Find the Latest Status about एकांत का विलोम शब्द from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, एकांत का विलोम शब्द.
Parasram Arora
कितना कठिन है. इस भीड़ मे अपने को बचा कऱ चल पाना और कितना कठिन है इस कोलाहल मे किसी की आवाज़ को सुन पाना या फिर इस शोर क़े प्रदूषण मे अपनी आवाज़ को लोगों तक पहुंचा पाना अच्छा होगा अब हम दूसरों की आवाज़ सुनने की अपेक्षा क्यों न हम अपने अंतर्मन की आवाज़ सुनने की चेष्टा करें और इस भीड़ भाड़ वाले झुंड से खुद को बचा कर क्यों न अपने 'खुद ' से मिलने का प्रयास करें ताकि उस अनुरागी एकांत क़े मौन का लुत्फ़ भी हम उठा सकें ©Parasram Arora अनुरागी एकांत का मौन
अनुरागी एकांत का मौन
read moreआशुतोष आर्य "हिन्दुस्तानी"
||एकांत का शोर|| "मनुज, जो मोहमाया से सजा, संग सर्व श्रृष्टि का मजा, अनुज - अग्रज का प्रेम-बंधन, न कोई क्लेश, न कोई क्रंदन, वो खुशनुमा, वो नवजुबा, क्या जानेगा रिश्तों का जोड़? क्या सुनेगा "एकान्त का शोर"?" ©आशुतोष आर्य "हिन्दुस्तानी" "एकांत का शोर" #आशुतोष_आर्य #एकांत #एकाकी #संबंध #पीड़ा #alone
Sneh Prem Chand
काश कोई योग गुरु ऐसा भी होता जो हमें ऐसा अनुलोम विलोम करना सिखा देता, जिसमें अंदर सांस लेते हुए संग प्रेम,सौहार्द,अपनत्व और स्नेह ले जाएं, और बाहर सांस छोड़ते हुए अपने भीतर के ईर्ष्या,द्वेष, अहंकार,क्रोध,लोभ,काम सब छोड़ देवें।। दिल की कलम से ©Sneh Prem Chand अनुलोम विलोम #Hope
अनुलोम विलोम #Hope
read moreयोगेश तिवारी
भीड़ का हिस्सा नहीं हूं ,, एकांत का सुकून हूं "मैं"... #एकांत का सुकून हूँ मैं
#एकांत का सुकून हूँ मैं
read moreप्रकाश साळवी
आजही मला आवडतो एकांत धुंद धुंद शांत विभ्रांत एकांत विचारांना मग देतो चालना आणि शब्दांना करतो आवाहन या माझ्या लाडक्या शब्दांनो आणि बनवा सुंदर शब्दांची मांडणी एक सुंदर काव्य जे मनाला मोहवून टाकील आणि दिवस करील आनंदाचा... ** प्रकाश साळवी एकांत सुंदर रमणीय एकांत
एकांत सुंदर रमणीय एकांत
read morealka mishra
#एकांत इस डिजिटल युग ने कर दिया सबको शांत स्वप्रेम प्रदर्शन को मुझे नहीं ढूढ़ना पड़ता एकांत। घर की चारदीवारी लगे गहरा रहस्यमयी प्रशांत। कानों में दक्कन लगाए सभी बैठे सिर झुकाए झुंड में बैठे सभी पर खुद मन्द-मन्द मुस्काये ट्रेंडिंग सोशल मीडिया पर हैशटैग लगा शोर करें इमोजी भेज चिल्लाये कोई डिजिटल गेमिंग में जीत दर्ज कर चैट किये जाये तो कैसा लगा संज्ञाहरण(स्पर्श) का ये अद्भुत अद्वितीय वृतांत। अब आप ही मुझे बतायें क्या पसन्द है आपको अवसादग्रस्त करता एकांत। ©अलका मिश्रा ©alka mishra #एकांत
seema patidar
मुझे अब एकांत ज्यादा पसंद है सब भावो से शून्य मन अब शांत ज्यादा पसंद है जो भरे थे कभी अनंत बातों से पूरे ही उन अधरो को मोन से सिलकर, उन्ही बातों के संगीत को ,अंतरात्मा में दोहराता हुआ मन का वो वृतांत ज्यादा पसंद है मुझे बस अब मेरा एकांत ज्यादा पसंद है । ©seema patidar एकांत
एकांत
read more