Find the Latest Status about हिंदी शायरी मोटिवेशनल स्टेटस from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, हिंदी शायरी मोटिवेशनल स्टेटस.
ashita pandey बेबाक़
अपना अब तक का जीवन मैंने आघातों में व्यतीत किया हैं उतने प्रकृति में रंग भी नहीं हैं जितने घाव मेरे मन पर है उतनी मेघों ने वर्षा नहीं की होगी जितने अश्रु मेरे नैनों ने झरे हैं उतने द्रवित करने वाले विचार कदाचित झेल भी ना पाए कोई जितनी विस्मित कर देने वाली स्मृतियां अपने हृदय में लिए मै घूमती रहती हु मुझे अब जीवन से कोई मोह नहीं बचा है बस तुम्हारे साथ की इच्छा जाने कैसे अजर अमर हो गई है हृदय में विश्वास शब्द मेरे लिए किसी बुरे स्वप्न जैसा ही है फिर भी साहस एकत्रित कर,मै तुम पर करना चाहती हु मुझे अपने हिस्से की धूप भी प्रिय रही है माँग कर लाई हुई छांव का मैं,परित्याग ही करुंगी मेरे लिए सम्मान का स्थान श्वास से भी शीर्ष हैं मेरी प्रार्थनाओं सा पवित्र प्रेम किया हैं मैने,तुम से तुम्हारे जीवन में कदाचित मेरा कोई स्थान न था न है न होगा कभी और मैं भी इतनी स्वाभिमानी हु कि,प्रेम की भिक्षा तो मांगने से रही अभिलाषा अवश्य थी,तुम से प्रेम पाने की शेष ही रहेगी,शायद संभव है मै कभी न कह सकीं,तुम से बीती बातें स्मरण हो तो लगता हैं उचित हीं किया,नहीं कहा जहां मेरे शब्दों का स्थान नहीं था मेरी भावनाओं को क्या ही मिलता जहां मेरी पीड़ा,मेरी वेदना,मेरी उपस्थिति, अनुपस्थिति सब एक जैसी निर्मूलय ही थी वहा भावनाएं व्यक्त कर के भी क्या ही हो जाता संभवतः जीवन इसे ही कहते है जहां हम,सभी इच्छाओं का परित्याग करना सीखते हैं अब तक तो मैने जीवन के विषय में इतना ही जाना है इंद्रधनुष जैसे तुम मेरे हिस्से में आ जाते,तो शायद रंग भी आ जाते अब हर इच्छा पर तथास्तु कह दिया जाए कहा संभव हैमेरे हृदय में तुम्हारा स्थान आशुतोष के बिल्कुल निकट हैं तुम्हारा सम्मान मेरे लिए मेरे सम्मान से भी शीर्ष पर है,सदैव रहेगा भी मैं,किन्तु अपने स्वाभिमान का परित्याग नहीं कर सकती अब तक भी,सभी लड़ाइयों के बाद मैने स्वाभिमान ही अर्जित किया है यह न रहा तो मैं भी नहीं रहूंगी मैं तुम्हारे समक्ष बड़ी निष्ठा से आजीवन नतमस्तक हो सकती हु मेरा प्रेम मुझे कोमल और शशक्त दोनों ही बनाता है तुम यद्यपि मेरी दृष्टि,मेरी इच्छा,मेरा मौन तुम से जुड़ने की निष्फल चेष्टाएं या तो देख नहीं पाए या फिर इनके लिए तुम्हारे हृदय में कोई स्थान कभी बना ही नहीं मुझे कोई खेद नहीं है प्रेम सदैव उन्मुक्त करता है तो मैं अपनी सभी अपेक्षाओं से मुक्त करती हु तुम्हे मेरा एकल प्रेम मेरे लिए पर्याप्त है आशुतोष से प्रार्थना हैं तुम्हे जीवन में वो सब कुछ प्राप्त हो जिसकी तुम्हे अभिलाषा है कदाचित तुम्हारा सुख देख कर,हृदय थोड़ी शांति अनुभव कर सके मैं,अत्यंत कठिन मनुष्यों