Find the Latest Status about 'बुजुर्ग शायरी' from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, 'बुजुर्ग शायरी'.
Sonal Panwar
सफलता के सोपान पर चढ़ इतना गुरुर तू ना कर, बुजुर्ग माता पिता के कन्धे झुक गए तुझे सहारा देने के लिए। ©Sonal Panwar बुजुर्ग माता-पिता #matapita #मातापिता #माता #पिता #बुजुर्ग #शायरी #kavita #nojotoshayeriii #hindi_quotes
बुजुर्ग माता-पिता matapita मातापिता माता पिता बुजुर्ग शायरी kavita nojotoshayeriii hindi_quotes
read moreपूर्वार्थ
अक्सर बुजुर्ग,जीके हाँथ में लोई तीको सब कोई,सुनाते थे मगर जब तब देखा तब ,तब कुछ और ही दिखा ये कुछ और कुछ और था जो,समय समय पर बदलता रहा ये कुछ सुहावना नहीं ,डरावना भी नहीं कुछ और ही था ,कुछ अजीब सा. ©पूर्वार्थ #बुजुर्ग
SG
जिंदगी में बुजुर्गो का होना बेहद जरूरी है ये जिंदगी बुजुर्गो के तजूरबे से भी आसान बन जाती है जीने योग्य बन जाती है,, Old is gold, God ©❤SG❤ बुजुर्ग
बुजुर्ग
read moreSarthak Karnatak
ज़मीर टटोलती बात थी, या रिश्तो मे वो मात थी दुनिया अपनों से अनजान थी ,क्या ये कलयुग की औकात थी ? जिसने ऊँगली थामी थी ,आज उन्हें बेसहारा कर दिया सुख दुःख मे जो साथ थे, उनसे क्यों रुख मोड़ दिया बेबस नीरस काया मेरी, धुंदली होती छाया मेरी रो रो के चिलाया मेने, क्या बोया क्या पाया मेने दो वक़्त की रोटी मांगी थी ,पर मेरी दवाईआ आज तेरी जरूरतों से महंगी हो गयी , मेरी कदर आज गेरो से भी कम हो गयी, खुशी के मोको पर मुझे भी शामिल कर लिया करो, समाज मे रहने की शर्म हममे आज भी है, परिवार के प्रति वफादारी आज भी है , अपने बच्चो के प्रति माँ की ममता आज भी है , परिवार के अनुभव के लिए पिता का मार्गदर्शन आज भी है वो रात बड़ी असमंजस की रात थी जमीर टटोलती बात थी, या रिश्तो मे वो मात थी , दुनिया अपनों से अनजान थी क्या ये कलयुग की औकात थी ? #NojotoQuote बुजुर्ग
बुजुर्ग
read moreSangam Ki Sargam
बुजुर्गों से जुड़े रहो,, क्योंकि चट्टानों से जुड़े पत्थर मुश्किल से टूटते है। #बुजुर्ग
Vickram
बुजुर्ग सलवटें चेहरे कीसारी तकलीफ़ें ब्यां कर देती है । बालों की सफेदी उम्र का हिसाब बताती है हमेशा । तजुर्बा ने बताया युं ही नहीं कटी थी जिंदगी उनकी । जिनकी बदौलत घर एक परिवार सा बन पाया है । ©Vickram बुजुर्ग,,,,,,
बुजुर्ग,,,,,,
read moreManish Kumar Savita
बुजुर्गों की हालत कुछ ऐसी हो गई है जैसे फटी हुई चादर मैली हो गई है इनको मिलने से मेहमान डरते है इनका इंतजार सिर्फ शमशान करते हैं आंखो में जिंदगी भर का तजुर्बा है कर नहीं सकते कुछ,मेरूदंड झुका है नाती_पोतो के लिए खिलौना है लोग कहते हैं दिमाग से हिला है "मनीष" बहुत हो गया मजाक कुछ काम करें, जिन्होंने दिया अपना निवाला उनके भोजन का इंतजाम करें भारतीय सभ्यता कैसी हो गई है बुजुर्गों की हालत कुछ ऐसी हो गई है जैसे फटी हुई चादर मैली हो गई है।। #Manish Kumar Savita ©Manish Kumar Savita #बुजुर्ग