Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मैं तुम और Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मैं तुम और from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मैं तुम और.

Stories related to मैं तुम और

Kalpana Tomar

मैं शब्द तुम अर्थ #nojohindi #nojolife #nojolove #nojoto_poetry

read more
तुम शब्द हो, मैं अर्थ हूं,
अन्यथा मैं व्यर्थ हूं।

तुम जो सिद्ध कर चुके,
मैं वो अकाट्य तर्क हूं।

तुम सजग रहे सदा,
ये देख मैं सतर्क हूं।

तुम ठान लो, जो कर सको,
मैं भी अभी समर्थ हूं।

जो मुझे आदेश दो,
उस हेतु ही तदर्थ हूं।

अगर तुमने छल किया,
तो मैं महा अनर्थ हूं।

©Kalpana Tomar मैं शब्द तुम अर्थ
#nojohindi
#nojolife 
#nojolove 
#nojoto_poetry

s गोल्डी

मैं मोहब्बत के अलावा कुछ नहीं करता हूं और, क्यों हमेशा पूछते हो और क्या करते हो तुम ।

read more
मैं मोहब्बत के अलावा कुछ नहीं करता हूं और,
क्यों  हमेशा  पूछते हो  और क्या करते हो तुम ।

©s गोल्डी मैं मोहब्बत के अलावा कुछ नहीं करता हूं और,
क्यों  हमेशा  पूछते हो  और क्या करते हो तुम ।

poet-Akash kumar

pkiran@1111

#मैं और वो❤️love_shayari

read more
White Mein aur wo.....❤️

मुझमें और उसमे बस इतना फर्क है
कि मैं सब कह देती हु और वो कुछ नही कहता है, 
गुस्सा आने पर मैं चिल्ला देती हु और वो बस शांत हो जाता है...
मैं किसी की नहीं सुनती और वो सबकी सुन लेता है
मैं जिद्दी वो समझदार बड़ा.…..
 मैं मोहब्बत जाता देती हु और वो मेरी बोली बातो का मान रख लेता है 
और शायद इसलिए भी हम जुड़े है एक दूसरे से 
वो मेरे हर बात ध्यान से सुनता है और मै उसकी खामोशी पढ़ लेती हू.......

©kiran pal #मैं और वो❤️#love_shayari

आनन्द कुमार

White दरवाजा बन्द ही कहां था?
बस हमने खटखटाना छोड़ दिया।

देख लोगों की बेरुखी,
हमने भी अपना मुंह मोड़ लिया।

लोग बुलाते थे हमे वें मन से,
हमने उनकी महफिलों में जाना छोड़ दिया।

रूबरू होते थे जो मतलब,
हमने उनको बेमतलब बुलाना छोड़ दिया।

दर्द थे कुछ अपने,
हमने उनको बताना छोड़ दिया।
                                   ---------आनन्द

©आनन्द कुमार #आनन्द_गाजियाबादी 
#Anand_Ghaziabadi 
#दरवाजे 
#मैं 
#तुम 
 हिंदी कविता

Rudradeep

amar gupta

#मैं , वो और समाज...

read more
White मैं, वो और समाज...

समाज - कितने मे बिका भाई , तेरी तो 
सरकारी नौकरी है ...
मैं - बस उसकी एक मासूम भरी नजर , नजरिये 
 और उसके कुछ विचारो मे..
समाज - पागल है क्या ! ऐसा भी क्या बोला उसने...
" ना रंग देखा ,ना मेरा रूप , 
ना उमर का किया तकजा... 
इन्सान अच्छे हो बोल कर  ,
अनमोल कर दिया उसने मुझको "

©amar gupta #मैं , वो और समाज...

Comrade PREM

#sad_shayari मैं और मेरी अनिश्चिता

read more

indu mitra

मैं और वो शायरी लव

read more
वो नही समझ पायेंगे कभी भी 
मेरी मुस्कराहट के पीछे छुपे दर्द को 
हर रोज मेरी आंखों से छलके आंसुओं को भी 
क्योंकि वो बेकुसूर है 
मेरा दर्द मेरा है उनका तो नहीं 
ये आंसू भी मेरे अपने हैं 
उनके दिए तो नहीं 
अगर मेरी जिंदगी में मुश्किलें है 
तो वो क्यों सहते उन मुश्किलों को
सच उन्हें तो हक है ना
अपनी जिंदगी बेहतरीन बनाने का।

©indu mitra मैं और वो शायरी लव

ਸੀਰਿਯਸ jatt

साली चूतिया Generation और चूतिया मैं बाप!

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile