Find the Latest Status about वृक्ष का अर्थ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, वृक्ष का अर्थ.
Kalpana Tomar
तुम शब्द हो, मैं अर्थ हूं, अन्यथा मैं व्यर्थ हूं। तुम जो सिद्ध कर चुके, मैं वो अकाट्य तर्क हूं। तुम सजग रहे सदा, ये देख मैं सतर्क हूं। तुम ठान लो, जो कर सको, मैं भी अभी समर्थ हूं। जो मुझे आदेश दो, उस हेतु ही तदर्थ हूं। अगर तुमने छल किया, तो मैं महा अनर्थ हूं। ©Kalpana Tomar मैं शब्द तुम अर्थ #nojohindi #nojolife #nojolove #nojoto_poetry
मैं शब्द तुम अर्थ #nojohindi #nojolife #nojolove #nojoto_poetry
read moreDrjagriti
White सब कुछ व्यर्थ है फिर भी जीवन के बहुत गहरे अर्थ है। ©Drjagriti #अर्थ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी
#अर्थ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी
read moreSrinivas
नेतृत्व का असली अर्थ है जब बिना नाम, बिना पद के भी जनता की भलाई की जाए। ©Srinivas नेतृत्व का असली अर्थ है जब बिना नाम, बिना पद के भी जनता की भलाई की जाए।
नेतृत्व का असली अर्थ है जब बिना नाम, बिना पद के भी जनता की भलाई की जाए।
read moreHari Verma
White वृक्ष बिन वृक्षों के कभी नहीं बरसेगा पानी । बिना वृक्ष के हवा ना देगी जिन्दगानी।। बिन वृक्षों के न छाएंगे शीतल बादल । बिन वृक्ष जगत जलेगा उष्ण अग्नि में प्रतिपल ।। वृक्ष बिना जन जीवन होगा काहिल। मत बन जान बनकर बुझ कर तू जाहिल ।। ©Hari Verma #sad_quotes वृक्ष
#sad_quotes वृक्ष
read moreANATH SHAYAR
भरोसा का अर्थ है मां #follow #motivationकीआग #Motivational #Youtubeshorts #Youtube #youtubeShort
read moreबादल सिंह 'कलमगार'
हिंदी का अर्थ हो तुम... #badalsinghkalamgar Poetry #Hindi प्रेम कविता Arshad Siddiqui Neel Ritu Tyagi Beena Kumari Shiv Naraya
read moreAkriti Tiwari
White क्या होता है एक वृक्ष का दर्द जब से जन्म हूं एक पैर पर खड़ा हूं , सहकार सारे आंधी तूफान और धूप इंसानों के काम आता हूं। अपने इच्छा से या मानव की इच्छा से उगाया जाता हूं, जरूरत पड़ती जब मेरी मानो को काटकर मेरी शाखों को कभी यज्ञ में तो कभी शमशानों में जलाया जाता हूं। इंसानों के हर जरूरत में काम आता हूं बचपन से लेकर बुढ़ापा तक मेरे साथ समय बीतता है, फिर भी मेरी जरूरत समझ नहीं पता है। बेजुबान हूं देखकर इंसानों की खुशी को अपना दर्द छुपा लेता हूं। इंसानों के हर जरूरत में काम आता है मिले समय तुम मुझ पर भी ध्यान देना, कमी होगी मेरी तो प्रकृति पर संकट गहराएगी। बारिश नहीं होगी तो फैसले बर्बाद हो जाएगी तो तुम भूखे मर जाओगे, उससे भी नहीं तो तुम्हें ऑक्सीजन की जरूरत पड़ जाएगी करोगे मेरी देखभाल तो, प्रकृति में संकट नहीं आएगी l अंत में इंसानों के हर जरूरत में काम आऊंगा l ©Akriti Tiwari वृक्ष के ऊपर कविता। प्रेरणादायी कविता हिंदी
वृक्ष के ऊपर कविता। प्रेरणादायी कविता हिंदी
read moreLõkêsh
नजारे , नजरो के सामने कई नजर आते है , कमबख्त नजर बस तेरी नजर को तरस जाती है । ऐसी लगी नजर जमाने की , तेरी याद तो आती है , लेकिन तू नजर नहीं आती है । ©Lõkêsh नजर , शब्द एक अर्थ अनेक 😂
नजर , शब्द एक अर्थ अनेक 😂
read moreShishpal Chauhan
White मन बड़ा बैचेन है, सब ईश्वर की देन है। दिल लंबी आहें भरता है, दुनियादारी से डरता है। सूखा वृक्ष देखकर मन दुखी होता है, दिल बड़ा फिर रोता है। आंखें आसमान की ओर देख रही है, कब वर्षा होगी कह रही है। एक दिन वृक्ष हरा होगा, हरियाली से भरा होगा । रखो दिल में हजारों आशाएं, आओ निराशा को भगाएं। वृक्ष प्रकृति का अमूल्य धरोहर है, सबका जीवन बड़ा कठोर है। आओ धरा को हरा भरा बनाएं, खुशियां ही खुशियां लेकर आएं। अपना मानव धर्म निभाएं, लुप्त होती प्रकृति और पर्यावरण को बचाएं। ©Shishpal Chauhan #आओ वृक्ष बचाएं #शेयर_जरूर_करें #🎋🌴🌳🌲🎄
#आओ वृक्ष बचाएं #शेयर_जरूर_करें #🎋🌴🌳🌲🎄
read more