Find the Latest Status about मुडके ना आया माही from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मुडके ना आया माही.
Himanshu Prajapati
ना समझ आया, ना समझाया गया, हम मोहब्बत की गलियों में भटकते रहे, दिल जुड़ा दिल टूटा, पर ये क्यों हुआ ना बताया गया..! ©Himanshu Prajapati #lovetaj ना समझ आया, ना समझाया गया, हम मोहब्बत की गलियों में भटकते रहे, दिल जुड़ा दिल टूटा, पर ये क्यों हुआ ना बताया गया..! #36gyan #hpstra
Shiv Narayan Saxena
White अनुरागी इस जगत में, आया ऐसा दौर। सकते में अनुराग है, फिरता ढूंढत ठौर।। भीड़ दिलों की है बहुत, करैं सभी यह गौर। प्रेम हुआ व्यवसाय अब, आया ऐसा दौर।। ©Shiv Narayan Saxena #love_shayari आया ऐसा दौर.....
#love_shayari आया ऐसा दौर.....
read moreSatish Kumar Meena
White ना थके ना रुके, मंजिल कहां है पता नहीं, एक दिन हमारे लक्ष्य का भेद पता चल जाएगा कि हमने देश के लिए समझौता किया है या समझौते से देश को बचाया है। ©Satish Kumar Meena ना थके ना रुके
ना थके ना रुके
read moreUrmeela Raikwar (parihar)
White सूरज निकल आया, अँधेरों की रात भी खत्म हो गई, लिखने है अब कई राज, उस अँधेरी रात के जिसे हमने , अपने सिरहाने रखे तकिये को सुनाये थे,, by Urmee ki Dairy ©Urmeela Raikwar (parihar) #GoodMorning सुरज निकल आया
#GoodMorning सुरज निकल आया
read moreF M POETRY
White एक पल बाद आया करती है.. आपकी याद आया करती है.. यूसुफ आर खान... ©F M POETRY #आपकी याद आया करती है..
#आपकी याद आया करती है..
read morePyare ji
White मैं लिखता रहूंगा तब तक ,जब तक की तुम्हारे दिल में घर न कर जाऊं , तुम्हारे मन मस्तिष्क में छेद ना कर दूं , और तुम्हें थोड़ा सा पागल न कर दूं । ©Pyare ji #hindi_diwas Kajal jha (kaju) ख्वाहिश___... SIDDHARTH.SHENDE.sid शायरा माही (पहाड़ी छोरी) वरुण तिवारी
#hindi_diwas Kajal jha (kaju) ख्वाहिश___... SIDDHARTH.SHENDE.sid शायरा माही (पहाड़ी छोरी) वरुण तिवारी
read moresony
White घनघोर अंधेरा छाया है, फिर मन मेरा घबराया है, नभ मेघों से भर आया है, वो अब तक घर ना आया है... चपला चंचल है चमक रही, रह रह करके फिर गरज रही, बादल ने शोर मचाया है, वो घर अब तक ना आया है.... बारिश की भी बौछार चली, बूंदों की तेज कटार चली, आंधी ने चैन उड़ाया है, वो घर अब तक ना आया है... सब देख मेरा मन तड़प रहा , मिलने को उससे तरस रहा, तुफां ने कहर बरपाया है, वो घर अब तक ना आया है.... प्रकृति खुशियों में झूम रही, ठंडी ठंडी तब पवन चली, प्रियतम उसका भी आया है, वो घर अब तक ना आया है... हो गई तृप्त है जब धरती, नभ सतरंगी हो आया है, मिलने का मौसम आया है, वो घर अब तक ना आया है.... ©sony वो अब तक घर ना आया #Thinking हिंदी कविता
वो अब तक घर ना आया #Thinking हिंदी कविता
read moreKiran Chaudhary
फिर एक वक्त ऐसा भी आया कि, उसके साथ रिश्ता बोझ सा लगने लगा, उसका सच भी अब झूठ लगने लगा, कभी मेरी सुबह ही उसकी आवाज़ से हुआ करती थी, अब मन उससे दूर होने को करने लगा, एक दिन बात नहीं हुई, दो दिन बात नहीं हुई, ऐसे करते करते अरसा हुआ, बुरा लगा बहुत बुरा लगा, पर अब इस सबकी आदत हो गई, मुझे लगता था कि मैं बहुत खास हूँ उसके लिए, वो दिन भर कॉल पर दिखता था, पर वक़्त नहीं था मेरे लिए, मैं खुद की ही नज़रों में आम हो गयी, क्या सच में मुझे उससे प्यार था? ये सवाल भी बेतुका सा लगने लगा।। ©Kiran Chaudhary फिर एक दिन ऐसा भी आया।।
फिर एक दिन ऐसा भी आया।।
read more