Find the Latest Status about ठंड कार्रवाई from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ठंड कार्रवाई.
Jeetal Shah
White दिसंबर की सर्दियों का जादू दिसंबर की सर्दियों का जादू, चिलचिलाती ठंड, और हरियाली का नजारा। साग-सब्जियों की बहार, और गरमा-गरम सूप का आनंद, सर्दियों की रातों में भी, दिल को गरम रखने का मौसम। क्रिसमस की धूम, और सांता क्लॉज़ की कहानी, एक्समास ट्री की सजावट, और चर्च में प्रार्थना की धुन। साल के अंत में, नए साल का स्वागत, 365 नए दिन, नए विचार, नए लक्ष्य, और नए सपने। भूल जाने को पुराने दिन, और नए साल की शुरुआत, नए संकल्पों के साथ, और नए जोश के साथ। दिसंबर की सर्दियों का जादू, हमें नए साल की ओर ले जाने का एक मौसम। ©Jeetal Shah #poem दिसंबर की सर्दियों का जादू दिसंबर की सर्दियों का जादू, चिलचिलाती ठंड, और हरियाली का नजारा।
#poem दिसंबर की सर्दियों का जादू दिसंबर की सर्दियों का जादू, चिलचिलाती ठंड, और हरियाली का नजारा।
read moretheABHAYSINGH_BIPIN
कौन है जो सूरज को धमका रहा, कोहरे का जाल यूं फैला रहा? क्यों उजाले को निगलने चला, सांसों तक को ठंडा बना रहा? ठंड में अब पानी भी डरा रहा, खुद को भाप में बदल रहा। किसको यह कारीगरी सूझी है, जो प्रकृति पर कहर ढा रहा? कौन है जो चुराने चला, जो इतनी जल्दी दिन ढल रहा? समय को घेरने वाला कौन, जो हर पल को सर्दी में ढल रहा? उतार दिया है काम का बोझ, काम छोड़ खुद को गर्म कर रहा। सर्दी से ठिठुर गए हैं सारे, इंसान बैठा अलाव जला रहा। निकले ही हाथ-पैर हो गए सुन्न, हवा में ऐसी नमी छोड़ रहा। अब तो पानी पीना भी मुश्किल है, कौन है जो बर्फ से पानी भिगो रहा? ©theABHAYSINGH_BIPIN कौन है जो सूरज को धमका रहा, कोहरे का जाल यूं फैला रहा? क्यों उजाले को निगलने चला, सांसों तक को ठंडा बना रहा? ठंड में अब पानी भी डरा रहा, खु
कौन है जो सूरज को धमका रहा, कोहरे का जाल यूं फैला रहा? क्यों उजाले को निगलने चला, सांसों तक को ठंडा बना रहा? ठंड में अब पानी भी डरा रहा, खु
read mores गोल्डी
Unsplash पहन ही लो तुम मेरी मोहब्बत का स्वेटर,,, कही मेरे ख्वाबों को ठंड ना लग जाए... बहक ना जाए कहीं, कमबख्त इस चाय की नीयत,,, तुम बार बार, यूं देर तक,,, भाप बन कर मुझे यूं गले से ना लगाया करो...!!❤️❤️ ©s गोल्डी पहन ही लो तुम मेरी मोहब्बत का स्वेटर,,, कही मेरे ख्वाबों को ठंड ना लग जाए... बहक ना जाए कहीं, कमबख्त इस चाय की नीयत,,, तुम बार बार, यूं देर
पहन ही लो तुम मेरी मोहब्बत का स्वेटर,,, कही मेरे ख्वाबों को ठंड ना लग जाए... बहक ना जाए कहीं, कमबख्त इस चाय की नीयत,,, तुम बार बार, यूं देर
read moreगीतेय...
White जोर की फटकार लगाएंगे कल आने तो दो सूरज को ये क्या आदत नई लगाई उससे पूछेंगे सवाल कल कल आने तो दो सूरज को रोज देर से निकलते हो अब कभी तो पूरी दिन ही गायब कल सबक सिखाएंगे कल आने तो दो सूरज को ये कोई बात नहीं कि "ठंड बढ़ गई है" धूप में ये कटौती क्यों है कल पूरी खैर लगाएंगे कल आने तो दो सूरज को ©गीतेय... #ठंड
shamawritesBebaak_शमीम अख्तर
😂ठंड में अपना खयाल रखें।* *खामख्वाह खुद को शेर ना समझें। अच्छे-अच्छों को सर्दी हो रही है।* Comedy nojoto life #New Shamawritesbeb
read more