Find the Latest Status about ग़ज़ल चाहिए बढ़िया from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ग़ज़ल चाहिए बढ़िया.
Shiv Narayan Saxena
हर बच्चे को चाहिए, सिर पर हो इक हाथ। खेल-कूद पढ़वाइये, अनुशासन के साथ।। हर बच्चे को चाहिए, ऊॅंची उड़े उड़ान। खूंटी मगर न छोड़िये, राखि दूर अभिमान।। बच्चे प्यार-दुलार हैं, मन बगिया के फूल। देखो उनकी राह में, रहे न कोई शूल।। HAPPY CHILDREN'S DAY. ©Shiv Narayan Saxena #बालदिवस हर बच्चे को चाहिए
#बालदिवस हर बच्चे को चाहिए
read moredharmendra kumar yadav
White मज़ाक था या सच जाने क्या सोचकर आया था मेरा अज़ीज़ मुझको गिफ्ट में आईना लाया था वो आसूं सिर्फ आसूं नहीं बाग़ी भी हो सकते थे पर क्या शख्स रहा था वो जो फिर भी निभाया था जिससे ज्यादातर नाराज़ ही रहता रहा ये दिल उसको ही अपने बुरे दिनों में अपने साथ पाया था वो मेरी जान से जिक्र की है कि वो मेरी होती जो मुझे उन दिनों बर्बाद ओ बेकार बताया था ©dharmendra kumar yadav ग़ज़ल
ग़ज़ल
read moreneelu
White कुछ बातें समझ के दयारे से भले ही परे हो पर म1नने में परहेज़ नहीं करना चाहिए ©neelu #Sad_Status #चाहिए
Sonuzwrites
White जीना हैं अकेले फिर भी लोगों के पीछे दुख के मेले हैं किसी के साथ होते हुए भी ना जाने क्यों हम अब भी अकेले हैं जलते हैं अकेले ही यादों के दरिया में भी बुझती नहीं वो आग तफ़्दिशे जलन भी झेले हैं किसी के साथ होते हुए भी ना जाने क्यों मगर और भी अकेले हैं नसीब का लिखा वो ही जाने तक़दीर का दिया हुआ दर्द_ए _नसीब हम ने भी झेले है अब इस के बाद न जाने नसीब में क्या है ना आओ साथ हमारे जिंदगी में हमारे बहुत झमेले हैं ना याद आते अब वो लम्हे ना याद आते हो तुम कभी इस कदर मेरे सफ़र में ओ मुसाफ़िर कि अब तन्हाई इस कदर मेरी यादों में घुल गई कि ना अब कोई मिलता ना अब कभी बिछड़ता शायद अब हम अपने आप से भी नहीं मिलते कि अब हम अपने ध्यान से उतरे हुए से आसुओं के रेले हैं के ना अब कभी कहना मुझसे कि साथ चलने को तुम्हारे हम अपना सब कुछ छोड़ चलते हैं अब ना मिलेंगे हम ना वो हमारी मोहब्बत मिलेंगे तो सिर्फ हम और हमारी तन्हाई जिसको दिया तुमने और हमने वो जख्म सदियों से झेले है फिर ये खेल ना खेलो हमारे साथ समझ जरा ज़ख्मी हु और टूटे हुए इस कदर की फ़िर ना जुड़ सकू दोबारा जो खेल लोगों ने सदियों से खेले हैं मत आजमा ए ज़ालिम कि आवाज़ तक नहीं आएगी मेरे दर्द कि हम अब अकेले बहुत अकेले हैं ©Sonuzwrites #good_night ग़ज़ल ✍️
#good_night ग़ज़ल ✍️
read moreShivraj Solanki
White बेबी है दसवी पास इनको दरोगा चाहिए बाप बेचें तरकारी दामाद सरकारी चाहिए लड़की काम में जीरो लड़का हीरो चाहिए बेबी जाती कल्ब बाबू मन्दिर जाने वाला चाहिए पति नही इनको दुम हिलाने वाला कुत्ता चाहिए लडको को क्या चाहिए ढाई किलो का मेकअप नही हुनर चाहिए फॉर्च्यूनर नही बस लड़की में लड़की चाहिए ©Shivraj Solanki दामाद सरकारी चाहिए
दामाद सरकारी चाहिए
read moreShiv Narayan Saxena
White सुविधा सबको चाहिए खाय मरैं या भुक्खड़ छीनैं खुद की आज़ादी औरों को दुख देकर करैं यात्रा बिना टिकट बैठें हैं रेल में डटकर आंख बचा यात्रियों से गटक लेयं पियक्कड़ ©Shiv Narayan Saxena #sad_quotes सुविधा सबको चाहिए.....
#sad_quotes सुविधा सबको चाहिए.....
read moreDeep Bawara
रमशा सामिन अंसारी के चूत का मसाला था आरिफ़ अल्वी के अम्मी को तो यूं ही मसला था हिजड़े की पैदाइश रही आरिफ़ अल्वी कटी जूती से फटी चप्पल किसने मसला था ©Deep Bawara #Nojoto #yqdidi #yqbaba #yourquote #yourquote_randibajar #कहानी #quotes #शायरी #ग़ज़ल
Comrade PREM
White नही चाहिए मुझे तुम्हारा झुठा साथ नही चाहिए तुम्हारा स्वार्थ पूर्ण साथ ,नही चाहिए तुम्हारा झूठा दिखावा नही चाहिए तेरा यू नाटक दिखाना हमें तो कभी जरूरत थी ही नही तुम्हारी वो तो हम ही अपनी ईश्वरीय हदय से तुम्हे अपना समझ अपने दिल में जगह दिया अब मन नही करता तुमसे मिलू तुम्हे देखूँ मन नही करता रहने दो अब ©prem yadav #love_shayari नही चाहिए रहने दो
#love_shayari नही चाहिए रहने दो
read moreJitendra Suryavanshi
White हर बात में हो सादगी नटखट सा एक मिजाज हो, माना में कृष्ण ना सही पर राधा मुझे तो चाहिए। बिन श्रृंगार के चारु लगे मन्दार सा एक तेज हो, सुरम्य, रम्य, रमणीय वो साध मुझको चाहिए। माना में कृष्ण ना सही पर राधा मुझे तो चाहिए। ©Jitendra Suryavanshi राधा मुझे तो चाहिए।
राधा मुझे तो चाहिए।
read more