Find the Latest Status about मीरा दीवानी है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मीरा दीवानी है.
Riyanka Alok Madeshiya
White चलना है विश्राम नहीं है.... ------------------------------ चलना है विश्राम नहीं है। व्यर्थ में करना आराम नहीं है। अमूल्य समय गंवाने से, बनता कोई काम नहीं है। समय जो एक बार चला जाएगा। वापस वह लौट कर नहीं आएगा। चाहे तुम जितना जोर लगा लो, समय का चक्र तो ना घूम पाएगा। जीवन को ना समझो सुमन-पथ। यह तो है ;बिन पहियों का रथ। खींच कर तुमको ले जाना है, और पार करना है यह अग्निपथ। संकल्प और स्वाभिमान जीवन पथ पर संगी होंगे। तभी तो पूर्ण जीवन के हर एक सपने होंगे। अनवरत हो आगे ही आगे जब तुम बढ़ते जाओगे, तो कांटे भी इस पथ के फूलों से कोमल होंगे। स्वरचित और मौलिक रियंका आलोक मदेशिया ©Riyanka Alok Madeshiya #चलना है विश्राम नहीं है
#चलना है विश्राम नहीं है
read moreMiMi Flix
"मीरा और इंद्रालोक का रहस्य" - एक रोमांचक यात्रा पर आधारित कहानी है, जहाँ एक अनाथ लड़की, मीरा, अपने जीवन की नीरसता से निकलकर एक अद्भुत और जा
read moreF M POETRY
White छिप भी जाता है नज़र आता है.. चाँद है हुश्न पे इतराता है.. यूसुफ आर खान... ©F M POETRY #चाँद है हुश्न पे इतराता है....
#चाँद है हुश्न पे इतराता है....
read moreRameshkumar Mehra Mehra
White आनंद बहां नही................ जहां धन मिलता है..! आनंद बहां है...!! जहां मन मिलते है...!!! और परमानंद बहां है....!!!! जहां तन मिलते है... ©Rameshkumar Mehra Mehra # आनंद बहां नही,जहां धन मिलते है,आनंद बहां है,जहां मन मिलते है,और परमानन्द बहां है,जहां तन मिलते है....
# आनंद बहां नही,जहां धन मिलते है,आनंद बहां है,जहां मन मिलते है,और परमानन्द बहां है,जहां तन मिलते है....
read moreSatish Kumar Meena
नटवर नंद किशोर कृष्ण की, एक भक्त हरि के चित्त की चोर। स्वप्न में भी दर्शन की प्यासी,, इतने तनिक प्रभु बने कठोर।। संत परंपरा की सयानी मीरा, दर्द की दीवानी हुई। कान्हा के स्वरूप की बाट जोह,, दिया बाती की बनी है रूई।। कृष्ण वंदना के कठिन तप में, भक्ति की ना छोड़ी डोर। नटवर नंद किशोर कृष्ण की,, एक भक्त हरि के चित्त की चोर।। ©Satish Kumar Meena #मीरा
Vic@tory
White जुदा होकर भी उसका इंतज़ार है तो है उस ज़ालिम से आज भी प्यार है तो है ख़बर है मुझे उसकी नज़र अंदाज़ी की मगर उसे देखने को दिल बेकरार है तो है वो करते रहे गैरो सा सलूक हम से मगर वो मेरे अपनो में शुमार है तो है नफरत की दीवार, चाहे खड़ी कर दें तो नफरत मगर फिर भी उस पे जां निसार है तो हे बेशक़ मोहब्बत आज भी उसी से है धड़कनें आज भी उसकी तलबगार है तो है… ©Vic@tory #शुमार है तो है
#शुमार है तो है
read morekavitri vibha prabhuraj singh
Ghumnam Gautam
प्रेम है जहाँ वहाँ से कृष्ण मिलेंगे मीरा की हर दास्ताँ से कृष्ण मिलेंगे कृष्ण को है ढूँढ़ना तो राधे-राधे बोल राधिका बिना कहाँ से कृष्ण मिलेंगे ©Ghumnam Gautam #Krishna #ghumnamgautam #प्रेम #मीरा #राधा
#Krishna #ghumnamgautam #प्रेम #मीरा #राधा
read more