Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मीठे शकरपारे Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मीठे शकरपारे from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मीठे शकरपारे.

Shivkumar barman

*दीपावली पर्व की शुभकामना* दीपावली का पर्व करता मुझसे यही प्रस्तवाना आत्मिक संप्रभुता की हृदय में करूं संस्थापना सादगीयुक्त नवीन सुन्दरता

read more
White 

दीपावली का पर्व करता मुझसे यही प्रस्तवाना
आत्मिक संप्रभुता की हृदय में करूं संस्थापना

सादगीयुक्त नवीन सुन्दरता जीवन में अपनाऊं
मन को सुकून देने वाला संदेश सबको सुनाऊं

अपने घर की तरह मन बुद्धि भी स्वच्छ बनाऊं
दिव्य गुणों सुगन्ध से अपना हृदयतल महकाऊं

मन का अंधेरा मिटाने वाला दीपक मैं जलाऊं
हर आत्मा का मुख मण्डल देदीप्यमान बनाऊं

सम्मानयुक्त मीठे बोल वाणी से सबको सुनाऊं
सुख शांति भरी शुभकामना सबको देता जाऊं

©Shivkumar barman *दीपावली पर्व की शुभकामना*

दीपावली का पर्व करता मुझसे यही प्रस्तवाना
आत्मिक संप्रभुता की हृदय में करूं संस्थापना

सादगीयुक्त नवीन सुन्दरता

धर्मेश राजपूत

मीठे लोग नमकीन बातें 😏 Pallavi Srivastava Sharma_N Anshu writer The Poetic Megha Lalit Saxena KK क्षत्राणी 'हिंदी मोटिवेशनल कोट्स'

read more

MAHENDRA SINGH PRAKHAR

दोहा :- करे सनातन धर्म यह , हर युग का आभार । हर युग की ही भाँति हो , कलयुग की जयकार ।। कलयुग में भी हो रहे , दैवीय चमत्कार । कहीं पान दातून

read more
दोहा :-
करे सनातन धर्म यह , हर युग का आभार ।
हर युग की ही भाँति हो , कलयुग की जयकार ।।
कलयुग में भी हो रहे , दैवीय चमत्कार ।
कहीं पान दातून अब , दिखे भक्त उपहार ।।
कलयुग में होंगे वही , सुन लो भव से पार ।
जो कर्मो के संग में , करते प्रभु जयकार ।।
कर्मो का पालन करो , मिल जायेंगे राम ।
तेरे अंदर भी वही , बना रखे हैं धाम ।।
रिश्ते हैं अनमोल ये , करो नही तुम मोल ।
रिश्ते मीठे बन पड़े , अगर मधुर तू बोल ।।
आटो बाइक में नही, करें यहाँ जो  फर्क ।
मिलें उन्हें यमराज जी , ले जाने को नर्क ।।
जीवन से मत हार कर , बैठो आज निराश ।
कर्मो से ही सुन यहाँ , होता सदा प्रकाश ।।
जो भी सुत सुनती नहीं , मातु-पिता की बात ।
वे ही पाते हैं सदा, सुनो जगत में घात ।।
मातु-पिता की बात जो , सुने अगर औलाद ।
तो पछतावा क्यों रहे , फिर गलती के बाद ।।
मातु-पिता हर से कहे,  प्रखर जोड़ कर हाथ ।
अपनी खातिर भी जिओ , रह के दोनों साथ ।।
मातु-पिता गुरुदेव का , करता नित सम्मान ।
जिनकी इच्छा से बना , मैं अच्छा इंसान ।।
तीनों दिखते हरि सदृश , मातु-पिता गुरुदेव ।
वह ही जीवन के सुनो , मेरे बने त्रिदेव ।।
मातु-पिता के बाद ही , मानूँ मैं संसार ।
पहले उनका ही करूँ , व्यक्त सदा आभार ।।
मातु-पिता क्यों सामने, क्यों खोजूँ भगवान ।
उनकी मैं सेवा करूँ , स्वतः बढ़े अभिमान ।।

महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR दोहा :-
करे सनातन धर्म यह , हर युग का आभार ।
हर युग की ही भाँति हो , कलयुग की जयकार ।।
कलयुग में भी हो रहे , दैवीय चमत्कार ।
कहीं पान दातून

Vs Nagerkoti

#Sad_Status अनुभव,,, यही जिंदगी के खट्टे मीठे एहसास है । जो हम औरों को सीखते है ।

read more
White जब आप जिंदगी में किसी घटिया और 
नीच इंसान के साथ जीवन या फिर किसी 
 काम की शुरुवात करते हैं । तब अचानक 
आप महसूस करेंगे की धीरे धीरे आपकी 
हर चीज का leval गिरता ही जा रहा है । 
आपका Name fame or finence भी 
हिल गया हैं और यहां तक की आपके 
रिश्ते भी खराब होने लगे हैं । ये सिर्फ एक 
संकेत है । की तुरंत संभल जाओ ।

©Vs Nagerkoti #Sad_Status अनुभव,,, यही जिंदगी 
के खट्टे मीठे एहसास है । जो हम औरों 
को सीखते है ।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile