Find the Latest Status about best story books from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos.
Kumar.Satyajit
White हर लम्हे में प्यार है, हर लम्हे में खुशी है। खो दो तो सिर्फ यादें हैं जी लो तो जिंदगी ।। ©Kumar.Satyajit #Thinking best motivational thoughts motivational story in hindi
wild flower
White We are all books waiting for a reader to discover and fall in love with us... ©wild flower #sunset_time #Love #Books #story #Reader #YourQuoteAndMine #yourquotebaba #yourqoute
Writer Ravi
उलझनो को सुलझा देती हैं किताबें भटके को मार्ग दिखाती हैं किताबें बदतर से बेहतर बनाती है किताबें तू किताबों को दोस्त बना तो सही मंजिल तक आसानी से पहुंचती हैं किताबें । ©Writer Ravi #Books
Hariom Junior
White एक बार एक आदमी रास्ते से गुजर रहा था और उसने देखा कि कुछ विशालकाय हाथियों को एक पतली सी रस्सी से बांधकर रखा गया था। वह यह देखकर हैरान हो गया कि इतने बड़े हाथी आसानी से उस रस्सी को तोड़कर भाग सकते थे, फिर भी वे वहां खड़े थे। उसने महावत से पूछा, "इतने बड़े हाथी इस पतली सी रस्सी से क्यों बंधे हैं? ये इसे तोड़कर भाग क्यों नहीं जाते?" महावत ने जवाब दिया, "जब ये हाथी छोटे थे, तब इन्हें इसी रस्सी से बांधा जाता था और उस वक्त वे इसे तोड़ नहीं पाते थे। धीरे-धीरे उन्हें यकीन हो गया कि वे इस रस्सी को कभी नहीं तोड़ सकते। इसलिए बड़े होने पर भी वे इसे तोड़ने की कोशिश नहीं करते।" वह आदमी यह सुनकर दंग रह गया। हाथी सिर्फ इसलिए बंधे हुए थे क्योंकि उन्होंने मान लिया था कि वे आज़ाद नहीं हो सकते। सीख: असफलता के डर या पुराने अनुभवों के कारण खुद को कभी सीमित मत करो। आप जितना सोचते हैं, उससे कहीं ज्यादा ताकतवर हैं। बस विश्वास बनाए रखें और प्रयास करते रहें। ©Hariom Junior best story,life changing story, motivational story, प्रेरणादायी kahani हिंदी
best story,life changing story, motivational story, प्रेरणादायी kahani हिंदी
read moreHariom Junior
White "सच्ची सफलता की पहचान" एक गांव में एक गरीब लड़का रहता था जिसका नाम रमेश था। उसका सपना था कि वह बड़ा आदमी बने और अपने परिवार को गरीबी से बाहर निकाले। वह मेहनती था, लेकिन अक्सर लोग उसका मजाक उड़ाते थे कि वह कभी सफल नहीं हो सकता। रमेश ने इन तानों की परवाह न करते हुए अपने मन में ठान लिया कि वह एक दिन सफल जरूर होगा। गांव के पास एक पहाड़ी थी, जहां एक साधु महात्मा रहते थे। लोग कहते थे कि वह बहुत ज्ञानी थे। रमेश ने सोचा कि वह साधु से सलाह लेगा कि जीवन में सफलता कैसे पाई जाती है। रमेश साधु के पास गया और पूछा, "महाराज, मैं जीवन में सफल होना चाहता हूं, लेकिन मुझे रास्ता नहीं दिखता। कृपया मुझे मार्गदर्शन दें।" साधु ने मुस्कुराते हुए कहा, "तुम्हें सफलता पानी है? तो पहले तुम इस पहाड़ी की चोटी पर चढ़कर आओ।" रमेश ने बिना कुछ सोचे-समझे पहाड़ी पर चढ़ना शुरू किया। रास्ता कठिन और ऊबड़-खाबड़ था, लेकिन रमेश ने हिम्मत नहीं हारी। जैसे-जैसे वह चढ़ता गया, थकान बढ़ती गई। कई बार गिरा, हाथ-पैर घायल हुए, लेकिन उसने हार नहीं मानी। अंत में, जब वह पहाड़ी की चोटी पर पहुंचा, तो उसे एक अद्भुत दृश्य दिखा – नीचे का पूरा गांव और चारों ओर फैली प्रकृति। वह चोटी से नीचे आया और साधु से कहा, "महाराज, मैंने चोटी पर पहुंचने की आपकी बात मान ली, अब मुझे सफलता का राज बताइए।" साधु ने कहा, "बेटा, तुम्हारी सफलता की यात्रा भी इसी पहाड़ी चढ़ाई की तरह होगी। रास्ते में कई कठिनाइयां आएंगी, लोग तुम्हारा मजाक उड़ाएंगे, कई बार तुम गिरोगे, लेकिन अगर तुम लगातार मेहनत करते रहोगे और हार नहीं मानोगे, तो एक दिन तुम चोटी पर जरूर पहुंचोगे। यही सफलता का असली मंत्र है।" रमेश को अपनी मंजिल का रास्ता मिल चुका था। उसने मन में ठान लिया कि वह कभी हार नहीं मानेगा और अपने लक्ष्य की ओर लगातार बढ़ता रहेगा। सीख: जीवन में सफलता पाने के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, लेकिन अगर आप धैर्य, समर्पण और मेहनत से आगे बढ़ते रहेंगे, तो एक दिन सफलता आपकी होगी। ©Hariom Junior life changing story, motivational story, kahani, best story, saphalta ki kahani मोटिवेशनल कोट्स फॉर स्टूडेंट्स
life changing story, motivational story, kahani, best story, saphalta ki kahani मोटिवेशनल कोट्स फॉर स्टूडेंट्स
read moreकृतांत अनन्त नीरज...
आकर्षण आपको सिर्फ आकर्षित कर सकता है नष्ट नही नष्ट तो आप तब होते है जब आप आकर्षण की ताकत को अपने "आत्म अनुशासन" की शक्ति से अधिक समझ लेते है... ©कृतांत अनन्त नीरज... #Books
Heer
किताबें बड़ी हसरत लिए बंद अलमारी के शीशों से झांकती किताबें, सोचती होगी पहले जिनसे रोज़ होती थी बातें, अब तो महीनों होती नही मुलाक़ातें। जो रातें गुजरती थी अक्सर साथ में, आज वो कटती है computer के साथ में, देख बड़ी बेचैन रहती हैं किताबें क्योंकि, उन्हें अब नींद में चलने की आदत हो गई है। जो किस्से कहानियां वो सुनाती थीं, battery जिनकी कभी न खत्म होती थी, वो झलक अब नजर कही आती नही, रिश्ते रह गए उजड़े उजड़े, घर हो गया अब खाली खाली। जुबां पर ज़ायका आता था जो एक अल्फाज़ निकलता था, अब उँगली click करने से बस एक झपकी गुज़रती है, बहुत कुछ तबाह हो गया और बचा है वो परदे पर खुलता चला जाता है। किताबों से जो काटी जाती थी राते सीने से लिपटे हुए गुजरते थी जो रातें, कभी गोदी में तो कभी घुटनों के बल बैठ पढ़ते थे, कभी अजीब सी सूरत बनाकर मुस्कुराया करते थे, सजदे में कभी छूते थे जबीं से, जाने कहा को गया वो सुकून Robot के इस जहान में। ©Heer #Books
daisykavi
எம் நூலகபணிக்கு நன்றி. எதிர்மறையான சில மனித மனங்களுக்கு மத்தியில் இல்லாமல், நேர்மறையான நூலக வாசனையில் பயணிப்பது ஒரு சிலாக்கியம்தான் ©daisykavi #Books