Nojoto: Largest Storytelling Platform

New यः पाति स पिता Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about यः पाति स पिता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, यः पाति स पिता.

Stories related to यः पाति स पिता

अनिल कसेर "उजाला"

पिता

read more

नवनीत ठाकुर

#पिता का साया

read more
पिता की यादों में है वो ख़ामोश रहमत,
उनके लफ़्ज़ों में आज भी वफ़ा का पैग़ाम बाकी है।
हर मुश्किल घड़ी में वो हौसला बनकर आते हैं,
वो दुनिया से रुख़्सत हुए, पर उनका असर बाकी है।

वो चले गए, छोड़ गए ज़िंदगी की तालीम,
उनके नक्श-ए-राह पर हर कदम का निशां बाकी है।
जब भी टूटता हूँ सफर की ठोकरों में कहीं,
उठाने को आज भी उनका अरमां बाकी है।

पिता का साया आज भी है मेरे साथ यूं,
उनकी दुआओं का साया हर राह पे बाकी है।
चले गए वो फलक के सफर पर दूर कहीं,
पर उनकी मौजूदगी का एहसास हर सांस में बाकी है।

वो जुदा हुए, पर छोड़ गए अनमोल ख़ज़ाना,
यादों में बसा है महकता उनका गुलिस्तां बाकी है।
अब वो सितारा बनकर आसमां में रोशन हैं,
उनकी रौशनी से मेरी हर रात और सुबह बाकी है।

जैसे अंधेरों में चिराग़ की लौ जलती है,
वैसे ही उनकी यादों का उजाला हर लम्हा बाकी है।
इस फानी दुनिया से वो चले गए हैं भले,
मगर मेरे दिल में वो जिंदा हैं, उनका हर वो लम्हा बाकी है।

©नवनीत ठाकुर #पिता का साया

Khushi Kandu

सभी को ख़ुद में समेटे सभी को साथ लिए चलता है
जनाब ये पिता है जो साए की तरह साथ फिरता है

©Khushi Kandu #पिता 
#father

Satish Kumar Meena

माता पिता की छांव

read more

Satish Kumar Meena

पिता

read more

Satish Kumar Meena

माता पिता

read more

Mohan raj

#Life Lessons यः जीवितः चिन्तितः, यः जीवनं त्यक्तवान् सः सर्वथा शान्तः अस्ति

read more
जो जीवित है वो चिंतित है, जो जीवन छोड़ चुका है वो बिल्कुल शांत है
यः जीवितः चिन्तितः, यः जीवनं त्यक्तवान् सः सर्वथा शान्तः अस्ति
Whoever is alive is worried, whoever has left life is absolutely calm
Dhanywaad Har Har Mahadev

©Mohan raj #Life Lessons यः जीवितः चिन्तितः, यः जीवनं त्यक्तवान् सः सर्वथा शान्तः अस्ति

SarkaR

#पिता

read more
White पिता वो शख्स है जो 
अपने बच्चो के भविष्य के लिए
खुद बच्चो के नजरो में
सक्त इंसान बन जाता है।

©SarkaR #पिता

Deepali Singh

पिता

read more
पिता

ज़िम्मेदारियों की कसौटी पर वो बैठा
ख्वाहिशें अपनी अंदर ही रौंदाता, 
सर पर मेरेउसके आशीष का पहरा
दुःख क्लेश पर उनके प्रेम का परदा, 
परेशानियाँ खुद की खुद तक छिपाये
संकट संतान के वो खुद पर ले आये, 
जैसे पास कोई उनके रामबाण हो
समस्या उनके लिए कोई आम बात हो, 
जो भी मुसीबत आये चाहे जब भी
दिखाये जैसे कुछ हुआ ही नहीं, 
पता नहीं कैसे करते ये सब अब भी
हर पल बिताता होगा बस चिंता में ही, 
नींद -चैन जो अपने दिन- रात गँवाए
तो दर्द कोई हमको कैसे छु पाए..? 
पिता की उन पावन चरणों की
हम तो भाग्यशाली धूल माटी.., 
प्रणाम है ऐसे संकट मोचन को..! 
जो मोती बनाया हम धूल कणों को ।

©Deepali Singh पिता

Yashvi dhruv prakash

ममतामयी पिता ❤️ #father #Daughters

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile