Find the Latest Status about मैं तुम और from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मैं तुम और.
Kalpana Tomar
तुम शब्द हो, मैं अर्थ हूं, अन्यथा मैं व्यर्थ हूं। तुम जो सिद्ध कर चुके, मैं वो अकाट्य तर्क हूं। तुम सजग रहे सदा, ये देख मैं सतर्क हूं। तुम ठान लो, जो कर सको, मैं भी अभी समर्थ हूं। जो मुझे आदेश दो, उस हेतु ही तदर्थ हूं। अगर तुमने छल किया, तो मैं महा अनर्थ हूं। ©Kalpana Tomar मैं शब्द तुम अर्थ #nojohindi #nojolife #nojolove #nojoto_poetry
मैं शब्द तुम अर्थ #nojohindi #nojolife #nojolove #nojoto_poetry
read mores गोल्डी
मैं मोहब्बत के अलावा कुछ नहीं करता हूं और, क्यों हमेशा पूछते हो और क्या करते हो तुम । ©s गोल्डी मैं मोहब्बत के अलावा कुछ नहीं करता हूं और, क्यों हमेशा पूछते हो और क्या करते हो तुम ।
मैं मोहब्बत के अलावा कुछ नहीं करता हूं और, क्यों हमेशा पूछते हो और क्या करते हो तुम ।
read morepkiran@1111
White Mein aur wo.....❤️ मुझमें और उसमे बस इतना फर्क है कि मैं सब कह देती हु और वो कुछ नही कहता है, गुस्सा आने पर मैं चिल्ला देती हु और वो बस शांत हो जाता है... मैं किसी की नहीं सुनती और वो सबकी सुन लेता है मैं जिद्दी वो समझदार बड़ा.….. मैं मोहब्बत जाता देती हु और वो मेरी बोली बातो का मान रख लेता है और शायद इसलिए भी हम जुड़े है एक दूसरे से वो मेरे हर बात ध्यान से सुनता है और मै उसकी खामोशी पढ़ लेती हू....... ©kiran pal #मैं और वो❤️#love_shayari
#मैं और वो❤️love_shayari
read moreआनन्द कुमार
White दरवाजा बन्द ही कहां था? बस हमने खटखटाना छोड़ दिया। देख लोगों की बेरुखी, हमने भी अपना मुंह मोड़ लिया। लोग बुलाते थे हमे वें मन से, हमने उनकी महफिलों में जाना छोड़ दिया। रूबरू होते थे जो मतलब, हमने उनको बेमतलब बुलाना छोड़ दिया। दर्द थे कुछ अपने, हमने उनको बताना छोड़ दिया। ---------आनन्द ©आनन्द कुमार #आनन्द_गाजियाबादी #Anand_Ghaziabadi #दरवाजे #मैं #तुम हिंदी कविता
#आनन्द_गाजियाबादी #Anand_Ghaziabadi #दरवाजे #मैं #तुम हिंदी कविता
read moreRudradeep
White जहां कोई आपको समझने को तैयार नहीं हो तो सबको समझाने से अच्छा है गुमनाम रहना ©Rudradeep #हम #और #तुम
amar gupta
White मैं, वो और समाज... समाज - कितने मे बिका भाई , तेरी तो सरकारी नौकरी है ... मैं - बस उसकी एक मासूम भरी नजर , नजरिये और उसके कुछ विचारो मे.. समाज - पागल है क्या ! ऐसा भी क्या बोला उसने... " ना रंग देखा ,ना मेरा रूप , ना उमर का किया तकजा... इन्सान अच्छे हो बोल कर , अनमोल कर दिया उसने मुझको " ©amar gupta #मैं , वो और समाज...
#मैं , वो और समाज...
read moreComrade PREM
White मैं और मेरी अनिश्चितता हम और कोई नही जानता कब क्या होगा ? क्या खोया क्या पाया ये सब समय के गर्भ में छिपा होता है । हम हमेशा अपने विश्वास के बल पर निश्चिता पर बल देते है क्या बो जल्दबाजी नही है क्या वो बड़बोलापन नही अपने कर्मो के साथ ? हम हमेशा अनुभव हीन रास्तों के राहगीर होते है । ©prem yadav #sad_shayari मैं और मेरी अनिश्चिता
#sad_shayari मैं और मेरी अनिश्चिता
read moreindu mitra
वो नही समझ पायेंगे कभी भी मेरी मुस्कराहट के पीछे छुपे दर्द को हर रोज मेरी आंखों से छलके आंसुओं को भी क्योंकि वो बेकुसूर है मेरा दर्द मेरा है उनका तो नहीं ये आंसू भी मेरे अपने हैं उनके दिए तो नहीं अगर मेरी जिंदगी में मुश्किलें है तो वो क्यों सहते उन मुश्किलों को सच उन्हें तो हक है ना अपनी जिंदगी बेहतरीन बनाने का। ©indu mitra मैं और वो शायरी लव
मैं और वो शायरी लव
read more