Find the Latest Status about अब हवाएं ही करेंगी रोशनी का फ़ैसला from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अब हवाएं ही करेंगी रोशनी का फ़ैसला.
ùñkñôwñ bõy äjît
तेरी झूठी याद तेरे झूठे ख़्वाब तेरे झूठे सपनो को भूल जाना चाहता हूँ ।। अब मैं तू और तेरे इस अधूरे प्यार से दूर जाना चाहता हूँ अजित आशिकी वाला अब न करेंगी प्यार
अब न करेंगी प्यार
read moreके_मीनू_तोष
खुशी इस बात की नहीं कि पक्ष में फ़ैसला आया खुशी इसकी है कि जिसे वर्षों मुद्दा बनाए रखा आखिर उसे निपटाया ॥ ©के मीनू तोष (९ नवम्बर २०१९) फ़ैसला राम का
फ़ैसला राम का
read moreAnuj Ray
ज़िन्दगी फ़ैसला है" नाlकिसी ओर के, न किसी छोर के, हम दो पहिए हैं, रिश्तों की डोर के। छोटी सी नाव के, जाना उस पार है, जो होगा मर्ज़ी से, घुटने टेक के। वैसे तो जान मेरी, कदमों में है तेरे, पूजा भी करती हूं, हाथ तेरे जोड़ के। ज़िन्दगी का फ़ैसला है,जाना छोड़के, रोक लूंगी मैं यम को, कसमें तोड़ के। ©Anuj Ray # ज़िन्दगी का फ़ैसला है "
# ज़िन्दगी का फ़ैसला है "
read moreGaurav Singla
अब हवाएँ ही करेंगी रौशनी का फैसला, जिस दिए में जान होगी वो दिया रह जाएगा ! ©Gaurav Singla #janmashtami अब हवाएँ ही करेंगी रौशनी का फैसला,जिस दिए में जान होगी वो दिया रह जाएगा !
#janmashtami अब हवाएँ ही करेंगी रौशनी का फैसला,जिस दिए में जान होगी वो दिया रह जाएगा !
read moreआलोक कुमार
आखिरी फैसला मित्रों....बस यूँ ही चलते-चलते अपने देश में विभिन्न सरकारों द्वारा किसी सन्दर्भित विषय पर लिए गए फैसलों में से किन फैसलों को आप चिरस्थायी काल तक विद्यमान रहने एवं सभी भारतवासियों द्वारा स्वीकार्य फैसला मानते हैं और जिसे "आख़िरी फ़ैसला" की संज्ञा देने की बात मन में दौड़ाने की कल्पना कर सकें. शायद ऐसा कोई फैसला दूर-दूर तक अब तक नजर आया ही नहीं. तो फिर आख़िरी फ़ैसला का तो जिक्र करना बेवकूफ़ी और मूर्खतापूर्ण भरी ही परिपाटी होगी. तो फिर "आख़िरी फ़ैसला" का प्रारुप, आलेख एवं श्रोत का माध्यम किसे बनाना उचित होगा. जैसा कि अब तक संविधान रूपी मानव के दिशानिर्देशों एवं प्रावधानों के आधार पर "आख़िरी फ़ैसला" दिया जाता रहा है, जो कि एक-दूसरे के लिए वर्ग के आधार पर खुद में ही अलग-थलग हुआ है. अब सत्तर साल गुज़र चुके हैं, जो कि वर्तमानकालीन वातावरण के अनुसार मानवों के औसत उम्र 60 वर्ष से 10 वर्ष ज्यादा भी हैं. इसलिए अब नए वातावरण के अनुसार संविधान रूपी मानव की पदस्थापना करना अत्यावश्यक होना भी लाज़िमी हो गयी है. मेरा मानना है कि यह इक्कीसवी शताब्दी की पहली "आख़िरी फ़ैसला" बन जाएगी. सधन्यवाद............... "इक्कीसवी शताब्दी का बड़ा ही निहितार्थ एवं चरितार्थ पहला 'आख़िरी फ़ैसला'"
"इक्कीसवी शताब्दी का बड़ा ही निहितार्थ एवं चरितार्थ पहला 'आख़िरी फ़ैसला'"
read moreRamkishor Azad
आंखों से न्याय और बातों से उनकी फैसला होता है, मोहब्बत भी फांसी पर भरोसा करके उसे अपनाता है! दुनिया में भी प्यार का फैसला तो उनसे मिलता है, खुद पर भरोसा करो तो वो फैसला ही खुदा का है!! डीयर आर एस आज़ाद... ©Ramkishor Azad खुद से फैसला खुदा है R #अब हवाएँ ही करेंगी रौशनी का फ़ैसला #Khud #खुदा #न्याय #फांसी #भरोसा #शायरी #viral #Like #Reels Niaa_choubey Dil Ke
Mukesh Tyagi
अब क्या करेंगी ख़ुदा की ख़ुदाई जब लिखी थी किस्मत में जुदाई कल तक थी जो अपनी आज क्यूँ हो गयी वो पराई गम के अंधेरों में ढूंढता हूँ मैं आज उनकी परछाई अब क्या करेंगी ख़ुदा की ख़ुदाई जब लिखी थी किस्मत में जुदाई आज अकेला हूँ जिन्दगी में लिखी थी जिन्दगी में तन्हाई प्यार की किताब मेरी समझ ना आई अब क्या करेंगी ख़ुदा की ख़ुदाई जब लिखी थी किस्मत में जुदाई ©Mukesh Tyagi अब क्या करेंगी ख़ुदा की ख़ुदाई #Soul
अब क्या करेंगी ख़ुदा की ख़ुदाई #Soul
read more