Find the Latest Status about बेटियों from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बेटियों.
संस्कृतलेखिकातरुणाशर्मा-तरु
हिन्दी अनुवाद भाग२ आज भी अग्निपरीक्षा (लेख) आज भी स्थिति यही है हर नारी की अग्निपरीक्षा देती है हर क्षण प्रतिक्षण, प्रश्नावली जीवन की समाज
read moreAnuradha T Gautam 6280
#खानदान जिस तरह ऊपर वाले की मर्जी के बगैर आसमान नहीं चलता वैसे ही बेटियों के बगैर खानदान नहीं चलता..🖊️
read moreIG @kavi_neetesh
दे दो शक्ति मुझे मां तू चंडी ( गीत) ********************** दे दो शक्ति मुझे मां तू चंडी, पास फटके कभी ना व्यभिचारी। मैया मुझको तूं सबला बना दे, बेटियों की रहे ना लाचारी।। कुंवारी कन्या की करते जब पूजा, बेटियों की तब इज्जत बचाओ। नारी शक्ति है जब दुर्गा-काली, मां- बेटी की आबरू बचाओ।। मैया ताकत और हिम्मत तूं भर दे, मर्दों से ना कमजोर रहे नारी। नारियां अब नहीं किसी से कम है, पुरुषों पे अब ये पड़ रही है भारी।। मैया तुझको निभाना पड़ेगा, नारियों को बचाना पड़ेगा। सरकार से ऐसा कानून बनवा दे, बलात्कारियों को मृत्युदंड दिलवा दे।। अब ना अबला रहे कोई भी नारी, नहीं हो नारियों पे अत्याचारी। अंबे हम सब में हिम्मत तूं भर दे, पूरी करदे मुरादे हमारी। दे दे शक्ति हमें मां तू चंडी, तेरे दर पे हैं हम सब पधारी। ©IG @kavi_neetesh दे दो शक्ति मुझे मां तू चंडी ( गीत) ********************** दे दो शक्ति मुझे मां तू चंडी, पास फटके कभी ना व्यभिचारी। मैया मुझको तूं सबला बन
दे दो शक्ति मुझे मां तू चंडी ( गीत) ********************** दे दो शक्ति मुझे मां तू चंडी, पास फटके कभी ना व्यभिचारी। मैया मुझको तूं सबला बन
read moreਸੀਰਿਯਸ jatt
बिहारन तो साली होती रंडिया है! बताओ इस बिहार की रंडी ने अपनी 3 बेटियों को मार दिया सिर्फ boyfriend से शादी करने के लिए! तभी तो बिहार वाली लड
read morePoet Kuldeep Singh Ruhela
White #बेटियां हमारे परिवार का हिस्सा बेटियां हमारे परिवार की जान बेटियां ही हमारे देश की पहचान बेटियों से ही है जग सारा रोशन बेटियों में ही बसती है हर मां बाप की जान बेटियां ही होती है दिल का टुकड़ा बेटियां ही बढ़ाती है परिवार का मान अब बोझ नहीं है बेटियां दिलाती हैं सबको सम्मान ! सभी प्यारी बेटियों को समर्पित ये पंक्तियां बेटी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं Happy Daughters day ©Poet Kuldeep Singh Ruhela #happy डॉटर्स डे _day #बेटियां हमारे परिवार का हिस्सा बेटियां हमारे परिवार की जान बेटियां ही हमारे देश की पहचान बेटियों से ही है जग सारा र
Prakash writer05
मेरा #गांव अब उदास रहता है.. ✍️ लड़के जितने भी थे मेरे गांव में। जो बैठते थे दोपहर को आम की छांव में। बड़ी रौनक हुआ करती थी जिनसे घर में
read moreVandana Rana
White माता-पिता को अपने घर के दरवाज़े अपनी बेटियों के लिए हमेशा खुले रखने चाहिए ताकि गलत शादी में पड़ने के बाद वह अपने घर आने में झिझके नहीं। ©Vandana Rana माता-पिता को अपने घर के दरवाज़े अपनी बेटियों के लिए हमेशा खुले रखने चाहिए ताकि गलत शादी में पड़ने के बाद वह अपने घर आने में झिझके नहीं।
माता-पिता को अपने घर के दरवाज़े अपनी बेटियों के लिए हमेशा खुले रखने चाहिए ताकि गलत शादी में पड़ने के बाद वह अपने घर आने में झिझके नहीं।
read moreMahendar singh uthad
White *🚩✍️आज दिन बड़ा शुभ है सावन का लास्ट सोमवार और रक्षाबंधन है,* *बंंधन का यह एक दिन है, रक्षा कि आवश्यकता हर दिन होती है मगर अफसोस... 🙂* *बहन बेटियों की रक्षा करने में भारत के भाई और सरकार दोनो असमर्थ है,फिर भी रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं 💫❤🙂🚩* *महेंद्र सिंह क्षत्रिय हिन्दू कुम्भलगढ़* ©Mahendar singh uthad *🚩✍️आज दिन बड़ा शुभ है सावन का लास्ट सोमवार और रक्षाबंधन है,* *बंंधन का यह एक दिन है, रक्षा कि आवश्यकता हर दिन होती है मगर अफसोस... 🙂
*🚩✍️आज दिन बड़ा शुभ है सावन का लास्ट सोमवार और रक्षाबंधन है,* *बंंधन का यह एक दिन है, रक्षा कि आवश्यकता हर दिन होती है मगर अफसोस... 🙂
read moreSarfaraj idrishi
लूट कर मासूम की आबरू जालिमों तुम्हें नींद कैसे आई होगी तुमने तड़पा कर उस खिलते फूल को अपनी बेटियों से नज़र कैसे मिलाई होगी कसूर क्या था शायद कोई खता नहीं थी कलेजा नहीं फटा जब वो चिल्लाई होगी तुम इतने बेहरम कैसे बन गए ऐ दरिंदो सोचता हूँ शायद तालीम ऐसी पाई होगी ©Sarfaraj idrishi लूट कर मासूम की आबरू जालिमों तुम्हें नींद कैसे आई होगी तुमने तड़पा कर उस खिलते फूल को अपनी बेटियों से नज़र कैसे मिलाई होगी कसूर क्या था शा
लूट कर मासूम की आबरू जालिमों तुम्हें नींद कैसे आई होगी तुमने तड़पा कर उस खिलते फूल को अपनी बेटियों से नज़र कैसे मिलाई होगी कसूर क्या था शा
read more