Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मुझको बेवफा तूने मुझको Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मुझको बेवफा तूने मुझको from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मुझको बेवफा तूने मुझको.

Stories related to मुझको बेवफा तूने मुझको

Azad "कलम"

#Chess बेवफा नाम है तेरा

read more
आख़री बस एक सलाम है मेरा 
आखरी बस एक पैग़ाम  है मेरा  
नटिए ना तू कर जाइए जांदी जांदी 
आखरी बस एक  काम है मेरा
  तेरे शहर ते चंद मील की दूरी पर
 Kalothra एक गांव  है मेरा 
 जा के न उड़े मेरा नाम ना लिए 
नाम तो खैर बदनाम है  मेरा 
 कह दिए गीत लिखे है बेवफा पर
 शायर आखरी केवे था  सलाम है मेरा
  तेरी कसम तने लुकना पड़ेगा
 सच चुभेगा तने छुपना  पड़ेगा  
अर्थी जावेगी रे मेरी तेरी गली ते
 तेरी बारात ने रे रुकना  पड़ेगा  
@आजाद कलम

©Azad "कलम" #Chess बेवफा नाम है तेरा

Ghanshyam Ratre

बेवफा प्यार wsad love shayari

read more

Ghanshyam Ratre

बेवफा प्यार

read more

शिबू देबू

#sad_shayari बेवफा सायरी

read more
White जिंदगी में बड़ी तन्हाई है, मोहब्बत कहा हमे अपने आप से जुदाई है, की थी मोहब्बत हमने भी, पर ए मोहब्बत ही सबसे बड़ी बेवफाई है

©शिबू देबू #sad_shayari  बेवफा सायरी

Bebaak Shayar Bhupal

#Sad_Status बेवफा इश्क #बेवफा #इश्क #बेबाक शायर भूपाल

read more
White फिर बारिशों का मौसम है 
फिर किसी की याद सतानी है

फिर गजलों की बारिश होनी है
फिर उस बेवफा की  बात आनी है

दिनों का क्या है ढलते हैं ढल जायेंगे
हमको फिक्र है दिन के बाद जो रात आनी है 

हम लहू की तरह बहाते हैं अश्क आंखों से
जमाना समझता है जैसे कोई झरने का पानी है

हम समझते हैं इश्क तमाम उम्र की जानी चाहिए 
तमाम उम्र जैसे चल रही जवानी है

©Bebaak Shayar Bhupal #Sad_Status बेवफा 
इश्क 
#बेवफा
#इश्क 
#बेबाक शायर भूपाल

Gurudeen Verma

#मुझको इंतजार है

read more
White शीर्षक- मुझको इंतजार है उसका
-----------------------------------------------------------------
मुझको इंतजार है उसका,
उस दोस्त का जो रूठा है मुझसे,
इसलिए कि मैं उसको चाहता हूँ , 
और वह जरूर आयेगा एक दिन।

अभी यह मौसम अच्छा नहीं है,
अभी हवा में बहार नहीं है,
राह देख रही है फिजा भी,
कि कब ये फूल मुस्करायेंगे ?

मुझको इंतजार है उसका,
उस रोशनी का, जो अभी गुल है, 
उस शमां का, जो कभी रोशन थी,
मेरे करीब, मेरी महफ़िल में।

ना अब वह गुंजन है नगमों की,
ना अब सुनाई देती है वह कलरव,
पक्षियों की मेरे चमन में,
बेरंगी है अब ये दरख़्त।

पतझड़ चारों तरफ है,
क्योंकि मैं अकेला हूँ ,
मैं कुछ नहीं कर सकता,
मुझको इंतजार है उसका।




शिक्षक एवं साहित्यकार
गुरुदीन वर्मा उर्फ़ जी. आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

©Gurudeen Verma #मुझको इंतजार है

Gurjar Nagendra Bhati

बेवफा साली

read more

Vic@tory

#ऐ बेवफा तेरी बेवफ़ाई

read more

sandeep wagh

#addiction सनम बेवफा

read more

Ghanshyam Ratre

#love_shayari बेवफा प्यार

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile