Find the Latest Status about sahara urdu kolkata from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, sahara urdu kolkata.
Niti Adhikari
डोर टूटने के बाद पतंग खुलकर उड़ी और कितनी देर तक उड़ी? वह तो बस हवा की मेहरबानी है. दयालुता अस्थायी है. फिर पतंग ने फिर कभी आसमान नहीं देखा। तथापि; यदि धागा न टूटा हो और वह किसी के अधीन हो तो? फिर शायद वह हर दिन उड़ेगा। किसी के वशीभूत होना भी जीवन की सार्थकता है । ©Niti Adhikari kite sahara
kite sahara
read moreShayan Danish
Vaibhav Harsh Saxena
White कोलकाता का पुराना नाम कलकत्ता था। 1 जनवरी, 2001 से कलकत्ता का नाम आधिकारिक तौर पर कोलकाता हुआ। कालीकाता नाम का उल्लेख मुग़ल बादशाह अकबर (शासन काल, 1556-1605) के राजस्व खाते में और बंगाली कवि बिप्रदास (1495) द्वारा रचित 'मनसामंगल' में भी मिलता है। ©Vaibhav Harsh Saxena # History of Kolkata
# History of Kolkata
read moreharsha mishra
White कब तक😪 आंगन की किलकारियां क्यों सिसकियों में बदलतीं हैं? मेरे ही चश्में के शीशे मेरे आंखों में चुभतीं हैं। कभी पैरों पर खड़ी मै आज फर्श पर पड़ी थी मैं। मेरे जिस्म के लहू बताते हैं दरिंदों से कितना लड़ी थी मैं। मेरे कंठ की पुकार से कितनों को हंसाया मैंने । तोड़ गई वही गर्दन हाय कितना चिल्लाया मैंने। बदन तो मैंने ढका ही था मर्यादित मेरी काया थी। बताओ ना मेरी गलती अभी क्यों मंडराई बुरा साया थी? अरे मां ने कहा पापा ने कहा शिक्षक ने भी तो कहा था सच बोलो,,सच के लिए बोलो सच बोली तो मार दी गई मैं झुकी नहीं तो लुट ली गई मैं। हैवानियत का जनाजा कब निकलोगे दोस्तों? मोमबत्तियां बहुत जला ली हैवानों को कब जलाओगे दोस्तों? निर्भया की नजरों में भय का ठिकाना गूंजता है। इस दरिंदगी से हमें कब बचाओगे दोस्तों? जिस्म मेरा मर गया आत्मा रो रही है अब तक। मिलने से रही मुक्ति दोषी आजाद हैं जबतक दोषी आजाद हैं जबतक हर्षा मिश्रा रायपुर ©harsha mishra #kolkata #न्याय
sakshi yadav
White बड़ा गरम था माहौल किसी लड़की की मौत से लोगो ने कपड़े पर सवाल कर मामला ठंडा कर दिया ©sakshi yadav #Kolkata #kolkatarapecase #justice #savegirls #kolkatarapscene #justiceforgirls
Rahul Rajbhar
आज हर गली मोहल्ले में बैठे कुछ दरिंदे इस तक में | मौका मिलते ही लूट ले इज्जत भारी बाजार में || ना डर है ना भय इनको बेख़ौफ़ घुमते दिख जाएंगे इस कलयुगी संसार में | बेखौफ दरिंदे घूम रहे हैं | हम और आप बने मुख दर्शक हैं || चलो अपनी बेटियों को मां काली का पाठ सिखाएं आए इज्जत पर आंच अगर तो धड़ से शीश काट कर लाए|| ©Rahul Rajbhar Justice for Kolkata Doctor
Justice for Kolkata Doctor
read morezindagi ko aawaz
White आजकल कोई घटना घटित होती है तो उसमें आगे क्या होने वाला है हम सबको मालूम होता है क्योंकि फ़िल्में और कहानी हम सब ने पढ़ी और देखी होती हैं । अमीर लोगों के राजनीतिक संबंध होते हैं जिसकी मदद के कारण कितना भी हल्ला हो जाए परंतु वो अपराधी को अंडरग्राउंड कर देते हैं और पैसों के दम पर या किसी को मजबूर करके एक बली का बकरा निकालते हैं जिसके ऊपर सारा इल्जाम डाल दिया जाए..... फिर सड़कों पर उतरना बंद करवाते हैं ताकि लोग भूल जाएं ।। Boom ! " सब शांत अगली घटना आने तक " 🥺💯 ©zindagi ko aawaz #sad_shayari #rape #Kolkata
Drjagriti
#कोलकाता #रेप केस🥹🥹 कल जाने कितनी निर्भया गई और न जाने कितनी आएंगी मेरे क्षत-विक्षत शव से क्या कोई निष्कर्ष निकल कर आया है? ना शोर करो ना आक्रोश करो, बस मुझको न्याय दिला दो तुम बार-बार लगने वाले इस कलंक को समाज से मिटा दो तुम.…....🙏🏼 ©Drjagriti #Kolkata #rape case