Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अभिराम दीक्षित Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अभिराम दीक्षित from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अभिराम दीक्षित.

Stories related to अभिराम दीक्षित

Devesh Dixit

#जीत_का_जज्बा_रखना_होगा #hindinojoto जीत का जज्बा रखना होगा जीत का जज्बा रखना होगा, पीछे नहीं अब हटना होगा। रह गये पीछे जो सपने अपने, उनको

read more
जीत का जज्बा रखना होगा

जीत का जज्बा रखना होगा,
पीछे नहीं अब हटना होगा।
रह गये पीछे जो सपने अपने,
उनको साकार करना होगा।

ख्यालों से बाहर निकलना होगा,
उड़ान को अपनी भरना होगा।
खुला आसमान है ये देखो यारों,
उस आसमान को छूना होगा।

लक्ष्य को भी अब तो पाना होगा,
जिद्द है इसे हासिल करना होगा।
रुकावटें आएँ चाहे जितनी भी,
उन सबको भी पार करना होगा।

धीरज को बनाये भी रखना होगा,
मंजिल की ओर नित बढ़ना होगा।
फ़सल कटती जैसे समय आने पर,
कर्म फल ही उसके अनुसार होगा।

हांँ जीत का जज्बा अब रखना होगा,
क़ायम भी तो उस पर रहना होगा।
छोड़ दिये हैं सारे गिले-शिक्वे पुराने,
उन यादों को अब बिसराना होगा।
...................................................
देवेश दीक्षित

©Devesh Dixit #जीत_का_जज्बा_रखना_होगा #hindinojoto

जीत का जज्बा रखना होगा

जीत का जज्बा रखना होगा,
पीछे नहीं अब हटना होगा।
रह गये पीछे जो सपने अपने,
उनको

Devesh Dixit

#जिन्दगी #nojotohindi #nojotohindipoetry जिन्दगी जिन्दगी तू एक पहेली है जिसको लिया तूने आगोश में उसी के साथ तू खेली है जिन्दगी तू एक पहेल

read more
जिन्दगी

जिन्दगी तू एक पहेली है
जिसको लिया तूने आगोश में
उसी के साथ तू खेली है
जिन्दगी तू एक पहेली है

किसी को कांटे तो किसी को गुलाब दिए हैं
तूने अपने दामन में कई राज़ दफन किए हैं
तुझे बनाना चाहता हर कोई सहेली है
जिंदगी तू एक पहेली है

अदभुत तेरे नज़ारे हैं
उन नज़ारों में तेरे बहाने हैं
ऐसे खेल तू खेली है
जिंदगी तू एक पहेली है

किसी को तेरी चाह है
तो किसी से तू कहीं रूठी है
जीवन में रात उसके घनेरी है
जिन्दगी तू एक पहेली है

तेरी भी एक सीमा है
तू भी समय से बंधी है
क्या कहूं ये क्या पहेली है
जिन्दगी तू एक पहेली है
..............................................
देवेश दीक्षित

©Devesh Dixit #जिन्दगी #nojotohindi #nojotohindipoetry 

जिन्दगी

जिन्दगी तू एक पहेली है
जिसको लिया तूने आगोश में
उसी के साथ तू खेली है
जिन्दगी तू एक पहेल

Devesh Dixit

#रहन_सहन #nojotohindi #nojotohindipoetry रहन सहन रहन सहन तुम ऐसा रखना कि ये दुनिया बजाए ताली स्वभाव में कभी अहम न रखना कि ये जीवन जाए खाल

read more
रहन सहन

रहन सहन तुम ऐसा रखना
कि ये दुनिया बजाए ताली
स्वभाव में कभी अहम न रखना
कि ये जीवन जाए खाली

सदाचार का ऐसा पालन करना
जैसे फूलों को रखे माली
ईश्वर से यही प्रार्थना करना
सम्मान का न हो भण्डार खाली

दुनिया की न परवाह करना
कि जिंदगी अनमोल तुम्हे है बितानी
अपना फैसला ऐसा करना
कि जिंदगी न पड़ जाए तुमको भारी

परिवार को अपने संभाले रखना
अहम से न हो जाए दीवार खड़ी
प्रेम से डोर में बांधे रखना
टूट न जाए कहीं रिश्तों की लड़ी

रहन सहन तुम ऐसा रखना
कि ये दुनिया बजाए ताली
स्वभाव में कभी अहम न रखना
कि ये जीवन जाए खाली
.........................................................
देवेश दीक्षित

©Devesh Dixit #रहन_सहन #nojotohindi #nojotohindipoetry 

रहन सहन

रहन सहन तुम ऐसा रखना
कि ये दुनिया बजाए ताली
स्वभाव में कभी अहम न रखना
कि ये जीवन जाए खाल

Devesh Dixit

#मंत्री_जी #nojotohindi #nojotohindipoetry मंत्री जी मंत्री जी ओ मंत्री जी मुंह उठा कर कहां चले धोती कुर्ता पहन के टोपी धूल उड़ा कर कहां च

read more
मंत्री जी
मंत्री जी ओ मंत्री जी
मुंह उठा कर कहां चले
धोती कुर्ता पहन के टोपी
धूल उड़ा कर कहां चले
अत्याचारों से लिपटी धरती
सब तुम्हारी करनी है
आतंकवाद की बढ़ती दरिंदगी
सब तुम्हारी निशानी है
पाप कर्म और मक्कारी का
दिया जलाया तुमने है
खून बहा के निर्दोषों का
धन कमाया तुमने है
मुद्दा बनाके जाति - पांति का
आपस में लड़वाया तुमने है
उसी से भड़कती है हिंसा
उसी से रोटी सेंकी है
और कौन से कुकर्म हैं बाकी
जो तुमने आगे करने हैं
धरती माता पर और लहू की
बारिश करनी तुमने है
मंत्री जी ओ मंत्री जी
मुंह उठा कर कहां चले
धोती कुर्ता पहन के टोपी
धूल झोंक कर कहां चले
…………………………….
देवेश दीक्षित

©Devesh Dixit #मंत्री_जी #nojotohindi #nojotohindipoetry 

मंत्री जी
मंत्री जी ओ मंत्री जी
मुंह उठा कर कहां चले
धोती कुर्ता पहन के टोपी
धूल उड़ा कर कहां च

Devesh Dixit

#teachers_day गुरु (दोहे) गुरु मिलता जब शिष्य को, मिलती खुशी अपार। देते विद्या दान हैं, भरे ज्ञान भंडार।। गुरु की महिमा है बड़ी, शिक्षा द

read more

Devesh Dixit

#काल_चक्र #दोहे #nojotohindi #nojotohindipoetry काल चक्र (दोहे) काल चक्र है घूमता, समझो इसका सार। देता सबको सीख है, जो माने वह पार।। रचा

read more

MAHENDRA SINGH PRAKHAR

मरहटा छन्द :- ओ रघुकुल नंदन , माथे चंदन , महिमा बड़ी अपार । सब तेरी लीला , अम्बर नीला , शीतल पवन बयार ।। सब सुनकर आये , ढ़ोल बजाये , करते सब म

read more
मरहटा छन्द :-
ओ रघुकुल नंदन , माथे चंदन , महिमा बड़ी अपार ।
सब तेरी लीला , अम्बर नीला , शीतल पवन बयार ।।
सब सुनकर आये , ढ़ोल बजाये , करते सब मनुहार।
अब अँखियाँ दे दो , दर्शन दे दो , जीवन सफल हमार ।।

अब जपते-जपते , रटते-रटते , राधा-राधा नाम ।
हैं पहुँचे द्वारे , आज तुम्हारे , देखो राधेश्याम ।।
अब बाहर आओ , दरस दिखाओ, दे दो कुछ परिणाम ।
कहती सब सखियां , प्यासी अँखियाँ , दर्शन दो अभिराम ।।

हैं पर सुनेहरे  , कहीं न ठहरें , तितली रानी राज ।
फूलों की बगिया , चूमें कलियाँ , दिन भर का है काज ।।
अपनी ही काया , लगती माया , करती हर पल नाज ।
सबको वह मोहित , करके रोहित , इठलाती है आज ।।

महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR मरहटा छन्द :-
ओ रघुकुल नंदन , माथे चंदन , महिमा बड़ी अपार ।
सब तेरी लीला , अम्बर नीला , शीतल पवन बयार ।।
सब सुनकर आये , ढ़ोल बजाये , करते सब म

Devesh Dixit

#mm Mumtaz puja udeshi Lamha sherni Royal Love Story 2 #समझौता #दोहे #nojotohindi #nojotohindipoetry #sandiprohila समझौता (दोहे)

read more

Devesh Dixit

#raksha_bandhan_2024 रक्षा बंधन का ये त्यौहार, अब फिर से है आ गया। राखी लेकर बहना बैठी, भाई भी उसका आ गया। खुशी के मारे झूम उठी वो,

read more

Devesh Dixit

#मोदीकेयर #दोहे #nojotohindi #nojotohindipoetry मोदीकेयर (दोहे) मोदीकेयर छा गया, बना यही आधार। जीवन भी सुखमय हुआ, कलयुग में अवतार।। हिय

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile