Find the Latest Status about कश्मीर का दर्द कविता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कश्मीर का दर्द कविता.
नवनीत ठाकुर
जमीन पर आधिपत्य इंसान का, पशुओं को आसपास से दूर भगाए। हर जीव पर उसने डाला है बंधन, ये कैसी है जिद्द, ये किसका अधिकार है।। जहां पेड़ों की छांव थी कभी, अब ऊँची इमारतें वहाँ बसी। मिट्टी की जड़ों में जीवन दबा दिया, ये कैसी रचना का निर्माण है।। नदियों की धाराएं मोड़ दीं उसने, पर्वतों को काटा, जला कर जंगलों को कर दिया साफ है। प्रकृति रह गई अब दोहन की वस्तु मात्र, बस खुद की चाहत का संसार है। क्या सच में यही मानव का आविष्कार है? फैक्ट्रियों से उठता धुएं का गुबार है, सांसें घुटती दूसरे की, इसकी अब किसे परवाह है। बस खुद की उन्नति में सब कुर्बान है, उर्वरक और कीटनाशक से किया धरती पर कैसा अत्याचार है। हरियाली से दूर अब सबका घर-आँगन परिवार है, किसी से नहीं अब रह गया कोई सरोकार है, इंसान के मन पर छाया ये कैसा अंधकार है।। हरियाली छूटी, जीवन रूठा, सुख की खोज में सब कुछ छूटा। जो संतुलन से भरी थी कभी, बेजान सी प्रकृति पर किया कैसा पलटवार है।। बारूद के ढेर पर खड़ी है दुनिया, विकसित हथियारों का लगा बहुत बड़ा अंबार है। हो रहा ताकत का विस्तार है,खरीदने में लगी है होड़ यहां, ये कैसा सपना, कैसा ये कारोबार है? ये किसका विचार है, ये कैसा विचार है? क्या यही मानवता का सच्चा आकार है? ©नवनीत ठाकुर #प्रकृति का विलाप कविता
#प्रकृति का विलाप कविता
read moreRamnik
White किसी ने पूछा दिल क्या दर्द क्या होता है... कुछ नहीं कुछ बोझल सा लगता है। क्या है लफ्जों में समझ नही आता। दो आंसू सकूं दे जाते है। खोया किसी ने हो, दिल में वहीं टीस दे जाते है.. ©Ramnik #दिल का दर्द
#दिल का दर्द
read moreRajesh Kumar
दिल में इतना दर्द है कि मैं कह नहीं सकता दर्द ने हद पार किया अब मैं सह नहीं सकता याद करता हूं मैं जब तेरी बातों को पल भर में काटता हूं लंबी रातों को तू ही मेरी धड़कन है तू ही मेरी सांस है दूर होके भी लगती है तू मेरे पास है एक पल भी तेरे बिन अब मैं रह नहीं सकता दर्द में हद पार किया अब मैं सह नहीं सकता दिल में इतना दर्द है कि मैं कह नहीं सकता दर्द ने हद पार किया अब मैं सह नहीं सकता ©Rajesh Kumar मेरे दिल का दर्द तुम क्या जानोगे
मेरे दिल का दर्द तुम क्या जानोगे
read moreAnil Sapkal
थका हारा जब जब तू दफ्तर से घर आता है मुश्किलोमे, संकटोमें जब जब तू घिर जाता हैं । ऐसे में क्या करे तब कुछ समझ नहीं आता है आंख से आसू बहता हैं और पापा याद आता है।। जिम्मेदारियों का बोझ जब जब सरपें आता हैं कोशिशोंके बावजूद भी तू संभाल नहीं पाता है। अकेलेपनका अहसास जब जब तुझे सताता है आंख से आसू बहता है और पापा याद आता है।। अनिल ©Anil Sapkal #foryoupapa पिता जीवन का संगीत है, पिता हैं तो जित है ll # कविता कोश# प्यार पर कविता# हिंदी कविता# कविताएं# प्रेरणादायी कविता हिंदी
#foryoupapa पिता जीवन का संगीत है, पिता हैं तो जित है ll # कविता कोश# प्यार पर कविता# हिंदी कविता# कविताएं# प्रेरणादायी कविता हिंदी
read moreSarita Kumari Ravidas
White एक घर हो सपनों का आशाओं का उम्मीदो का तिनका तिनका जोड़ बना हो जो ख्वाबों सा सपनों का घर हो जो महलों सा हर रिश्ता जो चमके चांद सितारों सा साथ हों सब अपनों का एक घर हो सपनों सा ©Sarita Kumari Ravidas #sad_shayari एक घर हों सपनों का #Nojoto #Poetry #dream_home प्रेरणादायी कविता हिंदी कविता कोश कविताएं हिंदी कविता
#sad_shayari एक घर हों सपनों का Poetry #dream_home प्रेरणादायी कविता हिंदी कविता कोश कविताएं हिंदी कविता
read moreKamlesh Kandpal
ये सोचता हूँ मै अक्सर जो आता है मुझे नजर ये धरती, या ये आकाश सूर्य का अदभुत प्रकाश चंदा गोल,टीमटिमाते तारे बनाये ये सब,किसने सारे ठंडी, गर्मी औऱ ये बरसात लू के दिन,अमावस की रात पाने की खुशी, खोने का डर ये सोचता हूँ मै अक्सर जो आता है मुझे नजर ©Kamlesh Kandpal #प्रकृति का सौंदर्य हिंदी कविता
#प्रकृति का सौंदर्य हिंदी कविता
read moreGhanshyam Ratre
White आसमां के अनगिनता ये चमकते जगमगाते सितारे हैं। हर पल बसा आंखों में आपके मुस्कुराते चेहरे हैं।। जाने जहां आपके बिना हमारे जिंदगी ही अधूरे हैं। आपके जुदाई से अब आपके यादें ही जीने के सहारे हैं।। ©Ghanshyam Ratre दिल में दर्द का ऐहसास
दिल में दर्द का ऐहसास
read more