Nojoto: Largest Storytelling Platform

New नागफनी जिनके आँगन Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about नागफनी जिनके आँगन from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, नागफनी जिनके आँगन.

Stories related to नागफनी जिनके आँगन

Bharat Bhushan pathak

रूप निराला अम्बे माँ का,भक्तों आओ दरस करो। हे दुष्टों को दलने वाली,हे कल्याणी त्राण हरो।। चहुँओर ही दनुज हैं फैले,भीत मनुज हैं चीत्कारे। पाप

read more
माँ  मुझे  वरदान  दो  की  रूप निराला अम्बे माँ का,भक्तों आओ दरस करो।
हे दुष्टों को दलने वाली,हे कल्याणी त्राण हरो।।
चहुँओर ही दनुज हैं फैले,भीत मनुज हैं चीत्कारे।
पापी पलड़ा ऐसा भारी,यहाँ पुण्य को फटकारे।।
 भूखे निर्धन बिलक रहे हैं,भोजन धनिक यहाँ फेंके।
जिनके घर वस्त्रों की धारा,वे चीथड़ों को न क्यों देखे।।

©Bharat Bhushan pathak रूप निराला अम्बे माँ का,भक्तों आओ दरस करो।
हे दुष्टों को दलने वाली,हे कल्याणी त्राण हरो।।
चहुँओर ही दनुज हैं फैले,भीत मनुज हैं चीत्कारे।
पाप

Heer

My husband : Wife ki ek ankh se hi samjh jate hai 🙈 मनुष्य तो क्या भगवान भी डरते है नारी शक्ति के आगे सब झुकाते है। प्रेम है ये डर नहीं, आ

read more

Anita Agarwal

मन का आँगन

read more
heart  

कितना अनोखा है ना ये मन का आँगन! 

पल मे खिल जाता
तो पल मे मुरझाता है। 
खुशी और गम का झोंका 
हर क्षण आता जाता है।। 

कभी फूलोँ सा संवर उठता है
 बादलों की गड़गड़ाहट से भी। 
कभी कुम्हला जाता है
 किंचित धूप की आहट से भी ।। 

कोई बरसों से संजोया ख्वाब
सच होकर बरस जाता है 
और कभी हकीकत की जमीन पर 
 अनायास डर जाता है।। 

इस आँगन को चाहिए
विश्वास और दृढ़ता की खाद।
हर बाधा को पार कर तब,
रहेगा सालों साल आबाद

©Anita Agarwal मन का आँगन

Anuradha T Gautam 6280

मैंने कुछ ऐसे भी #गरीब देखें हैं जिनके पास पैसे के सिवाय और कुछ नहीं है..🖊️ अनु_अंजुरी🤦🏻🙆🏻‍♀️ 🙏🙏🍁🍁🍁🙏🙏

read more

VEER NIRVEL

तुम्हारा शुमार होता है, उन नायाब लोगों में, जिनके होने से ये दुनिया और भी हसीन लगती है.... #Veer_ki_Shayari

read more
White तुम्हारा शुमार होता है, उन नायाब लोगों में,
जिनके होने से ये दुनिया और भी हसीन लगती है....
RAHAT COLLEGE OF NURSING KHARGONE 
#Veer_Ki_Shayari

©VEER NIRVEL तुम्हारा शुमार होता है, उन नायाब लोगों में,
जिनके होने से ये दुनिया और भी हसीन लगती है....
#Veer_Ki_Shayari

MAHENDRA SINGH PRAKHAR

ग़ज़ल  मौत थीं सामने  ज़िन्दगी चुप रही  दर्द के दौर मैं  हर खुशी चुप रही   जिसकी आँखों ने लूटा मेरे चैन को  बंद आँखें  वही मुखबिरी चुप रही 

read more
White ग़ज़ल 
मौत थीं सामने  ज़िन्दगी चुप रही 
दर्द के दौर मैं  हर खुशी चुप रही 

 जिसकी आँखों ने लूटा मेरे चैन को 
बंद आँखें  वही मुखबिरी चुप रही 

दीन ईमान वो बेच खाते  रहे 
जिनके आगे मेरी बोलती चुप रही 

बोलियां जो बहुत बोलते थे यहाँ
उन पे कोयल की जादूगरी चुप रही

वो जो मरकर जियें या वो जीकर मरें
देखकर यह बुरी त्रासदी चुप रही ।।

बाढ़ में ढ़ह गये गाँव घर और पुल ।
और टेबल पे फ़ाइल पड़ी चुप रही ।।

देखकर ख़ार को हम भी खामोश थे ।
जो मिली थी प्रखर वो खुशी चुप रही ।।
महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR 
ग़ज़ल 
मौत थीं सामने  ज़िन्दगी चुप रही 
दर्द के दौर मैं  हर खुशी चुप रही 

 जिसकी आँखों ने लूटा मेरे चैन को 
बंद आँखें  वही मुखबिरी चुप रही 

MAHENDRA SINGH PRAKHAR

ग़ज़ल :- लोग वह खुशनसीब होते हैं साथ जिनके हबीब होते हैं अपनी हम क्या सुनाये अब तुमको  हम से पैदा गरीब होते हैं तुमने देखा न ढंग से शायद किस त

read more
White ग़ज़ल :-
लोग वह खुशनसीब होते हैं
साथ जिनके हबीब होते हैं
अपनी हम क्या सुनाये अब तुमको 
हम से पैदा गरीब होते हैं
तुमने देखा न ढंग से शायद
किस तरह बदनसीब होते हैं 
पास जिनके हो रूप की दौलत
 उनके लाखों रक़ीब होते हैं 
प्यार जिनको हुआ नहीं दिल से
वो कहाँ फिर करीब होते हैं
जो न करते यकीं वफ़ा पे अब
बस वही बदनसीब होते हैं
पास ख़ुद ही ख़ुशी चली आती 
जिनके अच्छे नसीब होते हैं
दिल से कैसे अमीर वो होगें
जिनके ऐसे मुज़ीब होते हैं 
तू नहीं सोचना प्रखर अब कुछ
दिल के रिश्ते अजीब होते है 
महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR ग़ज़ल :-
लोग वह खुशनसीब होते हैं
साथ जिनके हबीब होते हैं
अपनी हम क्या सुनाये अब तुमको 
हम से पैदा गरीब होते हैं
तुमने देखा न ढंग से शायद
किस त

MAHENDRA SINGH PRAKHAR

#Ganesh_chaturthi हे गौरा के लाल , पधारो आँगन में । भक्त खडे हैं आज , सब देखो आव्हान में ।। लिए पान ओ फूल , सजाए बैठे थाली । करके हैं जयका

read more
White हे गौरा के लाल , पधारो आँगन में ।
भक्त खडे हैं आज , सब देखो आव्हान में ।।
लिए पान ओ फूल , सजाए बैठे थाली ।
करके हैं जयकार , बजाकर हम सब ताली ।। 
प्रथम पूज्य हो देव , हमारे तुम ही देवा ।
करते रहते नित्य , तुम्हारी हम सब सेवा ।।
समझ न पाऊँ आज , करूँ मैं कैसे पूजा ।
राह दिखाओ आप , नही कोई मेरा दूजा ।।
मैं बालक नादान , न पूजन अर्चन जानूँ ।
करो क्षमा सब भूल , आपको भगवन मानूँ ।।
करो कष्ट अब दूर, पड़े अब किस अड़चन में ।
आन पड़े हैं कष्ट , हमारे कुछ जीवन में ।।
दर्शन दो गजराज , भक्त के तुम्हीं सहायक ।
सुना सभी को आप , दियो हो शुभ फल दायक ।।


महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR #Ganesh_chaturthi 

हे गौरा के लाल , पधारो आँगन में ।
भक्त खडे हैं आज , सब देखो आव्हान में ।।
लिए पान ओ फूल , सजाए बैठे थाली ।
करके हैं जयका

बेजुबान शायर shivkumar

MAHENDRA SINGH PRAKHAR

कुण्डलिया छन्द :- राधा-राधा जप रहे , देखो बैठे श्याम । आ जायें जो राधिका , तो पायें आराम ।। तो पायें आराम , चैन की वंशी बोले । फिर यमुना के

read more
कुण्डलिया छन्द :-

राधा-राधा जप रहे , देखो बैठे श्याम ।
आ जायें जो राधिका , तो पायें आराम ।।
तो पायें आराम , चैन की वंशी बोले ।
फिर यमुना के तीर , प्रेम के वह रस घोले ।।
ग्वाल-बाल का साथ , करे जिनका दुख आधा ।
वह ही है घनश्याम , चली जिनके सह राधा ।।

महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR कुण्डलिया छन्द :-

राधा-राधा जप रहे , देखो बैठे श्याम ।
आ जायें जो राधिका , तो पायें आराम ।।
तो पायें आराम , चैन की वंशी बोले ।
फिर यमुना के
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile