Nojoto: Largest Storytelling Platform

New ब्रह्मपुरी हल Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about ब्रह्मपुरी हल from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ब्रह्मपुरी हल.

Stories related to ब्रह्मपुरी हल

shamawritesBebaak_शमीम अख्तर

nojoto मेरी समस्या को हल करे

read more

^=MoHiTRocK F44=^

rishte Life_experience Motivational रिश्ते क्यूँ टूटते हैं इसका बस एक ही जबाब होगा

read more
White रिश्ते क्यूँ टूटते हैं

इसका बस एक ही जबाब होगा 

शायद इस लिए की
हम उस टॉपिक पर बात ही नही
करना चाहते जिससे 
रिश्ते में दरार आई है
दोस्तो अगर लगे हमारे हाथ से
अपना कोई छूट रहा है
तो फ्री mind होकर उस मसले को हल
करे
 जिससे की प्रॉब्लम create हुई है
आसान नही होता है
बिखरे रिश्तों को समेटना
मगर
कोशिस की जाए वो भी दोनों तरफ से
तो
हो सकता है सब ठीक हो जाए
रिश्ते बहुत कीमती होते है
चाहे वो ofline हो
या online
रिश्तों को संजो कर रखे

©^=MoHiTRocK F44=^ #rishte #Life_experience 
#Motivational 


रिश्ते क्यूँ टूटते हैं

इसका बस एक ही जबाब होगा

Shashi Bhushan Mishra

#पास किसी के हल न रहा#

read more
अब वो दिन वो पल न रहा, 
बचपन  वाला  कल न रहा, 

फूल और तितली हैं लेकिन, 
मन में  वो  हलचल  न रहा,

अंदर कुछ बाहर कुछ और, 
दिल भी अब निर्मल न रहा,

मुश्क़िल था आसान  कभी, 
आसाँ  आज  सरल न रहा,

आँख में भी सैलाब थे तब, 
दरिया  में भी  जल न रहा,

कश्ती भले थी कागज की, 
बहता  मगर  चपल न रहा,

छुपा  छुपाई  खेलने वाला, 
बच्चों का  वो  दल  न रहा,

सबके पास समस्या गुंजन,
पास किसी के  हल न रहा,
--शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
       प्रयागराज उ॰प्र॰

©Shashi Bhushan Mishra #पास किसी के हल न रहा#

बेजुबान शायर shivkumar

White // सृजन के संग्राम //

इंजीनियरों का जीवन है , मेरी मेहनत का संग्राम 
हर दिन एक नई चुनौती है , हर रात एक नया काम ।।
इन नये नये मशीनों की धुन है , और अनेक विज्ञान का ये मेल 
उनके बिना ये अधूरी है , हर एक व् नये प्रगति की ये रेल ।।

इन पुलों से सड़कों तक, इमारतों से गांव तक 
ये इंजीनियरों के बिना , ये सब अधूरा है  हर ठांव तक ।।
उनकी मेहनत और लगन , मेरे इस देश का प्राण है
उनके बिना ये अधूरी , हर एक निर्माण की ये शान है ।।

अपने इन धातु और कंक्रीट से , रचते नई ये एक कहानियां के
उनके बिना ये अधूरी सी , जो हमारी सभी ख्वाहिशें के ।।
मेरे देश की तरक्की में , इनकी ही तो सबसे बड़ा योगदान 
ये इंजीनियर ही तो होते हैं , हर वो निर्माण का प्राण   ।।

अपने इन रातों की नींद को खोकर, यु करते हर समाधान 
हर एक समस्या का हल, उनकी वो सोच का कमाल ।।
अपने उन सपनों को देते हैं, वो वास्तविकता का रंग
वो इंजीनियरों का है ये योगदान , जो सबसे देते अनमोल संग।।

©बेजुबान शायर shivkumar #engineers_day #Engineering #engineersDay #Engineer #बेजुबानशायर #कविता95  #happyengineersday  Kshitija  writer....Nishu...  Sethi Ji  poona

बेजुबान शायर shivkumar

White 

मैं करती हूं तुमसे बहुत प्यार
मैं तुमसे किया भी था इकरार
 मुझे तुम पर है पूरा ऐतबार 
मेरे प्यार को तुमने किया था स्वीकार ।।

तुझ पर आने नहीं देती कोई मुश्किल 
 मुश्किल आए तो ढूंढ लूंगी उसका हल 
 क्योंकि मेरा प्यार है बड़ा प्रबल
क्या पता तुम आते या नहीं , दिल में बढ़ रही है हलचल ।।

मुझे छोड़कर तू चला क्यो यु परदेस 
जल्दी लौट कर आने का कर तू प्रयास 
तुझ पर है मुझे पूरा विश्वास 
क्या करूं तू मेरे लिए है बहुत खास ।।

तू जहां चले , संग तेरे तु मुझे भी ले चल 
हमारा जीवन बनेगा वो सफल 
तू कब आएगा वापस वहा से मेरा यही है सवाल
बहुत भारी है तेरे वो इंतजार का पल ।।

©बेजुबान शायर shivkumar #love_shayari #Love #love❤ #बेजुबानशायर143 #कविता95 #हिन्दीकविता #बेजुबानशायर 
 Sethi Ji  puja udeshi  Kshitija  Andy Mann  Santosh Narwar A

Govind Singh rajput GSR

एक वही जो घर को घर कर देती है  एक हमें जो मुश्किल मुश्किल लगता है एक वही हर मुश्किल हल कर देती है एक वही गर अपनी बात पे आ जाये  सारी दुनिया

read more

Prerna Singh

#Sad_Status आज के परिवेश में एक इंसान दूसरे इंसान की तकलीफ के बारे में जानने की कोशिश नहीं करेगा या उस का #हल नहीं निकालेगा लेकिन आप को

read more

Ravendra

ग्रामीण इलाकों में धूमधाम से मनाया गया हल छठ का पर्व

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile