Nojoto: Largest Storytelling Platform

New युद्धक्षेत्र का समास तथा विग्रह है Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about युद्धक्षेत्र का समास तथा विग्रह है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, युद्धक्षेत्र का समास तथा विग्रह है.

usFAUJI

खेल शब्दों का है #शब्द

read more

Praveen Jain "पल्लव"

#love_shayari फुर्सत का हर पल,जबाब कल का चाहता है

read more
White पल्लव की डायरी
फुर्सत का हर पल
जबाब कल का चाहता है
सुख चैन आज का मिले
मगर भविष्य का सपना
सारी मौजे और मस्ती खा जाता है
वो तब है जब आती जाती साँसों से
इकरार नही  पल भर का  है
फिर भी ना जाने इंसान 
बेजान चीजो के लिये
दाँव पर अपनी जिंदगी लगा जाता है
                                          प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #love_shayari फुर्सत का हर पल,जबाब कल का चाहता है

Durga Gautam

घमंड किस बात का है बस कुछ सालों का ही तो फासला है यही सत्य है 🙏🏻

read more
घमंड किस बात का है
बस कुछ सालों का ही तो फासला है
यही सत्य है 🙏🏻

©Durga Gautam घमंड किस बात का है
बस कुछ सालों का ही तो फासला है
यही सत्य है 🙏🏻

Bachan Manikpuri

शरीर का दिया आँख है

read more

ਸੀਰਿਯਸ jatt

रंडियों का ज़माना है!

read more

muskan_dilse

मेरा पहला शो है, आप सभी का स्वागत है।

read more
मेरा पहला शो है, आप सभी का स्वागत है। Welcome..

©muskan_dilse मेरा पहला शो है, आप सभी का स्वागत है।

Shashi Bhushan Mishra

#मन है एक हवा का झोंका#

read more
मन है एक हवा का झोंका, 
उड़ने  से  किसने है  रोका,

आसमान है ख़ुद के भीतर, 
दुनिया तो  केवल है धोखा,

होती है जब प्रिय कल्पना,
बिना खर्च  रंग हो  चोखा,

हुई आज हैरत अपनो पर,
जबसे छुरी पीठ में भोंका,

करते फिरते सब मनमानी,
बोलो किसने किस्को टोका,

बढ़ी आज रफ़्तार सड़क पे, 
दुर्घटना में   ठोकम   ठोंका,

हुआ उजाला जब तो देखा, 
पाँव पड़ा है जख़्मी फोंका, 

शांति नहीं है मन में 'गुंजन',
फिर समझो  सारे हैं बोका,
--शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
        प्रयागराज उ॰प्र॰

©Shashi Bhushan Mishra #मन है एक हवा का झोंका#

Vic@tory

#बिखरता भी कमाल का है।

read more

DR. LAVKESH GANDHI

# दीप # # क्रांति का दीप है #

read more
दीप प्रज्वलन 

 यह दीप प्रज्वलन  है क्रांति का प्रतीक 
 संगठन से सत्ता तक जाने का प्रतीक

















 न बुझा है दीप ना बुझेगा दीप मंजिल पाने तक 
 चाहे कोई लाख कर ले सितम ना रुकेगा यह सफर

©DR. LAVKESH GANDHI # दीप #
# क्रांति का दीप है #

Shalini Pandey

सकून का नाम सुना है

read more
White मेरी हज़ार उलझनों के बीच, 
माँ का मुस्कुराना, सुकून दे जाता है ।।

©Shalini Pandey सकून का नाम सुना है
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile