Find the Latest Status about कली कचनार की तोड़ी नहीं जाती from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कली कचनार की तोड़ी नहीं जाती.
Parasram Arora
White आख़री साँसे लेते हुए एकबझरते हुए व्योवृद्ध ने पुष्प ने अपने निकट खिलतीं हुई नवजात कली की तरफ देख कर कहा " आज मेरा रूप लावण्य और गंध सब खोने की कगार पर पहुंच चुका है अब आने वाला कल तुम्हारा होगा भोर की सुनहरी किरणपर भी अधिकार तुम्हारा होगा आने वाले नए कल का नया गीत भी तुम्हारे लिए होगा तुम्हारी महक से ये पूरा चमन महक उठेगा और तितलिया भृमर भी तुम्हे देख कर अनुग्रहित होंगे आज आँख बन्द करने से पहले मेरे ये सन्देश तुम्हारे लिए मेरा आशीष होगा ©Parasram Arora एक पुष्प का कली के लिए आशीष
एक पुष्प का कली के लिए आशीष
read moreAnjali Singhal
"कौन हो तुम मेरे, कोई तो नहीं; फिर साँसें चलती हैं क्यूँ नाम से तेरे, पता भी तो नहीं। तरसती हैं आँखें तुझे देखने को, तुझे कभी देखा भी नहीं;
read moreहिमांशु Kulshreshtha
खोना नहीं चाहता था तुम्हें इसलिए पाने की ज़िद नहीं की मैंने ©हिमांशु Kulshreshtha ज़िद नहीं की
ज़िद नहीं की
read moreHeer
White सारी उमर संघर्ष में बीत जाती है। मर्द की तरक्की के पीछे औरत होती है। मगर एक औरत के पीछे कोई नहीं होता। वो अपनी लड़ाई खुद अकेले ही लड़ती है। जिन्हे समझने वाले लोग बहुत कम है इस सारे जहान में।। ©Heer औरतों की जिंदगी अकेले ही संघर्षों से लड़ते हुए बीत जाती है।
औरतों की जिंदगी अकेले ही संघर्षों से लड़ते हुए बीत जाती है।
read moreVs Nagerkoti
White कुछ लोगों का आना जाना जिंदगी को किसी स्टेशन जैसा महसूस कराता है । लेकिन वो लोग ये नही जानते की उनके जैसे या उनसे भी काफी बेहतर लोग यहां हमेशा के लिए ठहरना भी चाहते है। ©Vs Nagerkoti #engineers_day तलाश किसी बेहतर की अधूरी रह जाती हैं 🤣😭
#engineers_day तलाश किसी बेहतर की अधूरी रह जाती हैं 🤣😭
read more