Find the Latest Status about जानेमन क्यों भुला दिया from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जानेमन क्यों भुला दिया.
वैभव जैन
White *एक दिया जो भेद मिटाए,* *क्या तेरा क्या मेरा है?* *एक दिया जो याद दिलाये,* *हर रात के बाद सवेरा है |* ©वैभव जैन #एक दिया
#एक दिया
read moreGanesh Din Pal
White इंसान समय से पहले बूढ़ा हो जाए तो समझ लेना उसे अपनों ने और अपनी जिंदगी ने बहुत दुख दिए हैं, जब वह किसी के लिए रात दिन खटता है और फिर सुनने को मिलता है कि तुमने मेरे लिए किया ही क्या ? बस यही बातें उसे दिन-ब-दिन दीमक की तरह खाने लगती हैं। ©Ganesh Din Pal #इंसान बूढ़ा क्यों होता है
#इंसान बूढ़ा क्यों होता है
read moreSuhana safar
White एक वक्त के बाद सामने वाले को सब फीका-सा क्यों लगने लगता है किसी का साथ किसी की मुस्कुराहट चांद की चांदनी का बहुत खूबसूरत लगना एक ही इंसान में सब कुछ मिल जाना वह पहली बार मिलना बहुत सारी बातें करना दिल खोल कर रख देना वह अंदर ही अंदर खुश होना दिल के सारे दर्द किसी अपने को बता देना यह कहना कि तुम्हारे सिवा मेरा कोई नहीं है तुम हो तो मेरी हर खुशी है एक वक्त के बाद सामने वाले को सब फीका-सा क्यों लगने लगता है...…. ©Suhana safar आखिर क्यों... #justthought
आखिर क्यों... #justthought
read mores गोल्डी
मोहब्बत ने आज हमको रुला दिया जिसपे मरते थे उसी ने भुला दिया उसकी याद में हम तो आंसू भी पीते थे एक दिन उसने आंसू में भी जहर मिला दिया l 💔🩶 ©s गोल्डी मोहब्बत ने आज हमको रुला दिया जिसपे मरते थे उसी ने भुला दिया उसकी याद में हम तो आंसू भी पीते थे एक दिन उसने आंसू में भी जहर मिला दिया l💔🩶
मोहब्बत ने आज हमको रुला दिया जिसपे मरते थे उसी ने भुला दिया उसकी याद में हम तो आंसू भी पीते थे एक दिन उसने आंसू में भी जहर मिला दिया l💔🩶
read moremehar
तुम रूठते तो मना लेती,गलती होती तो माफी मांग लेती। मगर तुम तो छोड़ के जा रहे हो ,बोलो क्या ही कर लेती। मोहब्बत में जबरदस्ती का राब्ता नहीं होता, इसलिए जाने दिया,साथ रख कर भी क्या ही कर लेती। ©mehar बस जाने दिया
बस जाने दिया
read moreहिमांशु Kulshreshtha
पीले पलाश के गंधहीन फूल से मेरे भाव जलते जंगल की सी तपन रातों का अकेलापन अनगिनत रतजगे और न जाने कितनी करवटे तुम से मिल कर... इतना कुछ पाया मैंने ©हिमांशु Kulshreshtha इतना कुछ दिया....
इतना कुछ दिया....
read moreParasram Arora
White उस जबरदस्त तुफान के आने से भी उसका दीया बुझने से बचा रहा जिसे वो खुद्दार दींया बता रहा था जबकि सच्चाई कुछ और ही थीं कि उस त्तूफान को आने का निमंत्रण देने वाला भी वो खुद ही था ©Parasram Arora तुफान और दिया
तुफान और दिया
read morePankaj Pahwa
White याद कर कर के मेरी हर एक बात वो भुला रहे थे, जाने वो कैसे मुझे यूं मिटा रहे थे, जलाने से पहले मेरा हर खत वो पढ़े जा रहे थे, जाने वो कैसे मुझे यूं मिटा रहे थे, तोड़ने से पहले मेरे तोहफों को वो सजा रहे थे, जाने वो कैसे मुझे यूं मिटा रहे थे, भूलने से पहले मेरा नाम वो रटे जा रहे थे, जाने वो कैसे मुझे यूं भुला रहे थे, मेरी हर चीज में तो वो अपनापन जता रहे थे, जाने वो कैसे मुझे यूं भुला रहे थे, ©Pankaj Pahwa #भुला रहे थे
#भुला रहे थे
read more