Find the Latest Status about रविता शास्त्री की ग़ज़ल from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, रविता शास्त्री की ग़ज़ल.
dharmendra kumar yadav
White मज़ाक था या सच जाने क्या सोचकर आया था मेरा अज़ीज़ मुझको गिफ्ट में आईना लाया था वो आसूं सिर्फ आसूं नहीं बाग़ी भी हो सकते थे पर क्या शख्स रहा था वो जो फिर भी निभाया था जिससे ज्यादातर नाराज़ ही रहता रहा ये दिल उसको ही अपने बुरे दिनों में अपने साथ पाया था वो मेरी जान से जिक्र की है कि वो मेरी होती जो मुझे उन दिनों बर्बाद ओ बेकार बताया था ©dharmendra kumar yadav ग़ज़ल
ग़ज़ल
read moreBenZil (बैंज़िल)
White तिमिर को हाथ मलता छोड़ आया हूँ दिया इक घर में जलता छोड़ आया हूँ चला आया हूं घर से तन को बस लेकर वहीं मन को तड़पता छोड़ आया हूँ इसी उम्मीद में कल फिर से निकलेगा मै सूरज आज ढलता छोड़ आया हूँ हमारी आँख से लूटे गए तो क्या ? हजारों ख़्वाब पलता छोड़ आया हूँ सितारा मेरी क़िस्मत का भी चमकेगा मै इक जुगनू चमकता छोड़ आया हूँ यहाँ शबनम की बूंदे भी हैं तरसाती वहाँ सावन बरसता छोड़ आया हूँ जो जाता ही नही है गांव तक मेरे नगर का वो मै रस्ता छोड़ आया हूँ कहीं पथरा न जाएं उनकी वो आँखें मै जिनको राह तकता छोड़ आया हूँ नही आया अभी तक शेर ए मक्ता है ग़ज़ल उसको जो पढ़ता छोड़ आया हूँ ©BenZil (बैंज़िल) #ग़ज़ल शायरी हिंदी में शेरो शायरी शायरी 'दर्द भरी शायरी' हिंदी शायरी
#ग़ज़ल शायरी हिंदी में शेरो शायरी शायरी 'दर्द भरी शायरी' हिंदी शायरी
read moreSonuzwrites
White जीना हैं अकेले फिर भी लोगों के पीछे दुख के मेले हैं किसी के साथ होते हुए भी ना जाने क्यों हम अब भी अकेले हैं जलते हैं अकेले ही यादों के दरिया में भी बुझती नहीं वो आग तफ़्दिशे जलन भी झेले हैं किसी के साथ होते हुए भी ना जाने क्यों मगर और भी अकेले हैं नसीब का लिखा वो ही जाने तक़दीर का दिया हुआ दर्द_ए _नसीब हम ने भी झेले है अब इस के बाद न जाने नसीब में क्या है ना आओ साथ हमारे जिंदगी में हमारे बहुत झमेले हैं ना याद आते अब वो लम्हे ना याद आते हो तुम कभी इस कदर मेरे सफ़र में ओ मुसाफ़िर कि अब तन्हाई इस कदर मेरी यादों में घुल गई कि ना अब कोई मिलता ना अब कभी बिछड़ता शायद अब हम अपने आप से भी नहीं मिलते कि अब हम अपने ध्यान से उतरे हुए से आसुओं के रेले हैं के ना अब कभी कहना मुझसे कि साथ चलने को तुम्हारे हम अपना सब कुछ छोड़ चलते हैं अब ना मिलेंगे हम ना वो हमारी मोहब्बत मिलेंगे तो सिर्फ हम और हमारी तन्हाई जिसको दिया तुमने और हमने वो जख्म सदियों से झेले है फिर ये खेल ना खेलो हमारे साथ समझ जरा ज़ख्मी हु और टूटे हुए इस कदर की फ़िर ना जुड़ सकू दोबारा जो खेल लोगों ने सदियों से खेले हैं मत आजमा ए ज़ालिम कि आवाज़ तक नहीं आएगी मेरे दर्द कि हम अब अकेले बहुत अकेले हैं ©Sonuzwrites #good_night ग़ज़ल ✍️
#good_night ग़ज़ल ✍️
read moreIG @kavi_neetesh
*लाल बहादुर शास्त्री* छोटा कद उच्च विचारों वाले हमारे। लाल बहादुर शास्त्री थे महान।। मजबूत इरादे वाले सदा रहे वो। हर कदम पर बढ़ाया देश का मान।। जय जवान जय किसान का दिया नारा। गरीब मजलूम का बने वे सदा सहारा।। देश हित में लिए बड़े फैसले सदा। जिन पर गर्व देश करता है हमारा।। हिला दिया था जिसने पाकिस्तान। सच्चा भारत का वो सपूत महान।। जिन्होंने रखा था भारत का मान। हमारे शास्त्री जी थे हमारी शान।। ©IG @kavi_neetesh #HBDShastriJi कुमार विश्वास की कविता प्रेम कविता प्रेरणादायी कविता हिंदी हिंदी दिवस पर कविता देशभक्ति कविता *लाल बहादुर शास्त्री* छोटा क
#HBDShastriJi कुमार विश्वास की कविता प्रेम कविता प्रेरणादायी कविता हिंदी हिंदी दिवस पर कविता देशभक्ति कविता *लाल बहादुर शास्त्री* छोटा क
read moretechnical sunny aarti Sunny Khude
लाल बहाद्दूर शास्त्री जयंतीच्या हार्दिक शुभेच्छा tssk technical sunny sunil khude 2 oct 2024 #Shorts
read moreShishpal Chauhan
White "लाल बहादुर शास्त्री और गांधी जयंती की ढेर सारी शुभकामनाएं।।" ©Shishpal Chauhan #लाल बहादुर शास्त्री, gandhi_jayanti
#लाल बहादुर शास्त्री, gandhi_jayanti
read moreShiv Narayan Saxena
White गांधी एवं शास्त्री जयंती पर सादर नमन भारत की गौरव गाथा की जब-जब होती बात गांधी शास्त्री लाल बहादुर बिना बनै नहीं बात एक भरोसा भारत को खंडित करने के पीछे मुस्लिम तुष्टिकरण छिपा था सत्याग्रह के पीछे बोया बीज हिन्दू-मुस्लिम कलह का गहरे नीचे फिर भी हिन्दू करै सम्मान रह गांधी के पीछे एक डटा कद छोटा तो भी देश है सबसे पहले ताशकंद में प्राण दे दिए देश का गौरव कर के 'शौक' किया बुरा अच्छा इतिहास नहीं बदलते फलक देश का करते रोशन उनको करें नमस्ते ©Shiv Narayan Saxena #gandhi_jayanti गांधी एवं शास्त्री जयंती पर नमन......
#gandhi_jayanti गांधी एवं शास्त्री जयंती पर नमन......
read moreDeep Bawara
रमशा सामिन अंसारी के चूत का मसाला था आरिफ़ अल्वी के अम्मी को तो यूं ही मसला था हिजड़े की पैदाइश रही आरिफ़ अल्वी कटी जूती से फटी चप्पल किसने मसला था ©Deep Bawara #Nojoto #yqdidi #yqbaba #yourquote #yourquote_randibajar #कहानी #quotes #शायरी #ग़ज़ल
Barshu Kumar
White 🙏🏻🙏🏻 प्रस्तुत है एक-ग़ज़ल 🙏🏻🙏🏻 आँखों में है पानी लिख दे ग़म की एक कहानी लिख दे नया है यह मज़मून बता और कोई बात पुरानी लिख दे चिड़ीमार की चालाकी को चिड़िया की नादानी लिख दे आसमान की पेशानी पर तू मौसम तूफ़ानी लिख दे उससे बात नहीं होती अब बात कोई बेगानी लिख दे जीवन की मुश्किल में दाता थोड़ी सी आसानी लिख दे ऐ मेरी "मासूम" लेखनी एक ग़ज़ल ला'सानी लिख दे ©Barshu Kumar #sad_quotes एक ग़ज़ल #gajal #Barshu Munni ANOOP PANDEY Sircastic Saurabh sakshi yadav Sanju Slathia
#sad_quotes एक ग़ज़ल #gajal #Barshu Munni ANOOP PANDEY Sircastic Saurabh sakshi yadav Sanju Slathia
read more