Nojoto: Largest Storytelling Platform

New जल पिलाया Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about जल पिलाया from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जल पिलाया.

Stories related to जल पिलाया

gudiya

#NatureLove पृथ्वी पृथ्वी तुम घूमती हो तो घूमती चली जाती हो अपने केंद्र पर घूमने के साथ ही एक और केंद्र के चारों ओर घूमते हुए लगातार

read more
पृथ्वी 
पृथ्वी तुम घूमती हो 
तो घूमती चली जाती हो 

अपने केंद्र पर घूमने के साथ ही 
एक और केंद्र के चारों ओर घूमते हुए लगातार 

क्या तुम्हें चक्कर नहीं आते 
अपने आधे हिस्से में अंधेरा 
और आधे में उजाला लिए 
रात को दिन और दिन को रात करते 
कभी-कभी कांपती हो 
तो लगता है नष्ट कर दोगी अपना सारा घर बार 
अपनी गृहस्थी के पेड़ पर्वत शहर नदी गांव टीले
सभी कुछ को नष्ट कर दोगी 

पृथ्वी क्या तुम कोई स्त्री हो 
तुम्हारी सतह पर कितना जल है
तुम्हारी सतह के नीचे भी जल ही है
लेकिन तुम्हारे गर्भ में
गर्भ के केंद्र में तो अग्नि है 
सिर्फ अग्नि 

पृथ्वी क्या तुम कोई स्त्री हो 

कितने ताप कितने दबाव और कितनी आद्रता
अपने कोयलों को हीरो में बदल देती हो 
किन प्रक्रियाओं से गुजर कर 
कितने चुपचाप 
रतन से ज्यादा रतन के रहस्य से 
भरा है तुम्हारा ह्रदय 

पृथ्वी क्या तुम कोई स्त्री हो 

तुम घूमती हो 
तो घूमती चली जाती हो

-नरेश सक्सेना

©gudiya #NatureLove 
पृथ्वी 
पृथ्वी तुम घूमती हो 
तो घूमती चली जाती हो 

अपने केंद्र पर घूमने के साथ ही 
एक और केंद्र के चारों ओर घूमते हुए लगातार

Urmeela Raikwar (parihar)

#diwali_wishes दिये जल उठें

read more
White तुम जबसे संग हो मैरे,
दिये जल उठें चारो और,,

by 
Urmee ki Dairy

©Urmeela Raikwar (parihar) #diwali_wishes दिये जल उठें

Anant Nag Chandan

उठा तो लूंगा मैं सूरज को भी अपने इन हाथों से मगर डर है रोशनी से कहीं लोग जल ना जाएं। –अनंत

read more
उठा तो लूंगा मैं सूरज को भी अपने इन हाथों से
मगर डर है रोशनी से कहीं लोग जल ना जाएं।
–अनंत

©Anant Nag Chandan उठा तो लूंगा मैं सूरज को भी अपने इन हाथों से
मगर डर है रोशनी से कहीं लोग जल ना जाएं।
–अनंत

Jitender Kumar

#haadse शोर यूँ ही न परिंदों ने मचाया होगा कोई जंगल की तरफ़ शहर से आया होगा पेड़ के काटने वालों को ये मालूम तो था जिस्म जल जाएँगे जब सर प

read more

Priyanka Rawat

#जल जंगल जमीन बचाओ आंदोलन सभी दूर जंगल काटे जा रहे है #हिमालय

read more

Anjali Singhal

"लग्न जब से तुझसे लागी, सूने मन में जल गई बाती; भक्ति में वो शक्ति है, बाती प्रेम की जले ये दिन-राती। मग्न रहूँ अब बस तेरी धुन में, सच्चिया

read more

Priyanka Rawat

#जल जंगल जमीन बचाओ आंदोलन #मां #प्रकृति 🌱🌳🌲💚

read more

Priyanka Rawat

#प्रकृति बचाव आंदोलन 🌲🌳🌱(जल जंगल जमीन)

read more

Vijay Vidrohi

||एक जल यात्री|| #motivate #my #New #poem Poetry #viral love #Nature #savetree #Savewater motivational thoughts in hi

read more
#एक जल यात्री#

ले साईकिल दो जोड़ी कपड़े और कंधे पर लोई 
एक पथिक भारत भ्रमण पर नाम सुभाष बिश्नोई 
कर संकल्प मुसाफिर निकला होगा जल्द सवेरा 
चितवन के जंगल से गुजरा परिवेश का एक चितेरा।

27 जनवरी सन 21 को जल योद्धा हुए रवाना
पर्यावरण बचाने खातिर निकल पड़ा ये परवाना
उम्र ना होती बाधक जब हो मकसद मंजिल पाना
कालीरावण के सुभाष तुझे रखेगा याद जमाना

वय साठ होते ही जाॅब से हुआ रिटायर,
अन्तःकरण जल रही थी प्राकृतिक फायर,
निकल पड़ा वसुधा का नायक चढ़ साईकिल के टायर 
जटिल था निर्णय पर क्या? ऐसा कर सकता कायर।

जज्बा और जूनूनी राही चल पड़ा था उठा के साईकिल 
गीता और कुरान पढ़ी है,ग्रंथ पढ़ा है पढी है बाईबिल 
द्वँद्व हमेशा उसी ने जीता खौफ़ को जिसने किया है kill
प्रकृति सेवा में जिसका बचपन से ही लगता दिल।

मुंबई की पुलिस ने पकड़ा  
राजस्थान की खुड़ी में अटका 
रत्नागिरी के पहाड़ ने पटका 
नेपाली प्रहरी ने भी रोका 
पर जल का ये भरा था मटका 
किस की हिम्मत शिद्दत रोके 
जब दीप जला हो इष्ट लक्ष्य का 
बुझा सके क्या हवा के झोंके 
जो सूरज की तरह हो चमका

चौरासी में मिली नौकरी और बीस में हुई विदाई 
पेड़ ही जीवन की शिक्षा माता अमृता ने सिखलाई।

गुरु जम्भेश्वर और गुरु नानक दोनों जगत के महान शिक्षक 
पानी पिता है धरती माता यही हमारे जीवन रक्षक 
आज समय की एक जरुरत नहीं बचेगा प्रकृति नाशक
पेड़ धरा के काट रहा जो वायु मंडल का है भक्षक।

25000 km की लम्बी यात्रा चला-चलम
काठमंडू से अरिचलम और जम्मू और रामेश्वरम. 

पूर्व की खाड़ी नापी पश्चिम का नापा सागर
भारत के उसे आखिरी तट पर लहराता हिन्द महासागर।

लहरें उठी जब लहराती, वाह रे नीर समर्पित योद्धा 
तेरे इस मिशन मुहिम पर, हम सब वाऱी तोय पुरोधा।

सूरत से भावनगर तक, रो रो की करी सवारी
जल जमीं व पेड़ प्रकृति, लगती इनको प्यारी।

जन्माष्टमी अगस्त 26 गोरखधाम रेल में मुलाकात
हुई सफर में जब चर्चा और जल जीवन पर बात,
" विद्रोही" ने लिख डाली ये कविता उस रात
सच कहूं इस उड़ान से मिली "विजय" को जज्बे की सौगात।

©Vijay Vidrohi ||एक जल यात्री|| #motivate #my #new #poem #Poetry #viral #love #nature #savetree #savewater                      motivational thoughts in hi

Bate Gyan ki

जल ही जीवन है ...

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile