Find the Latest Status about अब जागो जीवन के प्रभात कविता का अर्थ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अब जागो जीवन के प्रभात कविता का अर्थ.
नवनीत ठाकुर
जमीन पर आधिपत्य इंसान का, पशुओं को आसपास से दूर भगाए। हर जीव पर उसने डाला है बंधन, ये कैसी है जिद्द, ये किसका अधिकार है।। जहां पेड़ों की छांव थी कभी, अब ऊँची इमारतें वहाँ बसी। मिट्टी की जड़ों में जीवन दबा दिया, ये कैसी रचना का निर्माण है।। नदियों की धाराएं मोड़ दीं उसने, पर्वतों को काटा, जला कर जंगलों को कर दिया साफ है। प्रकृति रह गई अब दोहन की वस्तु मात्र, बस खुद की चाहत का संसार है। क्या सच में यही मानव का आविष्कार है? फैक्ट्रियों से उठता धुएं का गुबार है, सांसें घुटती दूसरे की, इसकी अब किसे परवाह है। बस खुद की उन्नति में सब कुर्बान है, उर्वरक और कीटनाशक से किया धरती पर कैसा अत्याचार है। हरियाली से दूर अब सबका घर-आँगन परिवार है, किसी से नहीं अब रह गया कोई सरोकार है, इंसान के मन पर छाया ये कैसा अंधकार है।। हरियाली छूटी, जीवन रूठा, सुख की खोज में सब कुछ छूटा। जो संतुलन से भरी थी कभी, बेजान सी प्रकृति पर किया कैसा पलटवार है।। बारूद के ढेर पर खड़ी है दुनिया, विकसित हथियारों का लगा बहुत बड़ा अंबार है। हो रहा ताकत का विस्तार है,खरीदने में लगी है होड़ यहां, ये कैसा सपना, कैसा ये कारोबार है? ये किसका विचार है, ये कैसा विचार है? क्या यही मानवता का सच्चा आकार है? ©नवनीत ठाकुर #प्रकृति का विलाप कविता
#प्रकृति का विलाप कविता
read moreAnil Sapkal
थका हारा जब जब तू दफ्तर से घर आता है मुश्किलोमे, संकटोमें जब जब तू घिर जाता हैं । ऐसे में क्या करे तब कुछ समझ नहीं आता है आंख से आसू बहता हैं और पापा याद आता है।। जिम्मेदारियों का बोझ जब जब सरपें आता हैं कोशिशोंके बावजूद भी तू संभाल नहीं पाता है। अकेलेपनका अहसास जब जब तुझे सताता है आंख से आसू बहता है और पापा याद आता है।। अनिल ©Anil Sapkal #foryoupapa पिता जीवन का संगीत है, पिता हैं तो जित है ll # कविता कोश# प्यार पर कविता# हिंदी कविता# कविताएं# प्रेरणादायी कविता हिंदी
#foryoupapa पिता जीवन का संगीत है, पिता हैं तो जित है ll # कविता कोश# प्यार पर कविता# हिंदी कविता# कविताएं# प्रेरणादायी कविता हिंदी
read moreAkriti Tiwari
White क्या होता है एक वृक्ष का दर्द जब से जन्म हूं एक पैर पर खड़ा हूं , सहकार सारे आंधी तूफान और धूप इंसानों के काम आता हूं। अपने इच्छा से या मानव की इच्छा से उगाया जाता हूं, जरूरत पड़ती जब मेरी मानो को काटकर मेरी शाखों को कभी यज्ञ में तो कभी शमशानों में जलाया जाता हूं। इंसानों के हर जरूरत में काम आता हूं बचपन से लेकर बुढ़ापा तक मेरे साथ समय बीतता है, फिर भी मेरी जरूरत समझ नहीं पता है। बेजुबान हूं देखकर इंसानों की खुशी को अपना दर्द छुपा लेता हूं। इंसानों के हर जरूरत में काम आता है मिले समय तुम मुझ पर भी ध्यान देना, कमी होगी मेरी तो प्रकृति पर संकट गहराएगी। बारिश नहीं होगी तो फैसले बर्बाद हो जाएगी तो तुम भूखे मर जाओगे, उससे भी नहीं तो तुम्हें ऑक्सीजन की जरूरत पड़ जाएगी करोगे मेरी देखभाल तो, प्रकृति में संकट नहीं आएगी l अंत में इंसानों के हर जरूरत में काम आऊंगा l ©Akriti Tiwari वृक्ष के ऊपर कविता। प्रेरणादायी कविता हिंदी
वृक्ष के ऊपर कविता। प्रेरणादायी कविता हिंदी
read moreSarita Kumari Ravidas
White जीवन के संगम की डोर खुशियों से ज़्यादा एहसासों से जुड़ी होती है क्या फर्क पड़ता है ऐसों आरामों से हां, पर इन सबसे साथी खुश हैं या नहीं इसका असर ज़रूर पड़ता है। ©Sarita Kumari Ravidas #love_shayari जीवन की डोर #Nojoto #poem #Love #Relationship कविताएं कविता कोश प्रेरणादायी कविता हिंदी प्रेम कविता प्यार पर कविता
#love_shayari जीवन की डोर #poem Love #Relationship कविताएं कविता कोश प्रेरणादायी कविता हिंदी प्रेम कविता प्यार पर कविता
read moreDrjagriti
White बेरंग ना होते तो रंगों की खूबसूरती कैसे समझते होती ना अगर निराशा तो आशा कैसे महसूस होती नाउम्मीदी ने अगर तोड़ा है तो उम्मीद ने दामन भी कहां छोड़ा है आज पराजय है तो कल विजय भी सुनिश्चित है हर एक रात के बाद दिन का उजाला है। कोई भी अकेला नहीं हर भाव के दो चरित्र है।यहां दुख है तो सुखों की भी छाया है। जीवन आने और जाने की परंपरा है इसे हम सबको निभाना है। ©Drjagriti #जीवन के तालमेल
#जीवन के तालमेल
read moreHeer
White Jivan जीवन के रंग हज़ार, जीने के ढंग कई। जीवन में कही जंग, देख लोग होते दंग। जीवन में कोई है संग, तो कोई होता तंग। जीवन के रंग हज़ार, जीने के ढंग कई।। जीवन के कोई भुजंग, तो कोई अपंग। जीवन में कोई तरंग, तो कोई पतंग। जीवन में कोई उलझा, तो कोई सुलझा। जीवन डोर किसी की छोटी, तो किसी की लंबी। जीवन के रंग हज़ार, जीने के ढंग कई।। ©Heer #जीवन के रंग हज़ार..!!!
#जीवन के रंग हज़ार..!!!
read more