Find the Latest Status about bu jhansi result 2018 from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, bu jhansi result 2018.
Poet Maddy
मोहब्बत का अक्सर ये अंजाम होता है, जो निबाहता है दिल से वो बदनाम होता है........ हम हर शाम सजाते हैं महफ़िल शायरी की, उसका आना महफ़िल में हर शाम होता है......... और जब सब पूछते हैं हमसे महफ़िल में, जनाब तुम्हें इतना ज़्यादा किसने सताया है........ हम दोनों देखते हैं एक-दूसरे को लगातार, ये तमाशा हमारे मोहल्ले में सरेआम होता है....... ©Poet Maddy मोहब्बत का अक्सर ये अंजाम होता है, जो निबाहता है दिल से वो बदनाम होता है........ #Result#Love#Live#Heart#Disgrace#Gathering#Poetry#Trouble#D
Andaaz bayan
!झांसी की रानी लक्ष्मी बाई! स्वप्न अनोखा देखा था,चर्चा में उनको सुन रखा था। बोली मुझसे,निडर बनो,डर के आगे कभी ना झुको।। देख उनकी वेशभूषा,तलवार चांदी सी चमकी थी। बांधे कपड़े से लाल(पुत्र)को पीछे,शत्रुओं की काल बन बैठी थी।। किस्से और कहानी में नाना साहेब,तात्या टोपे,कुंवर सिंह आदि नामो सहित, एक वीरांगना ब्रिटिश हुकूमत पर भारी थी। देखा उनको मैं चकित हुई,आई स्वप्न में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई थी।। बहादुर साहसी निडर,दृढ़ संकल्पी,और बुद्धिमान थी। सच्ची योद्धा,शक्ति की प्रतीक देश की वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई थी।। ना घुटने टेके,ना घबराई थी,ब्रिटिश हुकूमत के आगे बिल्कुल भी नही डगमगाई थी। (1857)प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों को धूल चटाई थी,"मैं झांसी किसी कीमत पर भी नहीं दूंगी", ये मन में उन्होंने ठानी थी।। करारा जवाब,अंग्रेजों को ललकार,बर्बरतापूर्ण नीतियों के खिलाफ,देना था। ओजस्वी तेजस्वी रानी लक्ष्मी बाई ने,दत्तक पुत्र के साथ झांसी का राजदरबार संभाला था।। नारी वो धुरंधर है जो,आकाश को भी चुनौती दे सकती है। अपने पर जब वो आ जाए तो,इंसान क्या यमराज से भी लड़ सकती है।। होती रहेगी,जय जयकार युगों युगों तक धरती पर वीर गाथाओं में । शत्रुओं पर भारी थी,सिंहनी-सी रानी झांसी की,जब उतरी रण मैदान में।। ✍🏻 ©Andaaz bayan #Jhansi #veer #RaniLaxmiBai #Dream Hinduism poetry lovers
#Jhansi #veer #RaniLaxmiBai #Dream Hinduism poetry lovers
read more