Find the Latest Status about क्यों होता है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, क्यों होता है.
Short And Sweet Blog
इतना मुश्किल क्यों होता है? 🩵✨🥹❤️🩹। बहुत मुश्किल है उससे बात कर पाना,बहुत मुश्किल है उसके बगैर रह पाना। ( दोनों ही सुरतों में हार मेरी है?
read moreGanesh Din Pal
White इंसान समय से पहले बूढ़ा हो जाए तो समझ लेना उसे अपनों ने और अपनी जिंदगी ने बहुत दुख दिए हैं, जब वह किसी के लिए रात दिन खटता है और फिर सुनने को मिलता है कि तुमने मेरे लिए किया ही क्या ? बस यही बातें उसे दिन-ब-दिन दीमक की तरह खाने लगती हैं। ©Ganesh Din Pal #इंसान बूढ़ा क्यों होता है
#इंसान बूढ़ा क्यों होता है
read moreRadhe Radhe
White सिंह, सिंह होता है जहाँ बैठ जाए सिंहासन वही ठीक उसी तरह राजा खुद से राजा होता है जहां भी खड़े हो हर रूप में पहचान आ जाएगा जय श्री राम ©Radhe Radhe सिंह सिंह होता है
सिंह सिंह होता है
read moreManita kachhap
White बेचैनी सी थी दिल में ..तो सोचा मन मेरा, क्यों न तुम्हारी आँखों में झाँक लिया जाए.. मगर ना जाने क्यों प्रेम के बजाय, इनमें नयी तलाश नज़र आ गया.....? ©Manita kachhap क्यों होता है ऐसा..? 😐🙄 #Sad_Status #दिखावा #पराया #huminity #प्रेम #इंतज़ार #धोखा life quotes
Harpinder Kaur
White आदमी का स्वभाव है आदमी को महज़ खिलौना समझना जिसे वो इस्तेमाल करता है महज़ दिल बहलाने को दिल बहला लेने के बाद उसका खिलौना महज़ रह जाता है एक आधा, टूटा, बिखरा, सा खिलौना फिर उस खिलौने में दिलचस्पी खत्म होने पर आदमी ढूँढता है फिर एक नया खिलौना पुन: उसे टूटा बिखरा और अधूरा छोड़ने के लिए कितना छिछलापन है आदमी का आदमी होना वो पूर्णतः इंसान क्यों नहीं होता क्यों महज़ रहता है वो आदमी...... ©Harpinder Kaur # आदमी.... इंसान क्यों नहीं होता?
# आदमी.... इंसान क्यों नहीं होता?
read moreANSARI ANSARI
White दो दिलो को एक बना कर रखता है। ऐ बन्धन जो नाजुक होता है। दिल की बातें किसी और को क्यो । सुनाऊं जब दो दिल एक जान हर। पल हाजीर होता है। ©ANSARI ANSARI हाजीर होता है।
हाजीर होता है।
read moreANSARI ANSARI
White सच के राह पर चलना आसान नही होता। सच जुबान और कान से कड़वा होता है। मगर दिल और दिमाग से मीठा होता है। जिसने समझ लिया इस बात को उसका। दिल हर पल बाग बाग होता है। ©ANSARI ANSARI बाग बाग होता है।
बाग बाग होता है।
read morezindagi ko aawaz
ऐसा क्यों होता है कि एक स्त्री को काम से लौट कर भी काम पर ही लौटना पड़ता है ?? 😭🌻 poetry quotes deep poetry in urdu sad poetry poetry poetry
read moreMAHENDRA SINGH PRAKHAR
गीत :- तुम जननी हो इस जग की , रच लो एक नया संसार । क्यों घुट-घुट कर फिर जीती हो , क्यों सब सहती आत्याचार ।। तुम जननी हो इस जग की .... पुरुष वर्ग नारी पर भारी , क्यों होता है करो विचार । निकल पड़ो हाथो में लेकर , घर से अपने आज कटार ।। बेटे भाई पति को अपने , दान करो अपने शृंगार । तुम जननी हो इस जग की .... कितनी बहनें कितनी बेटी , होंगी कब तक भला शिकार । चुप बैठी है सत्ता सारी , विवश हुआ है पालनहार ।। मन में अपने दीप जलाओ , नहीं मोम से जग उँजियार । तुम जननी हो इस जग की ..... छोड़ों चकला बेलन सारे , बढ़कर इन पर करो प्रहार । बहुत खिलाया बना-बना कर , इन्हें पौष्टिक तुम आहार ।। बन चंडी अब पहन गले में , इनको मुंडों का तू हार । तुम जननी हो इस जग की .... बन्द करो सभी भैय्या दूज , बन्द करो राखी त्यौहार । ये इसके हकदार नही है , आज त्याग दो इनका प्यार ।। जहाँ दिखे शैतान तुम्हें ये , वहीं निकालो तुम तलवार । तुम जननी हो इस जग की .... सिर्फ बेटियाँ जन्म लिए अब , सुतों का कर दो बहिष्कार । खो बैठें है यह सब सारे , बेटा होने का अधिकार ।। मिलकर जग से दूर करो यह , फैल रहा जो आज विकार । तुम जननी हो इस जग की .... तुम जननी हो इस जग की , रच लो एक नया संसार । क्यों घुट-घुट कर फिर जीती हो , क्यों सब सहती आत्याचार ।। महेन्द्र सिंह प्रखर ©MAHENDRA SINGH PRAKHAR गीत :- तुम जननी हो इस जग की , रच लो एक नया संसार । क्यों घुट-घुट कर फिर जीती हो , क्यों सब सहती आत्याचार ।। तुम जननी हो इस जग की .... पुरुष
गीत :- तुम जननी हो इस जग की , रच लो एक नया संसार । क्यों घुट-घुट कर फिर जीती हो , क्यों सब सहती आत्याचार ।। तुम जननी हो इस जग की .... पुरुष
read more