Find the Latest Status about महारथी कर्ण महाभारत from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, महारथी कर्ण महाभारत.
Kirtesh Menaria
कुन्ती पुत्र था भले पर कहलाया राधेय नाम से, जग मे था सुत पुत्र भले पर इंद्र का अहंकार भी मेरे पैरो तले, वासुदेव ना थे सखा मेरे पर था मित्रता की परिभाषा के परे।। ©Kirtesh Menaria #कर्ण #महाभारत
swapnil Bhogle
Lucky kunjwal ( Musafir)
ना क्षत्रिय ना शिष्य द्रोण का, एक योद्धा रण में आया था। मित्रता की अमिट छाप छोड़ने, वो कुरुक्षेत्र में आया था।। घर्मवीर वो दानवीर वो, महारथी कहलाया था। हंसते हंसते दान कर दिए कवच कुंडल भी, तभी बलिदान कहलाया था। एक योद्धा रण में आया था।। कोई धर्म, कोई अधर्म के पक्ष में, वो दोस्ती के पक्ष में आया था। जिसने मधुसूदन के रथ को दो पग हिलाया था, रणभूमि में अपने कौशल से, हाहाकार मचाया था, एक योद्धा रण में आया था।। कुरूवंश का अंश नहीं,ना कुंती पुत्र कहलाया था, ना पांडव से ना कौरव से वो अंगराज कहलाया था। परशुराम का शिष्य अनोखा, वो सुर्य पुत्र कहलाया था। एक योद्धा रण में आया था।। कर्ण.......।। #कर्ण #कर्ण_की_वीरता #अंगराज #महाभारत #yqdidi #life
कर्ण.......।। #कर्ण #कर्ण_की_वीरता #अंगराज #महाभारत #yqdidi life
read moreरितिक पंचौली
अर्जुन को हम युगों -युगो से कर्णजयी कहते हैं सब अपनी मृत्यु खुद चुनते हैं , कृष्ण सही कहते हैं अपने पिता का वचन निभाने , राम कही रहते हैं रामाज्ञा से अग्निपरिक्षा ,सीता जी सहते हैं रावण हरण सीता का करके , स्वर्ण महल देता है पवनपुत्र रावण का जाकर महल जला देता है एक ओर सारे पांडव कि कृष्ण बला लेता है बर्बरीक बिन युद्ध में उतरे , अपना गला देता है #रामायण #महाभारत #अर्जुन #कर्ण #रावण #राम
savitri mishra
रण भूमि में अर्जुन था जब समां अनोखा बांधे बढ़ा भीड़ भीतर से सहता कर्ण शरासन साधे । कहता हुआ तालियों से क्या रहा गर्व में फूल ? अर्जुन ! तेरा सुयश अभी क्षण में होता है धूल । "तूने जो जो किया , उसे मैं भी दिख ला सकता हूं , चाहे तो कुछ नई कला भी सिखया सकता हूं । आंख खोल कर देख, कर्ण के हाथों का व्यापार , फूल सस्ता सुयश प्राप्त कर , उस नर को धिक्कार ।" ©savitri mishra rshimarthi भाग 1 #nojotohindipoetry #दिनकर #कर्ण #mishra #महाभारत #EarthDay
Ashutosh Shukla
ना राम सा मर्यादित में ना रावण सा कोई दंभी हूं ना कृष्ण सा छलिया मैं ना हूं अर्जुन सा पराक्रमी ना मैं बन सकता अभिमन्यु सा जिसे मार दिए थे तब अधर्मी सीख रहा बस बन जाऊं मैं जो जी सके कलयुग में वैसा रंगकर्मी। ©Ashutosh Shukla #राम #रावण #कृष्ण #अर्जुन #कर्ण #अभिमन्यु #महाभारत #कलयुग #रंगकर्मी
Prem Nilewad
मेरी पहचान #सुर्यपुत्र कर्ण ©Prem Nilewad मेरी कुछ lines महारथी महा धनुर्धारी महा दानी... सुर्यपुत्र कर्ण पर समर्पित है 🙏
मेरी कुछ lines महारथी महा धनुर्धारी महा दानी... सुर्यपुत्र कर्ण पर समर्पित है 🙏
read moreAnand Mishra
जब निश्चित हो निज हार प्रबल, और मन कुंठित सा तकता हो, लर्जिश हो तन और साँसों में, और डग-मग भय सब सुनता हो, खलिश मची हो अंतर्मन, जीत खड़ी ,फुफकारे फन, आंख झुकीं,मन शायी हो, हर-पल थमते भाई हों, उठो वीर! तब सांस भरो, अब साथी मन का आएगा, सभी पुकारेंगे वीर उसे भी, पर वो कर्ण कहलायेगा । ©Anand Mishra कर्ण #कर्ण
कर्ण #कर्ण
read more