Find the Latest Status about छोड़ा दीवाना तेरा मर जायेगा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, छोड़ा दीवाना तेरा मर जायेगा.
आधुनिक कवयित्री
White दिल से कोई रिश्ता नहीं तुमसे, पर मेरी हर कविता का किस्सा हो। निभा न पाऊं इस जन्म में मैं, ऐसा ही तुम एक रिश्ता हो। हर बार जिंदगी में आ जाते हो, जैसे कोई जिंदगी का हिस्सा हो। मेरे हर गम में साथ खड़े हो जाते, जैसे कोई फरिश्ता हो। मेरे जीवन का संगीत नहीं हो तुम, पर हर संगीत जैसे तुझ पर लिखा हो। धड़कने भी थम सी जाती हैं देखकर तुम्हें, मानो हर सुकुन तुमसे मिलता हो। कलियां भी छिप गई तेरे जानें से, मानो हर फूल तेरे आने से ही खिलता हो। समझ जाते हर खामोशी, मानो मेरी हर सांस का तुम्हें पता हो। ©आधुनिक कवयित्री तेरा किस्सा......
तेरा किस्सा......
read moreभागवत मरावी
Unsplash यूट्यूब , इंस्टा और फेसबुक पर बहोत देर , सुनता रहता हूँ मैं तहजीब हाफी का शेर। ©भागवत मरावी #camping यूट्यूब का दीवाना
#camping यूट्यूब का दीवाना
read moreअनिल कसेर "उजाला"
मौसम बड़ा सुहाना है, लोग कहते दीवाना है। जो है अपनी नज़रो में, बात वही बतलाना है। हृदय स्पंदन के स्वर को, यार मुझे तुझे सुनाना है। साँसों की क्या बात कहुँ, प्रेम पुष्प से महकना है। रब से मांगू यही दुआँ मैं, जग को अपना बनाना है। ©अनिल कसेर "उजाला" दीवाना है
दीवाना है
read moreUrmeela Raikwar (parihar)
White ये बादलो का गड़गडाना, हवाऔ का डराना, अँधेरों का गहराना , रातों का सननाटा छाना , ऊपर से रूठना और मनाना , घlयल कर जाता है हमें मैरी जान, ये तो तुम दिल मैं हो मैरी जान, वर्ना कब के मर जाते मैरी जान,, by Urmee ki Dairy ©Urmeela Raikwar (parihar) #sunset_time मर जाते
#sunset_time मर जाते
read moreAshvani Kumar
जो मेरे पास आना नहीं चाहता, मैं भी उसको बुलाना नहीं चाहता, खुद ही आये हँसी तो वही ठीक है, यूं ही ऐसे हँसाना नहीं चाहता, जीतना चाहता हूं सभी से मगर, मैं किसी को हराना नहीं चाहता, भावनाओं को परिणाम मिल जायेगा, और रिश्ते को इक नाम मिल जायेगा, मेरी चोटों को होंठों से छू दो प्रीये , मेरी पीढ़ा को आराम मिल जायेगा।। ©Ashvani Kumar आराम मिल जायेगा
आराम मिल जायेगा
read more