Find the Latest Status about alone alan walker from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, alone alan walker.
BINOदिनी
होठों से ज्यादा आंखों में छुपे रहते हैं, दिल की गहराइयों में देखो, यह जुबां पर न आते हैं। मशहूर हैं, मगरूर हैं, केबल शब्द नहीं यह एहसास-ए-लफ्ज़ हैं। तनहाइयों में फ़ारिग़ होते हैं ऐसे भरी महफ़िल में वे रूसवा न होते हैं।। ©BINOदिनी #alone
UNCLE彡RAVAN
दिल के मज़बूत लोग दिल के मज़बूत लोग अक्सर खामोश होते हैं, दिन में हँसते, मगर रातों में रोते हैं। जज़्बात छिपाते हैं, दर्द बयां नहीं करते, सबके लिए दीवार, खुद के लिए ढह जाते हैं। अश्कों को छुपा कर हंसते हैं ये चेहरे, रात के सन्नाटों में बिखर जाते हैं सारे पहरे। जो दिखते हैं सबसे मजबूत, वही अक्सर अपने टूटे ख़्वाब समेटते हैं। इनकी मजबूती को मत समझना बेअसर, ये रातों को अकेले, अपने जख्म खुद सीते हैं। दिन के उजालों में ये रौशनी बन जाते हैं, पर रात की तनहाइयों में, बस खुद को पाते हैं। ©UNCLE彡RAVAN #alone
UNCLE彡RAVAN
बड़ी मुद्दतों से जो ये ख़ामोश अल्फ़ाज़ क़ैद हैं दिल की तहों में चुपके से बसी आवाज़ क़ैद हैं ग़ौर से पढ़ना कभी इन तहरीरों की चुप्पी को ये नज़्में नहीं, किसी दर्द की साज़ क़ैद हैं यूँ ना समझो ख़ामोशियों में कुछ बयाँ नहीं होता हर लफ़्ज़ की चीख़ में सौ कहानियों का राज़ क़ैद हैं तू जब भी पढ़े इन्हें, धड़कनों से सुन लेना इन लफ़्ज़ों में अश्क, ख़्वाबों के मआल क़ैद हैं और जब कभी ये ख़ामोश अल्फ़ाज़ चीख़ उठें समझ लेना कि मोहब्बत के बेइन्तहा सवाल क़ैद हैं... ©UNCLE彡RAVAN #alone