की श्रेणी में आती होंगी शायद मुझ से प्रेम कर पाना असंभव ही है मान लिया हैं मैने अब न तो कोई लालसा बची है ना कोई इच्छा अब जीवन का एक मात्र ध्येय है,शांति,कदाचित चिर निद्रा में लीन हो प्राप्त हो सके कहा ना,अत्यंत कठिन मनुष्यों की श्रेणी में आती हु मैं तुम मेरे जीवन में आए,तुम से दो घड़ी के लिए जुड़ पाई मैं सदैव प्रकृति की आभारी रहूंगी तुम से मेरे जीवन का व्याकरण बदला मैने प्रेम किया,प्रेम चुना,प्रेम जिया मेरा एकल प्रेम, मृत्यपरांत भी मुझ में युगों युगों तक जीवित रहेगा तुम सदैव उदित होना आदित्य की तरह अपनी कीर्ति से दीप्तिमान करना समूचा विश्व,कदाचित मैं कोई बनफूल हु और कमलापति के वक्षस्थल पर तो सदैव वैजयंती के पुष्प शोभित होते हैं तो ये सौभाग्य इस जीवन में मेरा होने से रहा अपनी सभी आकांक्षाओ और मौन प्रेम के साथ शीघ्र ही तुम्हारे जीवन से विदा ले कर किसी लंबी यात्रा पर जाने का मन है,ऐसी यात्रा जहां श्वास के साथ सभी भावनाओं का भी अंत हो सके मनुष्य होने का इतना दंड,कदाचित प्रयाप्त ही हैं..... ©ashita pandey बेबाक़ #leafbook शायरी मोटिवेशनल प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स मोटिवेशनल स्टेटस हिंदी
#leafbook शायरी मोटिवेशनल प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स मोटिवेशनल स्टेटस हिंदी
read moreअदृश्य रंग
White कोई भी सफर , आसान नहीं होता है । बल्कि हमें अपनी मेहनत से , आसान बनाना होता हैं ।। ©अदृश्य रंग #safar # 'हिंदी मोटिवेशनल कोट्स' # मोटिवेशनल स्टेटस हिंदी # शायरी मोटिवेशनल # प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स
safar # 'हिंदी मोटिवेशनल कोट्स' # मोटिवेशनल स्टेटस हिंदी # शायरी मोटिवेशनल # प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स
read moreIG @kavi_neetesh
माँ भारती के अमर सपूत, भगतसिंह देशभक्त मतवाले। आओ सब मन से नमन करें, आन-बान पर मिटने वाले।। हुंकार भरी जब स्वतंत्रता की, अंग्रेजी हुकूमत घबराई। अपनेपन की अलख जगाकर, अंगरेजों की नींद उड़ाई।। हिन्दी,उर्दू,पंजाबी,अंग्रेजी, बांग्ला भी उनको आती थी। मौत जैसी सजा भी उनको, पथ से नहीं डिगा पाई थी।। शहीद भगत सिंह की शहादत, युवा शक्ति को संदेश दे गई। जिंदगी देश के लिए समर्पित, देश भक्ति का भाव जगा गई।। सतलज किनारा धन्य हुआ था, अमर शहीद जो वहाँ आया। अंधियारी रात,अंतिम संस्कार, मनभावन सा रूप दिखाया।। भगत सिंह सा अमर सेनानी, भारत माँ का वंदन अभिनंदन। करें आरती हम सब मिलकर, संस्कृतियों की आभा का चंदन।। ©IG @kavi_neetesh #bhagatsingh Hinduism शायरी मोटिवेशनल मोटिवेशनल कोट्स मोटिवेशनल स्टेटस हिंदी मोटिवेशनल कोट्स हिंदी
#bhagatsingh Hinduism शायरी मोटिवेशनल मोटिवेशनल कोट्स मोटिवेशनल स्टेटस हिंदी मोटिवेशनल कोट्स हिंदी
read more