइफ़ क्यूँ रहते हो
हर आहट से डर जाते हो

Parasram Arora

समुन्द्र कतरे मे #कविता

read more
White अरबो खरबो  कतरे निगलमे के बाद ही ये 
समंदर  एक गौरवशाली सनूंन्द्र बन पाया था 

लेकिन आज मैं उस समय आश्चर्य से भर गया जब पहली बार मैंने  उस भरेपुरे समंदर को एक कतरे मे सिमटते हुए देखा

©Parasram Arora  समुन्द्र  कतरे मे

Parasram Arora

दरिया दिल #कविता

read more
White लोग आज भी मुझे  उलाहना 
देते है कि मैं दरिया दिली  से 
लोगो की मदद क्यों नही करता 

 कैसे समझाऊ मैं उन लोगो को.
कि अभी तो मैं  दरिया का कतरा मात्र  हू 
मुझे दरिया बनने मे एक लम्बा वक्त लग
सकता है

©Parasram Arora दरिया दिल

Rimpi chaube

#साथचलनेसेहोगा ☺️ मुश्किलों पे मुकाम,साथ चलने से होगा। हर असंभव काम,साथ चलने से होगा। कश्ती को किनारा मांझी के सहारे से मिलता है... ये संघर् #Motivational

read more
White 
मुश्किलों पे मुकाम,साथ चलने से होगा।
हर असंभव काम,साथ चलने से होगा।
कश्ती को किनारा मांझी के सहारे से मिलता है...
ये संघर्षों का दरिया पार,साथ चलने से होगा।।

©Rimpi chaube #साथचलनेसेहोगा ☺️
मुश्किलों पे मुकाम,साथ चलने से होगा।
हर असंभव काम,साथ चलने से होगा।
कश्ती को किनारा मांझी के सहारे से मिलता है...
ये संघर्

Irfan Saeed

मैं तेरे दिल में रहूंगा तो कहूंगा गजलें दिल के दरिया से मिलूंगा तो कहूंगा गज़लें मेरे बहते हुए हर अश्क पे रोने #GoodMorning #Shayari

read more

SAMEER SAHAB

एक उम्र का चढ़ा हुआ दरिया उतर गायव #Shayari

read more

MAHENDRA SINGH PRAKHAR

*विधा     सरसी छन्द आधारित गीत* आओ लौट चलें अब साथी , सुंदर अपने गाँव । वहीं मिलेगी बरगद की सुन , शीतल हमको छाँव ।। आओ लौट चलें अब साथी ... #कविता

read more
*विधा     सरसी छन्द आधारित गीत*

आओ लौट चलें अब साथी , सुंदर अपने गाँव ।
वहीं मिलेगी बरगद की सुन , शीतल हमको छाँव ।।
आओ लौट चलें अब साथी ....

पूर्ण हुई वह खुशियाँ सारी , जो थी मन में चाह ।
खूब कमाकर पैसा सोचा , करूँ सुता का ब्याह ।।
आज उन्हीं बच्चों ने बोला , क्यों करते हो काँव ।
जिनकी खातिर ठुकरा आया, मातु-पिता की ठाँव ।
आओ लौट चलें अब साथी .....

स्वार्थ रहित जीवन जीने से , मरना उच्च उपाय ।
सुख की चाह लिए भागा मैं, और बढ़ाऊँ आय ।।
यह जीवन मिथ्या कर डाला , पाया संग तनाव ।
देख मनुज से पशु बन बैठा , डालो गले गराँव ।।
आओ लौट चलें अब साथी....

भूल गया मिट्टी के घर को , किया नहीं परवाह ।
मिला प्रेम था मातु-पिता से , लगा न पाया थाह ।।
अच्छा रहना अच्छा खाना , मन में था ठहराव ।
सारा जीवन लगा दिया मैं , इन बच्चों पर दाँव ।।
आओ लौट चलें अब साथी .....

झुकी कमर कहती है हमसे , मिटी हाथ की रेख ।
गर्दन भी ये अब न न  करती ,लोग रहे सब देख ।।
वो सब हँसते हम पछताते, इतने हैं बदलाव ।
मूर्ख बना हूँ छोड़ गाँव को , बदली जीवन नाँव ।।
आओ लौट चलें साथी अब ...

कभी लोभ में पड़कर भैय्या , छोड़ न जाना गाँव ।
एक प्रकृति ही देती हमको , शीतल-शीतल छाँव ।।
और न कोई सगा धरा पर , झूठा सभी लगाव ।
अब यह जीवन है सुन दरिया , जाऊँ जिधर बहाव ।।
आओ लौट चलें अब साथी....

आओ लौट चलें अब साथी , सुंदर अपने गाँव ।
वहीं मिलेगी बरगद की सुन , शीतल हमको छाँव ।।

महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR *विधा     सरसी छन्द आधारित गीत*

आओ लौट चलें अब साथी , सुंदर अपने गाँव ।
वहीं मिलेगी बरगद की सुन , शीतल हमको छाँव ।।
आओ लौट चलें अब साथी ...

paras Dlonelystar

बेजुबान शायर shivkumar

#international_Justice_day #justice #JusticeAndRevenge मेरी ये #मोहब्बत उनके गोंद में यु ही तड़पती रही और वो अपने हाथों में मे #खुदा #कविता #इंसान #मजबूरी #अदालत #गवाही

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile