Find the Latest Status about bar and bench from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, bar and bench.
Hari Udaas
bench खुदा माफ ना करें.... मुझें मेरी गलतियों का सजा दें। जरा मैं भी तो देखू, एक भुल की स़जा़ कितनी लंबी होती है।। ©Hari Udaas #Bench
kunti sharma
bench सभी जख्म ऐसे नहीं होते जो भर जाए कुछ जख्म ऐसे भी होते हैं जो कभी नहीं भरते जो समय बे समय दर्द देते रहते हैं ©kunti sharma #Bench
Arman malik
bench छोटा हो या बड़ा भरोसा दूसरे पे है तो मंजिल धोखा निकलेगा जिलों चाहे जितना कल छल के साथ झूठी जिंदगी झूठा ही निकले गा ©Arman malik #Bench
ANOOP PANDEY
bench मिल गये हो जो तुम तो क्यों हूँ हैरान मैं शायद खुद से ही अब तक हूँ अंजान मैं तुम- मिलोगे यूँ ही हमनें सोचा ना था शायद खुद पर ही हमको भरोसा ना था आज तुमसे मिला हूँ तो मैं खुलकर हँसा अपना हंसने का कोई भी इरादा ना था तुम हो जो भी ओ यारा बने ही अब रहो तुमसे परिचय का कोई भी इरादा ना था तुम हो भोले बहुत ही यार हम है जानते तब ही कुछ ओ कहने का इरादा न था तुमको जितना भी जाना हो विरले लगे सच कहूँ जो अगर तुम हो उम्दा ही लगे बात करते हो जैसे क्या कहूँ उस पे मैं जो भी होता कृष्ण का वो है भाता मुझॆ उसका लहजा कोई भी है लुभाता मुझॆ माना मैंने कि थोड़ा सा ही बदला हूँ मैं गर जो सच मैं कहूँ थोड़ा संभला हूँ मैं ©ANOOP PANDEY #Bench
Sonu Sharma
bench #इन्ही_अंधेरों_में_रह_जाऊँगा_मैं_कभी_खो_कर #मैं_जानता_हूँ_मेरी_हम_नफज़ ©Sonu Sharma #Bench
Anil Ray
bench 💘💘✨बेंच का बयान✨💘💘 सुनो जनाब! सुनो मोहतरमा! खुली किताब-सा मेरा जीवन मेरी किले चुभती है न तुम्हें पर मैंने दुहरा चरित्र नही रखा कभी न कभी इनको छुपाकर ही रखा यह अलग बात आपने नही देखा.. मेरा वैभव था मेरी चमक जिसे भी तुमने बैठकर चुराया आये जब भी थककर तुम कभी मैंने बिनभेदभाव तुमको बैठाया पर आज सोफ़ा क्या आया घर में तुमने सारे एहसानों को ही भुलाया.. अनिल एक राज़ की बात कहूं किसी से कहना नही दोस्त कभी अकेलेपन का सबसे बड़ा फायदा कोई धोखा नही दे सकता हमें कभी मतलबपरस्तों ने समझा दिल नही मेरा कमबख़्त यें अश्रुसरिता निर्झर है अभी.. ©Anil Ray #Bench
it's eqra
bench क्या तुम्हें याद है, वह खामोशी सी खिड़की, जहाँ चंदनी रौशनी बिखेरती थी। वहाँ खड़ी थी वो, अपनों के साथ बिताए हर पल की यादों में खोई, खुशियों और गमों की कहानी जो छिपी हुई थी। उस खिड़की के पीछे, दिलों के तार बांधे थे, प्यार और सम्मान की राहों में चले थे। यादों की इस खिड़की से, जीवन की यात्रा चली थी, हर एक रास्ते पर अलग-अलग थे मंजिलें। अपनों का एहसास, जीवन को खूबसूरत बनाता है, चलो इस खिड़की से जीने का वादा करें। ©it's eqra #Bench