Nojoto: Largest Storytelling Platform

New लिख दिया Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about लिख दिया from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, लिख दिया.

वैभव जैन

#एक दिया

read more
White *एक दिया जो भेद मिटाए,*
*क्या तेरा क्या मेरा है?*
*एक दिया जो याद दिलाये,*
*हर रात के बाद सवेरा है |*

©वैभव जैन #एक दिया

Bhanu Priya

#तू खुशबू कहे तो मैं गुलाब लिख दूं, तू पंखुड़ी कहे तो मैं डाल लिख दूं, तू सुंदर कहे मैं तेरा नाम लिख दूं, तू सुकून कहे तो मैं मुस्कान लिख दू

read more
तू खुशबू कहे तो मैं गुलाब लिख दूं,
तू पंखुड़ी कहे तो मैं डाल लिख दूं,
तू सुंदर कहे मैं तो तेरा नाम लिख दूं,
तू सुकून कहे तो मैं मुस्कान लिख दूं।

©Bhanu Priya #तू खुशबू कहे तो मैं गुलाब लिख दूं,
तू पंखुड़ी कहे तो मैं डाल लिख दूं,
तू सुंदर कहे मैं तेरा नाम लिख दूं,
तू सुकून कहे तो मैं मुस्कान लिख दू

Urmeela Raikwar (parihar)

बिखरने दिया जाए

read more

@Manorama morya

दिया🪔और बाती

read more

Bhanu Priya

दो पंक्तियां, फिर मैंने लिख दिया , कुछ ख्वाब अधूरें और कुछ पूरे हुए कुछ चल रहे कुछ कुछ वह रहे है .....

read more
दो पंक्तियां ,
फिर मैंने लिख दिया ।

©Bhanu Priya दो पंक्तियां, फिर मैंने लिख दिया ,
कुछ ख्वाब अधूरें और कुछ पूरे हुए 
कुछ चल रहे कुछ कुछ वह रहे है .....

Sonam kuril

#good_night #hmm हम्म.... कभी-कभी आसमान में तारों की तरफ देखकर ऐसा लगता है, जैसे हम अभी भी बच्चे है, हाँ...उम्र बढ़ रही है, पर.... मेरा दि

read more
White हम्म....
 कभी-कभी आसमान में तारों की तरफ देखकर ऐसा लगता है,
जैसे हम अभी भी बच्चे है,
हाँ...उम्र बढ़ रही है, 
पर.... मेरा दिल और दिमाग़ अब भी वही है |
जब भी तारों को देखती हुँ,
तो सबसे ज्यादा टिमटिमाने वाले तारे को देखकर,
उसमे कही गुम सी हो जाती हुँ,
मुझे नहीं पता....की..... उसे देखकर,
 मन को क्यों इतना सुकून मिलता है,
बचपन से ही मुझे आसमान,तारे और चाँद को देखना पसंद था 
उनको देखकर देर रात उनसे बातें करती,
मेरे पूरे दिन की सारी बातें कहकर उनसे शिकायतें करती,
मैं बचपन से ही बहुत चुप-चुप सी रहने वाली थी,
कम बातें करती, अपनी बातें अपने तक ही रखती थी,
एक बार मेरे पापा ने मुझसे कहा था,
जो मन में हो उसे कह दिया करो या लिख दिया करो,
वो बात कहीं मेरे ज़हन में बस गयी थी,
मैंने इस आसमान, इन टिमटिमातें तारों और चाँद को 
अपना सीक्रेट दोस्त बना लिया,
और फिर एक रोज मेरी प्यारी डायरी भी मेरी दोस्त बन गयी,
ना जाने कितने दिन हो गयी मुझे मेरे दोस्तों से मिले,
सोचती हुँ एक रोज फिर उनसे मिला जाये,
और फिर से कुछ यादें ताज़ा की जाये,
मेरी चाहतों और सुकून की तलाश में |

©Sonam kuril #good_night #hmm 
हम्म....
 कभी-कभी आसमान में तारों की तरफ देखकर ऐसा लगता है,
जैसे हम अभी भी बच्चे है,
हाँ...उम्र बढ़ रही है, 
पर.... मेरा दि

मिहिर

लिख देता हूं

read more
White जब कभी कुछ कह नहीं पाता 
उसे लिख देता हूं
जब बेचैनियां बातों से आंखों से बह नही जाता 
जो रह जाता है उसे लिख देता हूं 
भागती दुनिया में कभी लगता है पहाड़ या पेड़ हो गया हूं
अपनी जड़ता लिख देता हूं 
या फिर कभी लगता है नदी या हवा सा बह रहा हूं 
तो उस बहाव को लिख देता हू
जब अंदर और बाहर सिर्फ खामोशी हो
तो उस खामोशी के शून्य को लिख देता हूं
जब खोने पाने की बीच कही उलझा होता हूं 
तो उलझन को कही लिख देता हूं
खुद से खुद को समझता रहूं समझाता रहूं 
इसलिए सब कुछ लिख देता हूं ।।

©मिहिर लिख देता हूं

mehar

बस जाने दिया

read more
तुम रूठते तो मना लेती,गलती होती तो माफी मांग लेती।
मगर तुम तो छोड़ के जा रहे हो ,बोलो क्या ही कर लेती।
मोहब्बत में जबरदस्ती का राब्ता नहीं होता,
इसलिए जाने दिया,साथ रख कर भी क्या ही कर लेती।

©mehar बस जाने दिया

हिमांशु Kulshreshtha

इतना कुछ दिया....

read more
पीले पलाश के 
गंधहीन फूल से मेरे भाव 
जलते जंगल की सी तपन 
रातों का अकेलापन 
अनगिनत रतजगे
और न जाने कितनी करवटे
तुम से मिल कर... 
इतना कुछ पाया मैंने

©हिमांशु Kulshreshtha इतना कुछ दिया....

Parasram Arora

तुफान और दिया

read more
White उस जबरदस्त तुफान के आने से भी उसका दीया बुझने से बचा रहा  जिसे वो खुद्दार दींया बता रहा   था 

जबकि सच्चाई कुछ और ही थीं कि उस त्तूफान को आने का निमंत्रण देने वाला भी वो  खुद ही था

©Parasram Arora तुफान और दिया
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile